Horror Film Adbhut हुई रिलीज, जासूसी और डरावनी कहानी पर आधारित है अद्भुत

By: khabardaari.com

On: Monday, September 16, 2024 10:00 AM

Horror Film Adbhut
Google News
Follow Us

हाल ही में सोनी मैक्स टेलीविजन चैनल पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सुपरनैचुरल Horror Film Adbhut रिलीज की गई है। जिसने टेलीविजन प्रेमियों को तगड़ा मनोरंजन कराया है। फिल्म में मुख्य भूमिका के तौर पर श्रेया धनवंतरी और रोहन मेहरा नजर आए हैं। मगर जब से फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री होगी। तब से फिल्म का केंद्र बिंदु नवाजुद्दीन बनेंगे। फिल्म में मेरी मैथ्यूज भी डायना पेंटी नाम की भूमिका के साथ नकारात्मक किरदार में नजर आई है। फिल्म का डायरेक्शन और लेखन शब्बीर खान द्वारा किया गया है। जिन्होंने हिरोपंती और बागी जैसी सुपरहिट फिल्में दी है।

Horror Film Adbhut Released on Sony Max

जानकारी के लिए बता दे, अक्टूबर 2021 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टार फिल्म अद्भूत की घोषणा की गई थी। जिसपर लगभग ढाई साल तक लगातार काम करने के बाद अगस्त 2024 में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों का जबरदस्त ध्यान खींचा। यह एक सुपर नेचुरल हॉरर किस्म की फिल्म है। जो जबरदस्त कहानी और शानदार स्क्रीनप्ले के साथ तैयार की गई है।

फिल्म को बॉक्स ऑफिस और ओटीटी प्लेटफॉर्म के बजाय सीधे तौर पर टेलीविजन चैनल सोनी मैक्स पर 15 सितंबर 2024 को रात्रि 8:00 बजे रिलीज कर दिया गया। जहां एक और फिल्म मेकर्स फिल्मों को बॉक्स ऑफिस के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना ज्यादा फायदेमंद समझते हैं। वहीं दूसरी और फिल्म डायरेक्टर सब्बीर खान ने सीधे तौर पर फिल्म को TV चैनल पर रिलीज करके फैंस को बडा सरप्राइस दिया है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बने हैं जासूस

फिल्म में श्रेया और रोहन मेहरा ने कपल की भूमिका निभाई है। इसके अलावा डायना पेंटी के रूप में मेर्री मैथ्यू ने नकारात्मक किरदार निभाया है। डायना के किरदार को फिल्म के अंत तक काफी सस्पेंस के साथ बरकरार रखा गया है। जो दर्शकों को अलग ही मजा देगा। इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक जासूस की भूमिका मिली है। जो काफी शातिर और तेज दिमाग वाला व्यक्ति है। वह कई बड़ी-बड़ी गुत्थियों को चुटकियों में सुलझा देता है। मगर जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी श्रेया धनवंतरी और रोहन के मामले मे काम शुरू करता है, तो वह भी कई जगह धोखा खा जाता है।

अद्भुत फिल्म की कहानी

Horror Film Adbhut की कहानी काफी रोचक और मजेदार है। जिसमें कई भूतिया घटनाओं का जबरदस्त तालमेल बिठाया गया है। बता दे, रोहन और श्रेया ने शहर से दूर सुनसान जगह पर एक घर को अपना रहने का ठिकाना बनाया। मगर वह इस बात से अनजान है, कि उनकी जिंदगी में एक बहुत बड़ा टर्निंग प्वाइंट आने वाला है। वह जिस घर में रह रहे हैं। वह भूतिया घटनाओं से प्रभावित है। मगर यह दोनों ही कलाकार भूत-प्रेत और जादू-टोना में जरा भी विश्वास नहीं करते। लेकिन इस घर में उनके साथ कुछ अजीबोगरीब घटनाएं घटित होना शुरू होती है।

श्रेया और रोहन को जल्दी ही यह समझ आ जाता है, कि वह जिस घर में रह रहे हैं। वह कोई सामान्य घर नहीं है। उसमें कुछ तो ऐसी शक्ति है। जो उनके खतरे का कारण बन सकती है। इसके बाद वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी (जासूस) को हायर करते हैं। और अपने साथ हो रही सभी अजीबोगरीब घटनाओं की जानकारी देते हैं। बेशक नवाजुद्दीन सिद्दीकी को काफी चालाक और तेज दिमाग वाले जासूस के तौर पर दिखाया गया है।

मगर वह भी इस घटना को सुलझाने में कई जगह कमजोर पड़ता नजर आया है। आखिरकार उसने यह पता लगा ही लिया कि जब भी उनके साथ (रोहन और श्रेया) कोई घटना होती है, तो उसके दायरे में डायना पेंटी की मौजूदगी रहती है। यहां से नवाजुद्दीन और डायना के बीच चूहे बिल्ली का खेल शुरू होता है। इसके बाद धीरे-धीरे करके सभी कड़ियां खुलती जाती है। हालांकि फिल्म के अंत तक डायना का सस्पेंस बना रहता है। जो दर्शकों की जिज्ञासा और ज्यादा बढाता है।

अद्भुत देखनी चाहिए या नहीं

अद्भुत फिल्म की कहानी कई फिल्मों से मिलती-जुलती जरूर है। मगर इसमें ज्यादातर चीजें नया अनुभव देगी। साथ ही फिल्म के सिनेमैटिक और हॉरर सीन काफी शानदार तरीके से फिल्माए गए हैं। जो दर्शकों को अलग ही मजा देंगे। अगर आपको हॉरर सस्पेंस फिल्में देखने का शौक है, तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। हालांकि फिल्म में कई जगह रोमांटिक और किसिंग सीन दिखाए गए हैं। इसलिए यह फिल्म पारिवारिक माहौल को सूट नहीं करती। मगर दोस्तों के साथ फिल्म देखना काफी मजेदार होगा।

Leave a Comment