Emergency Movie Budget: कंगना रनौत की करोड़ों में बनी इमरजेंसी फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया?

करीब 2 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म रिलीज हो गई है। फिल्म में कंगना रनौत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। जो 1975 में देश में लगाई गई आपातकाल और  देश की स्थिति को पर्दे पर दिखाने का काम करती है। यह फिल्म काफी भारी भरकम बजट (Emergency Movie Budget) में तैयार की गई है। आइये  जानते हैं इमरजेंसी फिल्म का बजट कितना है? और फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया है?

कंगना रनौत इमरजेंसी फिल्म की कहानी क्या है

कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म की कहानी साल 1975 से 1977 तक लगाए गए आपातकाल को केंद्र में रखकर तैयार की गई है। 22 महीनों लंबे इस आपातकाल ने भारतीय लोकतंत्र की जड़े हिला कर रख दी थी। फिल्म में दिखाया गया है कैसे आपातकाल के चलते देश की हालात खराब हुई। लोगों की स्वतंत्रता सरकार के हाथों में थी और राजनीतिक ताकतों ने कैसे कानून का दुरुपयोग किया।

फिल्म कहानी के मुख्य प्लॉट इमरजेंसी दौर से बिना भटके बांग्लादेश के स्वतंत्रता आंदोलन और ऑपरेशन ब्लू स्टार से होकर इंदिरा गांधी की हत्या तक को एक धागे में फिरोने का काम करती है।

कंगना रनौत इमरजेंसी फिल्म रिव्यू

फिल्म का डायरेक्शन और लेखन कार्य भी कंगना रनौत ने ही किया है। जिसमें उन्होंने जान डाल दी। कंगना ने एक ऐसे संवेदनशील मुद्दे को हाथ लगाया है, जो शायद कोई दूसरा डायरेक्टर सोच भी नहीं सकता। फिल्म पूरी तरह से निष्पक्षता और निडरता के साथ फिल्माई गई है। जिसमें कंगना रनौत का आत्मविश्वास और साहस साफ झलकता है।

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी भी इसकी मजबूत कड़ी है। जो 70 के दशक में होने का अनुभव कराती है। हर सीन एकदम वास्तविक लगते हैं। साथ ही फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक और कहानी में शानदार तालमेल बिठाया गया है। जो दर्शकों के सस्पेंस को बढ़ाने का काम करते हैं। फिल्म के गाने कहानी के साथ पूरी तरह से न्याय करते हैं। जिसमें सिंहासन खाली करो और सरकार को सलाम है गाने दर्शकों की जुबान चढ़ चुके हैं।

कलाकारों का अभिनय कैसा है

कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी के किरदार को जिया है। उनका मेकअप भी हूबहू इंदिरा गांधी की तरह किया गया है। दूसरी ओर संजय गांधी की किरदार में विषाक नायक ने अच्छा सहयोग किया है। अनुपम खेर ने अपने किरदार के जरिए लोकतांत्रिक संघर्ष को पर्दे पर दिखाया है।

Emergency Movie Budget And Collection

कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन के आंकड़े देर रात तक आएंगे। हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग और थिएटर के बाहर लगी भीड़ को देखकर दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म पहले दिन लगभग 5 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रहेगी। ओपनिंग डे पर फिल्म के टिकट की कीमत मात्र ₹99 रखी गई है। वही फिल्म के बजट की बात करें, तो यह फिल्म लगभग 25 करोड़ के बजट में तैयार की गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment