Game Changer Movie Review: राम चरण की गेम चेंजर का नहीं चला खेल, पैसा बर्बाद या तोड़ेगी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड?

By: महेश चौधरी

On: Friday, January 10, 2025 8:27 AM

Game Changer Movie Review
Google News
Follow Us

Game Changer Movie Review: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर गेम चेंजर फिल्म आज 10 जनवरी को थियेटर्स में रिलीज कर दी गई है। फिल्म के रिव्यू भी सामने आ चुके हैं। दर्शकों को यह एक मांस-मसाला फिल्म लगी है। फिल्म ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए शुरुआत की है। मगर इसके साथ ही सरकार ने भी फिल्म को एक तगड़ा झटका दे डाला है। अगर आप भी गेम चेंजर देखने की योजना बना रहे हैं तो पहले आपको इसके रिव्यू पढ़ लेने चाहिए। आइये गेम चेंजर मूवी रिव्यू (Game Changer Movie Review) जानते हैं।

राम चरण की गेम चेंजर फिल्म की कहानी

गेम चेंजर फिल्म में रामचरण ने एक आईएएस ऑफिसर राम नंदन की भूमिका निभाई है। जबकि विपक्ष में एस जे सूर्या (बोब्बिली मोपिदेवी) खलनायक के किरदार में कड़ी टक्कर देते नजर आए हैं। जो एक भ्रष्टाचारी राजनेता है। फिल्म की कहानी में एक और बड़ा ट्विस्ट है. इसमें राम चरण दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। राम नंदन बोब्बिली मोपिदेवी के भ्रष्टाचार सम्राज्य को ख़त्म करना चाहता है. और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाना चाहता है। इसी के इर्द-गिर्द यह पूरी फिल्म गढ़ी-बुनी गई है।

हाल ही में पुष्पा 2 फिल्म के दौरान हुई दुर्घटना को देखते हुए सरकार ने गेम चेंजर फिल्म के रात 1:00 बजे के बाद के सभी शो रद्द करवा दिए हैं। सरकार के इस फैसले से फिल्म मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है और फिल्म की कमाई काफी हद तक प्रभावित होगी।

गेम चेंजर फिल्म का रिव्यू (Game Changer Movie Review)

फिल्म का डायरेक्शन काफी बेहतरीन ढंग से किया गया है। जिसमें डायरेक्टर एस. शंकर की बारीक से बारीक कारीगरी (विशेष रूप से गानों की सेट) देखने को मिली है। फिल्म में लगभग आधे घंटे तक फ्लैशबैक चलता रहता है। जिसे दर्शकों ने फिल्म का सबसे पावरफुल पार्ट बताया है। फिल्म बिना समय लिए सीधे अपनी कहानी की डोर पकड़ती है और तेजी से आगे बढ़ती है। फिल्म शुरू होने के कुछ ही मिनटों में दर्शकों का एक बड़े ट्वीट से सामना होता है और दर्शक एक गहरी और रोमांचक कहानी में डूबे रहते हैं।

गाने बने कमजोर कड़ी

फिल्म में 5 गाने हैं। जिन पर लगभग 75 करोड़ का खर्च किया गया था। जो पूरी तरह से बर्बाद बताया जा रहा है। बेशक गाने काफी बेहतरीन हैं। मगर गाने फिल्म में जबरन ठूंसे हुए भी महसूस होते हैं। असल में इतने गानों की फिल्म में आवश्यकता नहीं थी। गाने फिल्म की कहानी, स्थिति और वातावरण से जरा भी मेल नहीं खाते।

कलाकारों का प्रदर्शन कैसा रहा

रामचरण और कियारा आडवाणी की जोड़ी ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है। खासकर रामचरण की दोहरी भूमिका ने दर्शकों का दिल जीत लिया। दूसरी ओर एस जे सूर्या भी अपने दमदार विलन किरदार से दर्शकों के दिलों में छा गए। बाकी अन्य सहायक कलाकारों ने भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है।

गेम चेंजर फिल्म देखे या नहीं

अगर आप रामचरण के कट्टर फैन है तो आपको हर हाल में यह फिल्म देखनी चाहिए। जिसमें पॉलिटिकल ड्रामा से लेकर एक्शन, थ्रिल और रोमांस तक सब कुछ देखने को मिलेगा।

Leave a Comment