27 जून को भारत में ब्रैड पिट की F1 Movie रिलीज हुई थी। जो अब अपनी कहानी से ज्यादा एक इमोजी के चलते सुर्खियों में है। फिल्म को भारत में रिलीज करने से पहले सेंसर बोर्ड ने एक सीन से मिडिल फिंगर इमोजी को हटाकर मुट्ठी वाले इमोजी में बदलाया था। इस छोटे से बदलाव ने इंटरनेट पर हंगामा खड़ा कर दिया है। लोग इसकी जमकर मजाक बना रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला और F1 फिल्म के कौन-से सीन में यह बदलाव किया गया है।
F1 Movie – मिडल फिंगर इमोजी को मुट्ठी वाले इमोजी में बदलवाया
ब्रैड पिट की नई फिल्म F1 को भारत में रिलीज़ किया गया. मगर इससे पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म में एक छोटा सा बदलाव कराया है. दरसअल फिल्म के एक सीन में ब्रैड पिट मोबाइल में एक टेक्स्ट मैसेज पढ़ रहे हैं, जिसमें अंग्रेज़ी में गाली का इशारा करने वाली मिडल फिंगर वाली इमोजी दिखाई गई है. मगर फिल्म के भारतीय वर्जन में इस इमोजी को बदलकर मुट्ठी वाला इमोजी किया गया है. हालाँकि यह एक मामूली सा बदलाव था. जिसपर शुरू में तो लोगों ने कोई खास ध्यान नहीं दिया। मगर जैसे ही यह सीन इंटरनेट पर सामने आया तो किसी ने इसपर हैरानी जताई तो किसी ने इसका मजाक बनाया।
लोगों का मजेदार रिएक्शन
फिल्म के इस छोटे से बदलाव ने लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित किया। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “वास्तव में मुट्ठी, मिडल फिंगर से भी ज्यादा खराब लगती है। उसका मतलब तो कुछ और ही हो जाता है।” एक अन्य यूज़र ने कहा कि, “ये सेंसरशिप का बस पीछे की ओर विकास है।” वही एक अन्य यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा, “हम 2014 से 1984 तक 10 साल में ही पहुंच गए हैं।”












