Google Pixel 9 और iPhone 15 Pro Max दोनों ही स्मार्टफोन की बाजार में काफी डिमांड हैं। जो अपने यूनिक डिजाइन और तगड़े फीचर्स के चलते ग्राहकों का ध्यान खींचते हैं। मगर अक्सर ग्राहक दोनों स्मार्टफोंस के बीच यह फैसला नहीं कर पाते कि उन्हें गूगल पिक्सल 9 खरीदना चाहिए या आईफोन 15 प्रो मैक्स। दोनों मोबाइल्स के अपने-अपने फायदे और नुकसान है। आईए जानते हैं, आखिर Google Pixel 9 Vs iPhone 15 Pro Max में से कौन-सा मोबाइल आपके लिए बेहतर होगा और क्यों?
Table of Contents
Google Pixel 9 और iPhone 15 Pro Max
Google pixel 9 हाल ही में लॉन्च किया गया है। जबकि आईफोन 15 मैक्स प्रो पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। दोनों मोबाइल काफी तगड़े प्रोसेसर और शानदार डिजाइन में तैयार किये गए हैं। आईए दोनों स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं। ताकि दोनों में से कौन-सा फोन बेहतर है। यह फैसला करने में आसानी हो।
Google Pixel 9 Vs iPhone 15 Pro Max
आईफोन 15 प्रो मैक्स में एप्पल A17 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर लगाया गया है। जो एप्पल के सबसे फास्ट प्रोसेसर में से एक है। मोबाइल का फ्रंट सेरेमिक शील्ड, बैक पैनल ग्लास और मैटे फिनिशिंग के साथ काफी आकर्षक लगता है। इसमें 6.7 इंच की LTPO सुपर रेटीना एसडीआर OLED डिस्प्ले लगाई गई है। जो 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
दूसरी और गूगल पिक्सल 9 में गूगल का Tensor G4 चिपसेट लगाया गया है। जो कई एआई फीचर्स और मशीन लर्निंग में भी अग्रणी है। यह मोबाइल 6.9 इंच की बड़ी OLED डिस्प्ले के साथ तैयार किया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 1080 * 2424 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। जिसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया जाएगा।
Google Pixel 9 का डिजाइन है खास
वैसे तो दोनों ही मोबाइल की डिजाइन और लुक काफी आकर्षक और प्रीमियम नजर आते हैं। और दोनों ही स्मार्टफोन की ग्रिप भी काफी बेहतर अनुभव देती है। मगर बड़ी डिस्प्ले और शानदार फिनिशिंग के चलते कहीं ना कहीं गूगल पिक्सल 9 आईफोन 15 प्रो मैक्स से ज्यादा बेहतर नजर आता है। हालांकि बैक पैनल के नजरिए से एक बार फिर आईफोन 15 प्रो मैक्स बाजी मार लेता है। क्योंकि गूगल पिक्सल का कैमरा डिजाइन ग्राहकों को कुछ खास पसंद नहीं आया।
कैमरा क्वॉलिटी में iPhone आगे
गूगल पिक्सल 9 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगाया गया है। जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन की सुविधा के साथ आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस भी देखने को मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10.5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। मोबाइल में कई एआई फीचर्स दिए गए हैं। जो फोटोशूट और वीडियो एडिटिंग को काफी एडवांस स्तर पर पहुंचाते हैं। और गैलरी में ही एडिटिंग के कई टास्क करने की सुविधा मिलती है।
जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स में 48 मेगापिक्सल प्लस 12 मेगापिक्सल प्लस 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह गूगल पिक्सल 9 की तुलना में ज्यादा बेहतर वीडियो क्वालिटी देता है। कैमरा क्वालिटी के मामले में आईफोन पिक्सल 9 से एक कदम आगे है।
दोनों ही मोबाइल आईपी 68 रेटिंग के साथ आते हैं। हालांकि गूगल पिक्सल 9 में लगभग 6 मीटर डेप्थ और आईफोन में केवल 1.5 मीटर डेप्थ क्षमता देखने को मिलती है।
बैटरी और परफॉमेंस
गूगल पिक्सल 9 स्मार्टफोन में 4700 mAh की बैटरी और 45W का फास्ट सी-टाइप चार्जिंग दिया गया है. इसके विपरीत आईफोन 15 प्रो मैक्स में 4,441mAh की बैटरी और 30W का चार्जर मिलता है। इसके साथ ही आईफोन 15 में रिवर्स चार्जिंग की भी सुविधा मिलती है।
प्राइस
गूगल पिक्सल 9 का 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 80,000 रूपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स का 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,19,900 में उपलब्ध है।
Google Pixel 9 Vs iPhone 15 Pro Max कौनसा बेस्ट है?
गूगल पिक्सल 9 और आईफोन 15 प्रो मैक्स में आपके लिए कौनसा बेहतर होगा। यह पूरी तरह से आपकी जरूरत और पसंद पर निर्भर करता है। मगर फिर भी हम कुछ ऐसे पॉइंट हाईलाइट कर रहे हैं। जिनके आधार पर आप फैसला कर सकते हैं।
- वैसे तो गूगल पिक्सल 9 की बैटरी क्षमता ज्यादा है। मगर बता दे, आईफोन 15 प्रो मैक्स मोबाइल पिक्सल 9 से ज्यादा लंबे समय तक बैटरी बैकअप देता है।
- अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं, तो आपके लिए कैमरा क्वालिटी काफी ज्यादा मायने रखती है। इस रोल में आपके लिए आईफोन 15 प्रो मैक्स खरीदना ज्यादा फायदेमंद रहेगा।
- अगर आपको टेक्नोलॉजी में काफी ज्यादा रुचि है। और लंबे समय तक अपडेट्स चाहते हैं, तो पिक्सल 9 आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा। जिसमें एंड्रॉयड 15 और आगे के ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध होंगे। इनमें लगभग 5 साल का सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने वाला है।
- अगर आपका बजट कम है, तो आपको पिक्सल 9 के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
- आप ज्यादा समय तक एक ही मोबाइल इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो आपको आईफोन 15 का विकल्प ही चुनना चाहिए। क्योंकि नया मोबाइल खरीदने पर आपको पुराना मोबाइल रिसेल करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। जहां एक और पिक्सल 9 की दोबारा बेचने पर आपको दिक्कत होगी। वही आईफोन 15 के खरीददार आपको आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही साथ एप्पल बहुत कम समय में ही अपना अगला मोबाइल लांच कर देता है। जो आपको बढ़ावा देगा।