Dhruva Sarja Martin Movie Review: कन्नड़ सिनेमा लगातार बॉलीवुड और हॉलीवुड को कड़ी टक्कर दे रहा है। पिछले 4 सालों में कन्नड़ सिनेमा ने बॉलीवुड की पूरी जनता का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। अब कन्नड़ सिनेमा से एक और प्रॉपर मास एक्शन फिल्म रिलीज होने वाली है। जिसका नाम मार्टिन (Martin) है। मार्टिन फिल्म को केजीएफ की तरह डार्क ब्लैक थीम में तैयार किया गया है। जिसमें जबर्दस्त एक्शन सीक्वेंस और केजीएफ की तरह अंधाधुंध गोलीबारी का रोमांचक मजा मिलने वाला है। फिल्म 11 अक्टूबर 2024 (आज) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिसको लेकर सोशल मीडिया में तगड़ी हाइप बनी हुई है। आईए इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Table of Contents
Martin Movie Story Overview
मार्टिन फिल्म लेफ्टिनेंट ब्रिगेडियर अर्जुन सक्सेना के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसकी भूमिका ध्रुव सरजा ने निभाई है। वह अपनी असली पहचान का पता लगाने के लिए मिशन शुरू करता है। जिसके सफर के दौरान उसका कलाबाजारियों और डीलरों से भी मुकाबला होता है। फिल्म में भारत और पाकिस्तान का एंगल भी दिखाया जायेगा। जो भारत पर बड़े आतंकी हमले की योजना को गढ़-बुन रहा है। फिल्म की कहानी काफी हटकर तैयार की गई है। जो दर्शकों को सस्पेंस के साथ फिल्म के आखिरी पलों तक बांधे रखेगी।
Acting Performance
मार्टिन में ध्रुव सरजा का धाकड़ किरदार देखने को मिलेगा। उनके शरीर पर काफी ज्यादा टैटू नजर आते हैं। जो उनके लुक को और ज्यादा आक्रामक बनाते हैं। उनका दमदार अभिनय देखकर लगता है, कि जैसे कोई शेर शिकार पर निकला हो। फिल्म के सभी कलाकारों की एक्टिंग एकदम लाजवाब है। ध्रुव सरजा की किलिंग स्माइल और अगले ही सीन में घातक हथियारों के साथ एंट्री हर किसी को पसंद आएगी।
Martin Movie Direction & Writing
फिल्म का डायरेक्शन A.P. अर्जुन द्वारा किया गया है। जो फिल्म के लेखक भी हैं। इनके अलावा अर्जुन सरजा ने लेखन कार्य में मदद करने के साथ-साथ स्टोरी टेलिंग में भी काफी योगदान किया है।
फिल्म के डायरेक्शन में जान फूंक दी गई है। जिसमें हेलीकॉप्टर, लग्जरी गाड़ियां और पहाड़ी बैकग्राउंड तो देखने को मिलते ही है। मगर साथ ही साथ एवरेस्ट और बर्फीले पहाड़ भी काफी शानदार अनुभव देते हैं। जिस तरीके से पाकिस्तान की पृष्ठभूमि को दिखाया गया है। वह काफी हद तक वास्तविक लगती है। जहां के वातावरण और वेशभूषा को बारीकी से तैयार किया गया है। फिल्म के ट्रेलर में सबसे ज्यादा दर्शकों का ध्यान फिल्म के एक्शन फाइट सीन खींचते हैं। जो ट्रेन और गाड़ियों से शुरू होते हुए फाइटिंग रिंग तक पहुंचते हैं। फिल्म में मुक्केबाजी से लेकर आर्मी टैंक तक सब कुछ लड़ाई में इस्तेमाल हुए हैं।
Martin Movie Cinematography & Sound
फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी जिसे कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता। वह है, फिल्म के सिनेमैटोग्राफी और साउंडट्रेक। मणि शर्मा ने रवि बसरूर के साथ मिलकर साउंडट्रैक और स्कोर का काम पूरा किया गया है। साथ ही सत्य हेगड़े द्वारा सिनेमैटोग्राफी और के. एम. प्रकाश द्वारा संपादन कार्य पूरा हुआ है।
फिल्म के एक्शन सीन और सिनेमैटोग्राफी के साथ बैकग्राउंड म्यूजिक का जबरदस्त तालमेल बिठाया गया है। हर कोई मारधाड़ में व्यस्त है। और इसके बैकग्राउंड में रोंगटे खड़े कर देने वाला म्यूजिक, जो दर्शकों को अलग ही एनर्जी देता है।
वहीं सिनेमैटोग्राफी की बात करें, तो फिल्म को काफी कम लाइटिंग में शूट किया गया है। जिससे फिल्म को डार्क और रहस्यमय डरावना माहौल मिलता है। हालांकि आउटडोर के दृश्यों में हाइ-लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही कैमरा एंगल और मूवमेंट का अच्छा उदाहरण देखने को मिला है।
सबसे अच्छा क्या और क्या सुधार कर सकते थे
फिल्म के एक्शन सीक्वेंस सीन दर्शकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं। जिन्हें देखने के लिए ही दर्शक सिनेमाहॉल पहुंचेंगे। इसके अलावा फिल्म की कहानी जिस तरीके से फिल्माई गई है। और आवश्यकता के मुताबिक ही किरदारों को जगह दी गई है। वह फिल्म को और ज्यादा बेहतर बनाती है।
हालांकि फिल्म में किसी भी नजरे से कोई खास कमी नजर नहीं आती है। मगर फिर भी फिल्म के वीएफएक्स और सीजीआई में थोड़ा और बेहतर काम किया जा सकता था।
अंतिम फैसला
अगर आपको मारधाड़ और तेजी से चलने वाली फिल्में देखना पसंद है, तो मार्टिन फिल्म आपके मनोरंजन का अच्छा विकल्प बनेगी। जहां फिल्मों में एक्शन सीक्वेंस और एडवेंचर तीनों में से एक ही मिलता है। वही मार्टिन फिल्म में तीनों ही चीजों का वादा करती है।