Fateh Movie Review in Hindi: सोनू सूद बने वन मैन आर्मी तो जैकलिन बनी हैकिंग एक्सपर्ट, कितनी हुई पहले दिन कमाई

Fateh Movie Review in Hindi: सोनू सूद और जैकलिन फर्नांडीस स्टारर फिल्म फतेह 10 जनवरी को थियेटर्स में रिलीज कर दी गई है। यह फिल्म साइबर अपराध और डिजिटल दुनिया की काली सच्चाई को पर्दे पर दिखाने का प्रयास करती है। जिसके जरिए सोनू सूद ने डायरेक्शन की भी दुनिया में कदम रखा है। फिल्म को दर्शकों की ओर से मिलती-जुलती प्रतिक्रिया मिली है। आइये जानते हैं सोनू सूद की फतेह फिल्म कैसी है? और फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है?

सोनू सूद की फिल्म फतेह की कहानी

फतेह फिल्म की कहानी साइबर क्राइम की घटना के आधार पर तैयार की गई है। पंजाब के रहने वाले फतेह (सोनू सूद) एक डेरी फार्म चलाता है। जो कभी स्पेशल टास्क फोर्स का एक जांबाज अफसर था। फतेह के गांव की रहने वाली एक मासूम लड़की निम्रत के साथ एक साइबर अपराध की घटना होती है। निम्रत के लिए सोनू सूद जैकलिन फर्नांडीज की मदद लेता है। जो एक हैकर है।

मगर आगे चलकर सोनू सूद को यह समझ आ जाता है कि यह कोई आम साइबर अपराध नहीं है। बल्कि इसके पीछे एक बहुत बड़ा रैकेट चल रहा है। जिसके साथ फिल्म की कहानी आगे बढ़ती जाती है। फिल्म में सोनू सूद अपने एक्शन अवतार और जैकलीन फर्नांडिस एक हैकिंग एक्सपर्ट के तौर पर अतरंग कारनामों से दर्शकों का अच्छा मनोरंजन करते हैं।

फतेह फिल्म कैसी है (Fateh Movie Review in Hindi)

फतेह फिल्म के साथ सोनू सूद ने बतौर डायरेक्टर शुरुआत की है। उन्होंने फिल्म की कहानी का विषय भी काफी अच्छा चुना है। फिल्म दर्शकों को मोबाइल के खतरों से सावधान करने की कोशिश करती है। मगर फिल्म का डायरेक्शन काफी कमजोर हुआ है। फिल्म फर्स्ट हाफ तक अपनी कहानी और किरदारों को जमाने में नाकाम रही। हालांकि फिल्म का सेकंड हाफ ठीक-ठाक है।

फिल्म का स्क्रीन प्ले काफी कमजोर हुआ है। कहानी के मुताबिक डायरेक्टर स्क्रीन प्ले और भावनात्मक गहराई देने में असफल रहे। हालांकि एक्शन सीन काफी बेहतरीन ढंग से फिल्माये गए हैं। जो एनिमल और किल जैसी वायलेंस फिल्मों की याद दिलाते हैं। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक दर्शकों की टेंशन और सस्पेंस बरकरार रखता है।

कलाकारों का अभिनय कैसा है

एक हैकिंग एक्सपर्ट के तौर पर जैकलीन फर्नांडिस और वन मैन आर्मी के तौर पर सोनू सूद ने दर्शकों का दिल जीत लिया। दूसरी ओर विलेन के तौर पर नसीरुद्दीन शाह ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया है। हालांकि उनका स्क्रीन प्रेजेंस फिल्म को और मजबूती दे सकता था।

फतेह फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फतेह फिल्म के टिकट की कीमत ओपनिंग डे पर मात्र ₹99 रखी गई है। इसके बाद फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस से लगभग 2.45 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म का बजट 25 करोड़ बताया जा रहा है। जिसके मुताबिक फिल्म की कमाई नाम मात्र हो ही है। जो इस बात की ओर संकेत करती है कि यह एक फ्लॉप फिल्म साबित होगी। फतेह का रामचरण की गेम चेंजर फिल्म के साथ क्लेश हुआ है। जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment