स्टंट मास्टर मोहनराज उर्फ राजू की स्टंट के दौरान मौत – कार हवा में उड़ी और हो गया बड़ा हादसा, देखें वीडियो!

By: महेश चौधरी

Last Update: July 14, 2025 1:21 PM

स्टंट मास्टर मोहनराज उर्फ राजू
Join
Follow Us

स्टंट मास्टर मोहनराज उर्फ राजू की स्टंट के दौरान मौत हो गई है। इस खबर से फिल्म बिरादरी में सन्नाटा छा गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्टंट आर्टिस्ट मोहन राज SUV कार से स्टंट कर रहे थे। इसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई। मोहनराज भारतीय फिल्म में स्टंट कर चुके हैं। वह इंडस्ट्री में जानलेवास स्टंट करने के लिए पहचाने जाते थे।

स्टंट मास्टर मोहनराज की मौत – कब और कैसे हुआ हादसा 

13 जुलाई को नागपट्टनम में डायरेक्टर पा. रंजीत और एक्टर आर्या की आगामी फिल्म “विटुत्वम” के स्टंट की शूटिंग के दौरान यह हादसा हुआ। पहले खबर आई थी कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ है। मगर हादसे का वीडियो सामने आने के बाद यह साफ हुआ की उनकी मौत एक दुर्घटना थी।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक ब्लैक SUV जिसे मोहनराज ड्राइव कर रहे थे, वह तेजी से आती है और रैंप से पिसल कर पलट जाती है। गाड़ी सीधे नीचे गिरती है और गाड़ी का आगे का हिस्सा जमीन से टकराता है। जिसमें मोहनराज जख्मी हो गए और वहीं उनकी मौत हो गई।

कई हिट एक्शन फिल्मों में कर चुके हैं काम

स्टंट मास्टर मोहनराज तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फेमस स्टंट आर्टिस्ट थे। जो खतरनाक से खतरनाक स्टंट करने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कॉलीवुड कि कई हिट एक्शन फिल्मों में स्टंट किए है। जिनमें किरीदाम, आराम थम्बुरान, भास्करन और कुट्टीचिरा पप्पन जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। उनकी मौत पर इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने शोक जताया है।

एक्टर विशाल ने ट्विट करते हुए लिखा कि “इस बात पर विश्वास करना बेहद मुश्किल है, कार टॉपलिंक सीक्वेंस शूट करते समय राजू की मौत हो गई।” विशाल आगे लिखते हैं कि “मैं राजू को लंबे समय से जानता हूं और उन्होंने मेरी कई फिल्मों में रिस्की स्टंट परफॉर्म किये है।” विशाल ने राजू के परिवार की मदद का भी वादा किया है।