लंबे समय से हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) को लेकर अटकलें आ रही थी। हर कोई राजू, बाबूराव और घनश्याम की जोड़ी का इंतजार कर रहा था। मगर अब फिल्म को हरी झंडी मिल चुकी है। हेरा फेरी 3 के प्री-प्रोडक्शन का काम भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। आईए इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
फिरोज नाडियाडवाला करेंगे Hera Pheri 3 डायरेक्ट
हेरा फेरी 3 कॉमेडी ड्रामा फिल्म को फेमस डायरेक्टर फिरोज नाडियावाला डायरेक्ट करने वाले हैं। जबकि फिल्म की कहानी नीरज बोरा द्वारा लिखी गई है। पिछले दोनों भागों की तरह ही इस फिल्म में भी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
लम्बे समय से विवादों में थी फिल्म
Hera Fheri 3 को लेकर लंबे समय से अटकलें मिल रही थी। दरअसल फिल्म मेकिंग राइट्स को लेकर विवाद चल रहा है। इरोस इंटरनेशनल द्वारा हेरा फेरी 3 के खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया गया था। नोटिस नोटिस के मुताबिक इरोज इंटरनेशनल का नदियावाला ग्रुप पर लगभग 60 करोड रुपए बकाया है। जब तक इसका भुगतान नहीं हो जाता। तब तक हेरा फेरी 3 के सभी राइट्स इरोज इंटरनेशनल के पास ही सुरक्षित रहेंगे। उन्हें उनकी सहमति के बिना किसी भी तीसरे पक्ष को बेचा नहीं जा सकता। अब फिल्म डायरेक्टर फिरोज नाडियावाला ने बकाया राशि 60 करोड रुपए चुकाकर फिल्म के सभी कॉपीराइट अपने अधीन कर लिए हैं। और अब कही जाकर फिल्म को हरी झंडी मिली है।
हालांकि पहले खबरें थी की फिल्म को फरहाद सामजी डायरेक्ट करेंगे और अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को कास्ट किया गया है। मगर फैंस ने अक्षय कुमार को ही फिल्म में देखने पर जोर दिया। जिसको लेकर सोशल मीडिया में तगड़ा हंगामा भी हुआ।
अक्षय कुमार के करियर के लिए क्यों खास है Hera Pheri 3
हेरा फेरी 3 अक्षय कुमार के करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण फिल्म मानी जा रही है। पिछले चार-पांच सालों में अक्षय कुमार की ज्यादातर फिल्मों का प्रदर्शन खराब रहा है। और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी है। मगर हेरा फेरी फ्रेंचाइजी से अक्षय कुमार के करियर को नई ऊंचाइयां मिली है। लोग उनके राजू भैया वाले किरदार को खूब पसंद करते हैं। ऐसे में हेरा फेरी 3 से उनके गिरते करियर को बचाने में काफी मदद मिलेगी।
लोग उनके एक्शन अवतार को देखने के बजाय उनके कॉमेडी वाले अवतार को देखना ज्यादा पसंद करते हैं। उनकी ज्यादातर हिट फिल्में कॉमेडी और ड्रामा के आधार पर ही है।
हेरा फ़ेरी फ़िल्म फ़्रेंचाइज़ी
फिल्म का नाम | रिलीज़ डेट | डायरेक्टर |
---|---|---|
हेरा फेरी | 31 मार्च 2000 | प्रियदर्शन |
फिर हेरा फेरी | 9 जून 2006 | नीरज वोरा |
हेरा फेरी 3 | / | फिरोज नाडियाडवाला |
हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म “हेरा फेरी” से हुई। जिसका बजट मात्र 7.5 करोड़ था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 22 करोड़ की बंपर कमाई करते हुए ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होने का टैग हासिल किया। इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने को मिला। जिसका क्रेज फैंस के बीच आज भी वैसा ही बना हुआ है। हेरा फेरी फिल्म को प्रियदर्शन द्वारा डायरेक्ट किया गया था।
पहले भाग की अपार सफलता को देखते हुए फिल्म मेकर्स ने साल 2006 में इसका दूसरा भाग “फिर हेरा फेरी” रिलीज किया। इसमें भी अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ बिपाशा बसु और रिमि सेन की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। हालांकि यह भाग नीरज वोरा द्वारा निर्देशित थी।
अब फिल्म के तीसरे भाग की तैयारी शुरू हो चुकी है। जो साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक पटरी पर होगी। यह फिल्म भारत के साथ-साथ विदेश में भी सूट की जाएगी। जिसकी फिलहाल कास्ट चयन का काम किया जा रहा है।