Pranjal Dahiya Biography: हरियाणवी इंडस्ट्री की चमकती स्टार प्रांजल दहिया आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी कठिन मेहनत, डांसिंग स्किल्स और आकर्षक लुक्स के दम पर लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है। 52 गज का दामन जैसे सुपरहिट गानों से फेमस हुईं प्रांजल अब यूट्यूब और सोशल मीडिया की सबसे चर्चित कलाकारों में से एक बन गई हैं। आज उन्हें हरियाणवी म्यूज़िक इंडस्ट्री की टॉप महिला कलाकारों में गिना जाता है। “52 गज का दामन” जैसे सुपरहिट गाने ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया है।
Table of Contents
कौन हैं प्रांजल दहिया? (Pranjal Dahiya Biography)
प्रांजल दहिया का जन्म 5 मई 2001 को हरियाणा के सोनीपत जिले में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ। प्रांजल दहिया के पिता का नाम विक्रम दहिया है। बचपन से ही उन्हें डांस और म्यूजिक का शौक था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा फरीदाबाद के एक निजी स्कूल से पूरी की और पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारा। कम उम्र में ही उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने डांस वीडियो पोस्ट करने शुरू किए, जो जल्द ही वायरल होने लगे। परिवार ने शुरू में उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी, लेकिन जब उन्होंने सोशल मीडिया पर पहचान बनाना शुरू किया, तो उन्हें समर्थन भी मिला।प्रांजल का एक जमीनी स्तर से निकलकर हरियाणवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बनने का सफर उनकी मेहनत और लगन का प्रमाण है।
करियर की शुरुआत
प्रांजल दहिया ने अपने करियर की शुरुआत टिक-टॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से की। उनके डांस वीडियो बहुत तेजी से वायरल होने लगे, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग दिन-ब-दिन बढ़ती गई। भारत में टिक-टॉक बैन होने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ध्यान दिया और वहाँ भी बड़ी सफलता हासिल की। सोशल मीडिया की ताकत को समझते हुए उन्होंने लगातार नए डांस वीडियो बनाए और दर्शकों से जुड़े रहीं।
हरियाणवी सॉन्ग 52 गज का दामन से मिली अपार सफलता
प्रांजल दहिया का पहला गाना “हरियाणवी मेकअप-6” था। जिसके साथ प्रांजल ने इस इंडस्ट्री में कदम रखा। कई गाने बनाने के बाद प्रांजल को असली पहचान साल 2020 में रिलीज हुए सुपरहिट गाने 52 Gaj Ka Daman से मिली। जिसे अब तक यूट्यूब पर करीब 1.5 बिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है। यह गाना केवल हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में धूम मचाने लगा। इस गाने ने प्रांजल को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया इसके बाद प्रांजल को कई स्टेज शो, इवेंट्स और टीवी चैनल में भी इनविटेशन मिलने लगे। यहां से उसकी जर्नी पूरी तरह से बदल गई। 52 गज का दामन उनके करियर का एक ट्रेनिंग पॉइंट था। जिसे उसके करियर की असली शुरुआत मानी जाती है।
प्रांजल दहिया के हिट गाने
52 गज का दामन गाने के बाद प्रांजल दहिया ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह लगातार गाने लाती रहतीं है। जिन्हें फैन्स ने भरपूर प्यार दिया। प्रांजल दहिया के हिट गाने की बात करें तो इस लिस्ट में जिप्सी, टोक, बीपी हाई, देवदास, छोरी तेरी जीप, डीजे बजवा दूँगी, सूट पटियाला जैसे हिट गानों का नाम शामिल है।
प्रांजल दहिया की कुल नेट वर्थ
प्रांजल की नेट वर्थ (Pranjal Dahiya Net Worth) की बात करें तो साल 2025 के मुताबिक प्रांजल की कुल संपत्ति करीब 2.5 से 3 करोड रुपए बताई जाती है। जो उन्होंने डांस, इवेंट शो और सोशल मीडिया प्रमोशन के जरिए अर्जित की है। प्रांजल के इंस्टाग्राम पर करीब 5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है। जहां वह अपने डांस वीडियो, लाइफस्टाइल, ट्रैवल और बिहाइंड द सीन से जुड़ा कंटेंट अपलोड करती है।