Fateh Movie Box Office Collection: सोनू सूद निर्देशित फतेह फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष जारी है। फिल्म का ओपनिंग डे पर टिकट प्राइस मात्र ₹99 रखा गया था। बावजूद इसके फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर सकीं। तीसरे दिन और पहले वीकेंड पर भी फिल्म ने उम्मीदों के विपरीत कमाई की है। जिसका एक बड़ा कारण रामचरण की गेम चेंजर फिल्म से प्रतिस्पर्धा होना भी है। आइये जानते हैं फतेह फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई की है।
फतेह फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई की (Fateh Movie Box Office Collection)
फतेह फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं हुआ। फिल्म ने पहले दिन 2.4 करोड़ की कमाई करते हुए काफी कमजोर शुरुआत कि है। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 2.1 करोड़ की कमाई की। जबकि तीसरें दिन और पहले वीकेंड पर फिल्म ने पिछले दिन के मुकाबले हल्की सी तेजी दिखाते हुए 2.10 करोड़ का कलेक्शन किया है।
चौथे दिन फिल्म लगभग 60 से 65 लाख के कलेक्शन तक ही पहुंच पाई है। जिसके बाद 4 दिनों में फिल्म ने कुल 7.2 करोड़ का कलेक्शन किया है।
Game Changer Vs Fateh Movie Collection
फतेह फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई है। मगर डायरेक्शन के मोर्चे पर सोनू सूद चकमा खा गए। दूसरी ओर राम चरण ने 3 साल बाद पर्दे पर वापसी की है। जिनकी गेम चंद्र फिल्म से फतेह फिल्म का मुकाबला हुआ। जिसके चलते फतेह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई।
गेम चेंजर फिल्म ने पहले दिन 51 करोड़ की धमाकेदार कमाई के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी है। जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 21 करोड़, तीसरे दिन 15.9 करोड़ और चौथे दिन 4.9 करोड़ का कलेक्शन करते हुए अब तक 92 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
सोनू सूद ने फतेह फिल्म के जरिए डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है। जिसमें सोनू सूद, जैकलिन फर्नांडीस, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज जैसे दिग्गज कलाकार केंद्र भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज की गई थी। जो साइबर अपराध और डिजिटल दुनिया के मकड़जाल की कहानी के आधार पर तैयार की गई है।