Game Changer Movie Advance Booking Review: गेम चेंजर फिल्म ने एडवांस बुकिंग में की छप्पर फाड़ कमाई

Game Changer Movie Advance Booking Review: साउथ सुपरस्टार राम चरण की गेम चेंजर फिल्म को रिलीज होने में अब 1 दिन का ही समय बचा है। फिल्म का प्रमोशन जोरों-शोरों से किया जा रहा है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में शानदार आंकड़े छूये हैं। बावजूद इसके यह फिल्म राम चरण की पुरानी फिल्मों की भी बराबरी नहीं कर पा रही है। ऐसे में कहीं ना कहीं फिल्म मेकर्स को डर है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमजोर न पड़े जाए। आइये जानते हैं राम चरण की गेम चेंजर फिल्म की एडवांस बुकिंग कितनी हुई है और साथ ही जानेंगे पहले दिन फिल्म का कलेक्शन कितना हो सकता है।

Game Changer Movie Review

रामचरण और बॉलीवुड अदाकारी कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका में गेम चेंजर फिल्म तैयार की गई है। जिसका डायरेक्शन शंकर शनगुमन द्वारा किया गया है। यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी। जिसके जरिए डायरेक्टर शंकर तेलुगू सिनेमा में डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म को लेकर उम्मीदों के पुल बांधे गए हैं। मगर फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों के आगे यह उम्मीदें फिक्की पड़ने लगी है। 

Game Changer Movie Advance Booking 

9 जनवरी को दोपहर 2:00 तक गेम चेंजर फिल्म के कुल 325,128 टिकट्स बिकें हैं। केवल 24 घंटे में ही टिकट्स की बिक्री में 8000% का उछाल आया है। इस बड़ी तेजी को देखते हुए कहा जा सकता है कि 9 जनवरी रात्रि तक फिल्म के कुल 5 लाख टिकट्स बिक चुके होंगे। जिसके मुताबिक फिल्म का कुल एडवांस बुकिंग कलेक्शन 17 करोड़ पहुंचेगा। जिसमें ब्लॉक टिकट्स भी शामिल हैं।

फिल्म के हिंदी वर्जन को काफी ठंडा रिस्पांस मिला है। फिल्म  हिंदी वर्जन से अब तक केवल 77 लाख रुपए की ही एडवांस बुकिंग कर पाई है। जबकि पुष्पा 2, RRR और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों ने हिंदी वर्जन के दम पर ही छप्पर फाड़ कमाई करके बड़ी सफलता हासिल की थी। ऐसे में गेम चेंजर फिल्म के लिए यह एक बड़ी समस्या बन रही है। फिल्म पूरी तरह से तेलुगू वर्जन पर ही निर्भर है। तेलुगू वर्जन से अब तक लगभग 8 करोड़ का कलेक्शन हो चुका है। जबकि फिल्म की अब तक कुल एडवांस बुकिंग 9.5 करोड़ की हो चुकी है। 

पहले दिन कितना कमाएगी राम चरण की गेम चेंजर

गेम चेंजर फिल्म की पहले दिन की कमाई का अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म पहले दिन 20 से 25 करोड़ के बीच कमाई करेगी। जबकि फिल्म का कुल बजट ही 500 करोड़ है। इस हिसाब से फिल्म काफी कमजोर शुरुआत के साथ थियेटर्स में दस्तक देगी। दूसरी ओर रामचरण की आचार्य फिल्म ने पहले ही दिन लगभग 37 करोड़ का कलेक्शन किया था।

इन फिल्मों से होगा मुकाबला

राम चरण की गेम फिल्म को तेलुगू वर्जन में टक्कर देने के लिए 12 जनवरी को डाकू महाराज फिल्म रिलीज होने वाली है। जिसमें नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल नजर आएंगे। जबकि हिंदी वर्जन में फतेह और पुष्पा 2 से मुकाबला होगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रामचरण की गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का मुकाबला कर पाएगी या औंधे मुँह गिरेगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment