Emergency Film Box Office Collection: इमरजेंसी फिल्म हिट होगा या फ्लॉप

लगभग 2 सालों के लंबे इंतजार के बाद कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म 17 जनवरी को थियेटर्स में रिलीज की गई थी। जिसको लेकर काफी उम्मीदें थीं। मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा गई। फिल्म की कमाई उम्मीदों के एकदम विपरीत हुई है। हालांकि फिल्म ने कंगना रनौत के पिछले 5 सालों के रिकॉर्ड में सबसे शानदार ओपनिंग की है। आइये जानते हैं कंगना रनौत के इमरजेंसी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हुआ है।

Emergency Film Box Office Collection

इमरजेंसी फिल्म ने ओपनिंग डे पर एडवांस बुकिंग सहित 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। जो फिल्म को लेकर की जा रही उम्मीदों के मुकाबले काफी कम था। इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 18 जनवरी को 2.1 करोड़ का कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक कुल 4.6 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इमरजेंसी के साथ राशा थडानी और अमन देओल की आजाद फिल्म रिलीज की गई थी। जो पहले दिन 1.5 करोड़ और दूसरे दिन केवल 0.89 करोड़ की कमाई कर सकी। 

Emergency Movie Hit or Flop

इमरजेंसी फिल्म को दर्शकों की ओर से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। अब फिल्म पूरी तरह से माउथ आफ मार्केटिंग और वीकेंड पर टिकी है। फिल्म का कुल बजट 25 करोड़ बताया जा रहा है। इसके मुकाबले कमाई की रफ्तार देखें तो यह फिल्म फ्लॉप होने के कगार पर है।

पिछले कुछ सालों से कंगना रनौत की लगातार सभी फिल्में फ्लॉप होती जा रही है। साल 2015 से 2025 तक कंगना रनौत ने 10 बड़ी फिल्में रिलीज की है। जिसमें मणिकर्णिका को छोड़कर बाकी सभी 9 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। फ्लॉप के रास्ते चल रही इमरजेंसी फिल्म ने इन सभी 10 फिल्मों के मुकाबले ओपनिंग डे पर बेहतर कमाई की है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment