स्टार प्लस के सबसे पॉपुलर सीरियल “गुम है किसी के प्यार में” (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में लीप आने संभावना है। इसके बाद शो के कई स्टार बाहर होने वाले हैं। उनकी जगह नए किरदारों की एंट्री होगी। सोशल मीडिया पर खबरें है कि अंकिता खरे जो सीरियल में सवी की बहन हरिणी का किरदार निभाती है। उन्हें सीरियल से बाहर किया जा चुका है। अंकिता खरे ने भी इस खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आइये विस्तार से जानते हैं। क्या सच में अंकित खरे गुम है किसी के प्यार में सीरियल से बाहर हो चुकी है?
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin ने बड़ा बदलाव
हाल ही में टीवी जगत के सबसे पॉपुलर सीरियल अनुपमा से अलीशा प्रवीण को रातों-रात बाहर कर दिया गया था। जिससे उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा। अब खबरें है कि “गुम है किसी के प्यार में” टीवी सीरियल में भी लीप आने वाला है। जिसके बाद सीरियल के कई मुख्य चेहरों की नए कलाकारों से बदली की जाएगी।
जिनको नहीं पता टीवी सीरियल में लीप क्या होता है? बता दे लीप किसी भी कहानी में एक बड़ा बदलाव होता है। जो आमतौर पर कुछ वर्षों का होता हैं। इसके बाद किरदारों की उम्र, परिस्थितियों और रिश्तो में बड़े बदलाव किये जाते हैं। लीप के जरिए शो में नई कहानी, नया मोड़ और कभी-कभी नए किरदार भी जोड़े जाते हैं। ताकि शो और ज्यादा रुचिकार बनाया जा सके।
लीप के बाद अंकिता खरे कर सकती है अलविदा
अंकिता खरे “गुम है किसी के प्यार में” सीरियल में मुख्य भूमिका निभाती है। जो 2023 के लीप के बाद से ही इस शो का नजर आ रही है। अब अफवाह है कि अंकिता आगामी लीप के बाद शो का हिस्सा नहीं होगी। मगर एक्ट्रेस ने मीडिया में सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि “मैं अभी किसी भी चीज को लेकर जानकारी नहीं दे सकती। बस कहना चाहूंगी कि शो में मेरे होने या ना होने की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा.”
इसके अलावा भाविक शर्मा ने भी मीडिया से वार्तालाप करते हुए कहा है की लीप के बारे में मैंने भी सुना है। मगर प्रोडक्शन हाउस की ओर से हमें इस तरह की कोई खास सूचना नहीं दी गई है. फैंस को लीप की आधिकारिक घोषणा होने तक का इंतजार करना होगा।