कई सालों की मेहनत और लाखों रुपए के खर्च के बाद अगर स्टूडेंट चाहे कि उसकी सैलरी लाखों रुपए प्रति महीना हो, तो इसमें कोई गुरेज नहीं है। मगर ज्यादा सैलरी वाली नौकरी कहां मिलती है! आखिर ऐसी कौनसी नौकरियां है? जिनमें आपको लाखों रुपए प्रति महीना सैलरी मिल सकती है। यहां हम आपको भारत की कुछ नौकरियों के बारे में जानकारी देंगे। जिनकी सैलरी सबसे ज्यादा है। आईए इनके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Highest Paying Jobs in India | भारत की सबसे ज्यादा वेतन वाली नौकरियाँ
नौकरी | सालाना सैलरी |
Data Scientist | 4 लाख से 12 लाख सालाना |
AI Prompt Engineering | 2 से ढाई लाख सालाना शुरूआती |
Blockchain Developer | 8 लाख सालाना शुरूआती |
Chartered Accountant | 6 से 7 लाख सालाना शुरूआती |
Marketing Manager | सालाना 10 लाख से 12 लाख |
Data Scientist
डाटा साइंटिस्ट का काम उपलब्ध डाटा का विश्लेषण और उसे सिस्टमैटिक तरीके से व्यवस्थित करना होता है। वह डाटा को इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से एकत्रित करके उसे समझने और इस्तेमाल करने योग्य बनाता है। डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए संख्याकी, मशीन लर्निंग, कंप्यूटर विज्ञान और डाटा माइनिंग की गहराई से जानकारी होना बेहद जरूरी है।
डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपका ग्रेजुएट (स्नातक) होना जरूरी है। इसके साथ इंजीनियरिंग (BE या बीटेक) करनी होगी।
एक डाटा साइंटिस्ट को शुरुआत में 4 लाख से 12 लाख के बीच सालाना भुगतान मिलता है। मगर 5 साल या 5 साल से अधिक अनुभव वाले डाटा साइंटिस्ट को 60 से 70 लाख सालाना भुगतान किया जाता है। हालांकि अमेरिका और दुबई जैसे देशों में यह भुगतान लगभग दो से ढाई गुना ज्यादा मिलता है।
AI Prompt Engineering
आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल जोरों शोरों से किया जा रहा है। जो आने वाले समय में टेक्नोलॉजी का मूल आधार होगी। टेक्नोलॉजी के भविष्य में एआई से काफी बड़ा बदलाव आएगा। जिसको देखते हुए कहा जा सकता है कि एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियर की डिमांड में भी तेजी आने वाली है। और इनकी सैलरी भी काफी ज्यादा होगी।
AI Prompt Engineering एक ऐसी तकनीक है, जिसमें व्यक्ति एआई मॉडल को सही इनपुट देता है ताकि आउटपुट सटीक और उपयोगी हो। इसका इस्तेमाल आने वाले समय में लगभग हर क्षेत्र में किया जाएगा। जिसमें कोडिंग से लेकर मेडिकल और शिक्षा सभी क्षेत्र मुख्य रूप से शामिल है।
एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग एक उभरती फील्ड है। जिसके चलते फिलहाल इसे सीखने के लिए कोई विशिष्ट शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी मौजूदा शिक्षण योग्यता के साथ इसे भी सीखे सकते है।
एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग अभी शुरुआती दौर में है, इसलिए फिलहाल इसकी सैलरी ढाई लाख से शुरू होती है, लेकिन भविष्य में यह 25 से 45 लाख सालाना तक पहुँच सकती है।
Blockchain Developer
ब्लाकचैन डेवलपर का काम ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी (DLT) के आधार पर संचालित होने वाले एप्लीकेशन तैयार करना होता है। जिनका इस्तेमाल स्वास्थ्य, फाइनेंस और व्यवसाय के लिए किया जाता है।
ब्लाकचैन डेवलपर को ब्लॉकचेन प्रोटोकॉल फ्रेमवर्क और उनके मूल सिद्धांतों के बारे में गहराई से जानकारी होनी जरूरी है। जिसके लिए बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग/बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी डिग्री कोर्स एक अच्छा माध्यम बनता है। जिसमें कंप्यूटर साइंस और कई कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषाओं का गहराई से ज्ञान कराया जाता है।
भारत में ब्लाकचैन डेवलपर सालाना ₹8,00,000 तक सैलरी लेता है। जो अनुभव के बाद 45 लाख तक पहुंच सकती है। अनुभव और स्किल के आधार पर एक ब्लाकचैन डेवलपर सालाना करोड़ों रुपए तक सैलरी के रूप में कमा सकता है।
Chartered Accountant
चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) का काम किसी भी कंपनी में वित्तीय सलाह देना, टैक्स से संबंधित सभी दिक्कतों का ध्यान रखना, जीएसटी सुधार करना और वेतन संबंधित सभी दिक्कतों का निपटान करना होता है। किसी भी कंपनी का संचालन चार्टर्ड अकाउंटेंट के बिना नहीं किया जा सकता। चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए कॉमर्स के साथ स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री पूरी करनी होगी। जिसमें कम से कम 55% मार्क होने चाहिए।
भारत में एक CA की सैलरी 6 से 7 लाख रुपए से शुरू होकर अधिकतम 30 लाख सालाना तक पहुंचती है। 3 से 4 साल के अनुभव वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट की सैलरी 8 से 12 लाख के बीच होती है।
Marketing Manager
किसी भी कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उसका काम उपभोक्ता की सभी जरूरतों को पूरा करना और व्यवसाय के मुनाफे को सुरक्षित रूप से बढ़ाना होता है। साथ ही व्यवसाय की मार्केटिंग रणनीति का निर्माण और उसे कार्यान्वित (एग्जीक्यूट) करना है।
मार्केटिंग मैनेजर की माँग समय के साथ तेजी से बढ़ रही है। जिसके लिए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्री एक बुनियादी योग्यता है। भारत में एक मार्केटिंग मैनेजर सालाना 10 लाख से 12 लाख रुपए सैलरी लेता है जो कंपनी लोकेशन और अनुभव के साथ काम या ज्यादा हो सकती है।