Hit 3 The Third Case: साउथ सुपरस्टार नानी ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने फैंस को तगड़ा तोहफा दिया है। उनकी आगामी फिल्म हिट 3 द थर्ड केस का धमाकेदार टीजर रिलीज किया जा चुका है। जिससे दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इससे पहले फिल्म के दोनों पार्ट जबरदस्त हिट हुए थे। जिसके बाद फैंस को Hit 3 का बेसब्री से इंतजार था। चलिए जानते हैं हिट 3 का टीजर कैसा है? और Hit 3 फिल्म कब रिलीज होगी.
Hit 3 फिल्म में कौन-कौन है (Hit 3 Movie Cast)
“हिट 3 द थर्ड केस” क्राईम थ्रिलर एक्शन फिल्म में नानी (घंटा नवीन बाबू) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनके साथ फिल्म में अदिवि शेष और श्रीनिधि शेट्टी भी केंद्र भूमिका में होगी। फिल्म का डायरेक्शन शैलेश कोलानू द्वारा किया गया है। जबकि फिल्म “वॉल पोस्टर सिनेमा” प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले तैयार की गई है।
Hit 3 The Third Case Teaser Out
हिट 3 फिल्म का टीजर करीब 1 मिनट 44 सेकंड का है। जिसे वॉल पोस्टर सिनेमा के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर की शुरुआत ही काफी भयानक तरीके से की गई है। एक आदमी की डेड बॉडी पेड़ से लटकी हुई दिखाई गई है। जिससे खून की बूंदें टपक रही है। अगले सीन में पहली बार सुपरस्टार नानी की एंट्री होती है, जो काफी एग्रेसिव अंदाज में देख रहे हैं। उनको पूरे ट्रेलर में दमदार डायलॉगबाजी और बेरहमी से अपराधियों को डंडे से पीटते हुए दिखाया गया है।
जिससे फिल्म में उनका किरदार भी साफ हो जाता है। वह इस बार किसी इन्वेस्टिगेटिव पुलिस ऑफिसर के बजाय एक ऐसे पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं, जो किसी भी मामले को कानूनी तरीके के बजाय अपने तरीके से सुलझाने की कोशिश करते हैं। टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक दर्शकों का सस्पेंस बढ़ाने का पूरा काम करता है।
HIT 3 की कहानी क्या है
हिट 3 फिल्म की कहानी एकदम हटकर होगी। पहले और दूसरे भाग में नानी को एक इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर के किरदार में दिखाया गया है। मगर इस बार मामला थोड़ा पेचीदा लग रहा है। फिल्म में एक साइको लगातार लोगों को मौत के घाट उतार रहा है। जिसका पता लगाने और उसे खत्म करने के लिए एक कड़क पुलिस ऑफिसर को बुलाया जाता है। जो कोई और नहीं बल्कि नानी होंगे। अब नानी इस साइको का किस तरह सामना करेगा और उसके मर्डर करने के पैटर्न की गुत्थी कैसे सुलझेगी। यह तो फिल्म रिलीज होने पर ही पता चलेगा। बाकी फिल्म में काफी कुछ टर्न और ट्वीट देखने को मिलेंगे।
Hit 3 Movie Release Date
फिल्म के टीजर के आखिर में फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। यह फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं।