Ethical Hacking and Cyber Security कोर्स करके पाएँ स्पेशल टास्क फोर्स में काम करने का मौका

Ethical Hacking and Cyber Security कोर्स करके पाएँ स्पेशल टास्क फोर्स में काम करने का मौका, आज के जमाने में बढ़ रहे साइबर क्राइम को देखते हुए एथिकल हैकिंग और साइबर सिक्योरिटी की फील्ड में कैरियर चुनना एक फायदेमंद कदम साबित होगा। समय के साथ कई बड़ी कंपनियों और इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट में एक एथिकल हैकर की काफी ज्यादा डिमांड बढ़ती जा रही है। यह एक हाई पैकेजिंग जॉब है, जिसमें सालाना 8 से 10 लाख रुपए तक की सैलरी मिलती है। आईए जानते हैं कि एथिकल हैकिंग और साइबर सिक्योरिटी क्या है ? और इसमें करियर चुनने के क्या-क्या लाभ हो सकते हैं।

CourseEthical Hacking And Cyber Security
अवधि 3 Years
इंटर्नशिप 1 Year
डिग्री UG
योग्यता 10-2 with computer 
फीस 45 से 70 हज़ार सालाना 
जॉब प्रकार सरकारी और गैर-सरकारी 
सैलरी 8-10 /yearly
आय के दूसरे विकल्प साइबर कंसल्टिंग, bug bounty, फ्री लान्सिंग 

Ethical Hacking And Cyber Security

एथिकल हैकिंग और साइबर सिक्योरिटी इंटरनेट की दुनिया का वह हिस्सा है, जहां किसी भी सिस्टम अथवा डिवाइस की कमजोरी को खोजकर उन्हें बेहतर सुरक्षा देना होता हैं। एक एथिकल हैकर की डिमांड हर कंपनी में होती है। जो कंपनी के डाटा को सुरक्षित रखने और उसके सर्वर को ज्यादा सुरक्षित बनाने की जिम्मेदारी के साथ काम करता है। इसकी जरूर न सिर्फ़ कंपनियों में बल्कि पुलिस डिपार्टमेंट और कई क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसीज को भी होती है। 

एथिकल हैकिंग क्यों सीखना चाहिए?

  • साइबर सिक्योरिटी में कैरियर चुनना भविष्य में नौकरी की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है। क्योंकि यह एक ऐसी फील्ड है, जिसमें किसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म द्वारा जॉब टेकओवर करना काफी मुश्किल है।
  • समय के साथ इसकी डिमांड भी बढ़ती नजर आ रही है। एक सर्वे के मुताबिक लगभग 72% कंपनियों के सर्वरों पर साइबर अटैक हुए हैं। इन कंपनियों में सबसे ज्यादा ऐसी कंपनियां है, जिनकी साइबर सुरक्षा के लिए कोई हैकर अथवा साइबर सुरक्षा प्रोफेशनल नहीं था। 
  • यह काम ऑनलाइन रहते हुए अथवा रिमोटजॉब भी किया जा सकता है। 
  • जॉब के साथ साथ और भी कई तरीके से कमाई की जा सकती है। जिसमें bug bounty, फ्रीलांसिंग, और साइबर क्राइम इन्वेस्टीगेशन सर्विस जैसी कई चीजे शामिल है। 
  • आंकड़ों के मुताबिक बैंकिंग और टेलीकॉम सर्विसेज जैसी कंपनियों में एक एथिकल लेकर की सैलरी औसत 11 लाख रुपए से शुरू होती है। जहां काम के साथ सीखने का क्रम भी जारी रहता है।

Ethical Hacker Kaise Bane ?

एथिकल हैकर बनने के लिए शॉर्ट टर्म अथवा लॉन्ग टर्म दोनों ही प्रकार के डिप्लोमा कोर्स किया जा सकते हैं। इस कोर्स के जरिए अंडर ग्रेजुएट की डिग्री भी प्राप्त की जा सकती है। जिसकी ड्यूरेशन 3 साल होती है। इसके बाद 1 साल की अनिवार्य इंटर्नशिप करके नौकरी शुरू की जा सकती है।

Ethical Hacking में करियर शुरू करने के लिए 10+2 कंप्यूटर साइंस के साथ पास होने चाहिए। इसके बाद अंडर ग्रेजुएट की डिग्री एथिकल हैकिंग कोर्स के साथ पूरी की जा सकती है। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए स्टूडेंट्स का कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी में अच्छी पकड़ होनी चाहिए। उन्हें कंप्यूटर के बेसिक फंडामेंटल और ऑपरेटिंग सिस्टम की गहराई से जानकारी हो तो बेहतर होगा।

Ethical Hacking and Cyber Security में नौकरी पाना है आसान

एथिकल हैकिंग कोर्स करने के बाद नौकरी के कई अवसर खुल जाते हैं। जिसमें सरकारी अथवा गैर सरकारी दोनों ही प्रकार की नौकरी ऑफर की जाती है। सरकार द्वारा समय-समय पर पुलिस डिपार्टमेंट, सीआईडी और साइबर सेल जैसे कई बड़े डिपार्टमेंट में वैकेंसी निकाली जाती है। इसके साथ ही ग्रेजुएशन कर चुके स्टूडेंट्स को पुलिस डिपार्टमेंट के साथ इंटर्नशिप करने का भी मौका दिया जाता है। जिसमें वह साइबर क्राइम से जुड़े मामलों को सॉल्व करने में डिपार्टमेंट की मदद करते हैं।

कंपनीयो द्वारा समय-समय पर bug bounty प्रोग्राम लॉन्च किया जाता है। जिसमें हैकर अपनी स्किल के दम पर कंपनी के सर्वर में खामी ढूंढ कर उन्हें रिपोर्ट करते हैं। जिसके बदले उन्हें अच्छा रिवॉर्ड दिया जाता हैं। इसके साथ ही वह नियमित रूप से किसी कंपनी में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के पद पर नौकरी भी कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment