Films with 500+ crore in india बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन

Films with 500+ crore in india: हर साल केवल बॉलीवुड से लगभग 800 से 1200 फिल्में रिलीज होती है। लेकिन इनमें से कई फिल्में तो सुपर डिजास्टर साबित होती है, तो कई फिल्में ब्लॉकबस्टर निकलती है। साल 2023 और 24 बॉलीवुड के लिए बहुत बेहतरीन रहा है। जिसमें एक से बढ़कर एक कई फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। बोले तो वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के मामले में छप्पर फाड़ कमाई की है। जिन्होंने कमाई के पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर नए रिकॉर्ड कायम किए हैं।

आज हम आपको 500 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों की जानकारी देंगे जिन्होंने न सिर्फ छप्पर फाड़ कमाई की है, बल्कि ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जो भविष्य में कभी शायद ही कोई दूसरी फिल्म तोड़ पाएगी।

Films with 500+ crore in india

500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में जवान, गदर 2, पठान, बाहुबली 2, और एनिमल जैसी कई दमदार फिल्में आती है। इन फ़िल्मों ने रिलीज होने के कुछ ही दिनों के अंदर कमाई का यह शानदार आंकड़ा पार किया है। इंडियन सिनेमा में सबसे ज्यादा Collection करने वाली फिल्मों में बाहुबली 2 और दंगल फिल्म का नाम सबसे ऊपर आता है आईए इन फिल्मों के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Jawan Movie 

शाहरुख खान के लीड रोल में 7 सितंबर 2023 को जवान फिल्म को Box Office पर रिलीज किया गया था। जिसका कुल बजट 370 करोड रुपए बताया जा रहा है। फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस में छप्पर फाड़ कमाई कर गई। रिलीज होने के मात्र 18 दिनों में ही फिल्म ने लगभग 505 करोड रुपए का कलेक्शन किया जबकि फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1160 करोड़ रुपए कमाए । जिनमें से हिंदी सिनेमा से फिल्म ने 582 करोड़ कमाए थे। यह एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म थी जिसका डायरेक्शन अटल कुमार ने किया था। 

Gadar Part 2 

सनी देओल की सुपरहिट फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा के शिक्वल गदर पार्ट 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। फिल्म को 11 अगस्त 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया गया। जिसने लगभग 691 करोड रुपए रिलीज होने के बाद मात्र 24 दिनों के अंदर ही काम लिए। फिल्म का बजट 60 करोड रुपए था। 

फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान वॉर के आधार पर तैयार की गई थी। सनी देओल शुरुआत से ही देशभक्ति भावनाओं से जुड़ी फिल्मों में बेहतरीन करते आए हैं। फिल्म हिंदुस्तानियों के सेंटीमेंट को छू गई। जिसने फिल्म की कमाई को और खींचा। 

Pathan Movie Box Office Collection

शाहरुख खान ने लगभग 4 साल के लंबे ब्रेक के बाद पठान फिल्म से कमबैक किया। जिसमें जॉन अब्राहम और शाहरुख खान ने अपॉनेट लीड रोल किया था। फीमेल स्टार कास्ट की बात करें तो शाहरुख खान की जोड़ीदार दीपिका पादुकोण रही। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड हिला दिए ओवरऑल रिलीज होने के बाद 28 दिनों में ही फिल्म ने 1055 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर नया रिकॉर्ड बनाया। जिसमें से 524 करोड़ हिंदी सिनेमा से कमाए थे। 

फिल्म की शानदार ओपनिंग हुई थी। जिसे 25 जनवरी 2023 को रिलीज किया गया था। हालांकि फिल्म का जमकर विरोध भी किया गया मगर शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग के आगे सब कुछ बेअसर होता नजर आया। और फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई। 

Baahubali 2 Movie

इंडियन सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में बाहुबली 2 का नाम हमेशा ही आगे रहा है। जिसका रिकॉर्ड हाल फिलहाल कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई। साउथ सुपरस्टार प्रभास के लीड रोल में बनी यह फिल्म मात्र 34 दिनों में ही 1,788 करोड़ का शानदार कलेक्शन करके एक मजबूत रिकॉर्ड बनाया। फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही। जिसे हिंदी सिनेमा से लगभग 510 करोड़ की कमाई मिली। 

फिल्म 28 अप्रैल 2017 को रिलीज की गई थी। जिसका कुल बजट लगभग ढाई सौ करोड़ रुपये था। फिल्म ने अपने बजट से लगभग 5 गुना ज्यादा कमाई की है।

Animal Movie 

रणबीर कपूर के लीड रोल में 1 दिसंबर 2023 को भारत की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर मूवी सिनेमाघर में आई। जिसका कुल बजट लगभग 100 करोड रुपए था। फिल्म ने रिलीज होते ही Box Office पर शानदार Collection के आंकड़े पार किए। एनिमल ने लगभग 40 दिनों में 500 करोड़ और वर्ल्ड वाइड 915 करोड़ की कमाई की। जिसमें से 502 करोड़ हिंदी सिनेमा से कमाई हुई है।

एनिमल भारत की अब तक की सबसे ज्यादा खून खराबे वाली फिल्म बनी। जिसका क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। 

DANGAL Movie

आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्ट कहा जाता है। जिनकी फिल्म दंगल गीता और बबीता फोगाट की बायोग्राफी के आधार पर तैयार की गई थी। फिल्म का बजट मात्र 70 करोड़ था। जिसने वर्ल्डवाइड तकरीबन 2,024 करोड़ की कमाई की और इंडियन सिनेमा की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। 

दंगल फिल्म को साल 2024 में रिलीज किया गया था। फिल्म में हरियाणा की गीता और बबीता फोगाट बहनों की कहानी को दिखाया गया था। जो की पहलवानी (कुस्ती) किया करती थी।

निष्कर्ष: इस लेख में Films with 500+ crore in india की जानकारी को कवर किया गया है। जिसमें Box Office पर लगभग 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में बताया है। इस लेख को Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार लिखा गया है। जिसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाने की स्थिति में आप हमारी टीम को सूचित कर सकते हैं। हम जल्द से जल्द उसमें संशोधन करने की जिम्मेदारी लेते हैं।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment