हाथों में गुलदस्ता लेकर पीएम से मिलने पहुंचे दिलजीत दोसांझ, सिंगर ने गाया गाना तो मोदी बने तबला-वादक

सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हालही में अपने दिल लुमिनाती कॉन्सर्ट से दुनिया भर में हलचल मचा दी। जिसके बाद दिलजीत ने पीएम मोदी से मुलाकात की है। दिलजीत हाथों में गुलदस्ता लिए पीएम मोदी से मिलने पहुंचे। दोनों ने काफी देर बातचीत की। सिंगर ने पीएम को गाना भी सुनाया। इस मुलाकात की तस्वीरें पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए सिंगर की तारीफ की है।

पीएम से मिले सिंगर दिलजीत दोसांझ

अपने लाइव कंसर्ट दिल लुमिनाटी टूर के बाद अब दिलजीत दोसांझ ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। 1 जनवरी को दोनों की यह यादगार मुलाकात हुई। जिसका एक वीडियो क्लिप भी मोदी जी ने साझा किया है।

जहां भी जाते हैं लोगों का दिल जीत लेते हैं

वीडियो में सबसे पहले सिंगर दिलजीत अपने हाथों में गुलदस्ता लिए पीएम मोदी से की ओर आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। मोदी जी भी उनका स्वागत करते हुए कहते है कि एक गांव का लड़का जब कठिनाइयों का सामना करते हुए दुनिया भर में अपना नाम रोशन करता है, तो बहुत अच्छा लगता है। आपके माता-पिता ने आपका नाम दिलजीत सही रखा है। आप जहां भी जाते हैं लोगों का दिल जीत लेते हैं।

दिलजीत ने पीएम मोदी को एक पंजाबी गाना भी सुनाया है। इस दौरान मोदी जी गाने की धुन में उतर गए और पास बड़ी मेज को तबले की तरह बजाकर गाने के सुर से ताल मिलाया।

मोदी जी ने तारीफ करते हुए पीठ थपथपाई

तस्वीरों में हम साफ देख सकते हैं कि मोदी जी सिंगर की पीठ थपथपाते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक्स अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है “दिलजीत दोसांझ के साथ एक यादगार मुलाकात हुई। वह वास्तव में बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। जिनसे संगीत, संस्कृति और बहुत सारे माध्यमों से जुड़ा हूं।”

दिलजीत ने हाल ही में अपने दिल लुमिनाती लाइव कंसर्ट से दुनिया भर से तगड़ी सुर्खियां बटोरी है। इन्होंने दुनिया भर के कई बड़े शहरों में जाकर यह लाइव कंसर्ट किया है। लोग उनके गाने सुन भावुक हो उठे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment