Dhirubhai Ambani International School: जहाँ पढ़ते हैं बॉलीवुड स्टार के बच्चे

Dhirubhai Ambani International School: भारत में एक से बढ़कर एक हाई क्लास फैसलिटी वाले स्कूल और कॉलेज उपलब्ध हैं। मगर इन सब में सबसे ज्यादा सुर्खियों में धीरूभाई अंबानी स्कूल रहता है। जिसकी वजह स्कूल की फीस और स्कूल में मिलने वाली सुविधाएं हैं। धीरूभाई अंबानी स्कूल में बॉलीवुड, बिजनेसमैन और पॉलीटिकल लीडर्स के बच्चे पढ़ने जाते हैं। इस स्कूल की फीस काफी ज्यादा होने के कारण इसमें हाई क्लास फैसलिटी भी मिलती है। आईए इस स्कूल के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

Dhirubhai Ambani School 

 मुंबई में स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना साल 2003 में नीता अंबानी द्वारा की गई थी। जिसका नेतृत्व वर्तमान में ईशा अंबानी कर रहीं हैं। जानकारी के लिए बता दे यह स्कूल किंडर गार्डन से ग्रेड 12 तक और इसके साथ ही ICSE, IBDP और IGCSE सिलेबस की पेशकश करती है। यह स्कूल भारत की सबसे टॉप क्लास स्कूलों में से एक है। जो लगभग 130,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।

Dhirubhai Ambani international School क्यों खास है

धीरूभाई अंबानी के नाम पर शुरू किया गया यह स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रसिद्ध है। जिसमें बच्चों को 21वीं सदी में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जा रहा है। वर्तमान में स्कूल की अध्यक्ष (चेयरमैन) नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी है। स्कूल में टॉप क्लास टीचर्स द्वारा प्रत्येक बच्चे पर खास रूप से ध्यान दिया जाता है। और इसके साथ ही बच्चों को फिजिकल एक्टिविटी और अन्य कई प्रकार की एक्टिविटी में शामिल किया जाता है ताकि वह शारीरिक और मानसिक रूप से विकसित हो सके।

Facilities Of DAIS

Dhirubhai Ambani International School
Dhirubhai Ambani international School Students Photo

धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ कई प्रैक्टिकल स्किल्स की भी ट्रेनिंग दी जाती है। जिसमें साइंस लैब और कंप्यूटर से जुड़ी कक्षाएं भी शामिल है। जहां बच्चे अपनी रुचि अनुसार कई प्रकार की एक्टिविटी करते हैं। इसके साथ ही बच्चों को लाइब्रेरी और प्ले ग्राउंड की भी अतिरिक्त सुविधा मिलती है। जहां वह खेलते और मनोरंजन करते हैं।

आलीशान कैंपस: DAIS

130,000 वर्ग फीट में फैले इस स्कूल मे बच्चों को किसी भी प्रकार की कमी का एहसास नहीं होता। इसमें बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को फिट बनाए रखने के लिए कई खास सुविधा मिलती है। यहां आलीशान कैंपस, AC कक्षाएं और टेनिस कोर्ट जैसी कई बेहतरीन सुविधा मिलती है।

  • बढ़ा खेल मैदान
  • FREE इंटरनेट और कंप्यूटर
  • AC कक्षाएं
  • बढ़ा बगीचा
  • टेनिस कोर्ट

स्कूल में लगभग 60 से ज्यादा कक्षा रूम उपलब्ध है। प्रत्येक रूम में डिजिटल घड़ी, लेखन बोर्ड, लॉकर डिस्पले, मल्टीमीडिया असिस्टेंट, कस्टम मेड फर्नीचर, एयर कंडीशनिंग जैसी सभी आवश्यक चीज उपलब्ध है।

Dhirubhai Ambani international School Fees

जैसा कि यह भारत की सबसे हाई क्लास स्कूलों में से एक है। जिसमें LKG से सातवीं क्लास तक पढ़ने वाले बच्चों की सालाना फीस 170,000 रुपए से ₹200,000 के बीच रहती है। जबकि आठवीं से दसवीं तक पढ़ने वाले बच्चों की लगभग 6 लाख रुपए सालाना और 11वीं, 12वीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चों की फीस सालाना 10 लाख रुपए तक पहुंचती है। यह भारत की सबसे महंगी और हाई एंड टॉप क्लास स्कूलों में से एक है।

यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले हाई पावर कंप्यूटर, जीव विज्ञान, मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री और भौतिक विज्ञान से जुड़ी प्रयोगशालाएं और लाइब्रेरी में लगभग 40,000 से ज्यादा बुक्स की सुविधा मिलती है।

स्कूल की छत पर बने बगीचे बच्चों के मनोरंजन में भागीदार है। इसमें सामाजिक विज्ञान, प्रोग्रामिंग, कंप्यूटर स्टडी, कला और संगीत के लिए विशेष प्रयोगशालाएं देखने को मिलती है।

DAIS में पढ़ चुके हैं ये सेलिब्रिटी

धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ चुके विद्यार्थी न सिर्फ देश में बल्कि दुनिया भर में नाम रोशन कर चुके हैं। जिनमें आकाश अंबानी, श्लोका मेहता अंबानी, इशा धवन और भारत के सेलिब्रिटी के बच्चे जिनमें खुशी कपूर, सुहाना खान, सारा तेंदुलकर, न्यासा देवगन, अनन्य पांडे, इब्राहिम अली खान, अर्जुन तेंदुलकर जैसे कई स्टार किड्स का नाम शामिल है।

Dhirubhai Ambani international School Overview

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में साल 2023 में 1087 स्टूडेंट पढ़ते थे। जबकि टीचर्स की संख्या 187 थी यानी प्रती 6 स्टूडेंट पर एक टीचर था। इस स्कूल की यूनिफॉर्म को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। जो भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर है। स्कूल की कैंटीन संजीव कपूर ने तैयार की है। स्कूल की प्रेयर जावेद अख्तर और उसका म्यूजिक शंकर एहसान लॉय द्वारा तैयार किया गया है। तमाम चीजों के बाद यह स्कूल भारत के सबसे प्रसिद्ध स्कूलों में से एक बनता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment