IBPS Clerk Recruitment 2024: लास्ट डेट से पहले करें आवेदन

IBPS Clerk Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये एक सुनहरा मौका है. IBPS Clerk में CRP Clerk XIV के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इसमें रूचि रखता है. सभी आवश्यक मापदंडो को पूरा करता है. तो ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकता है. आवेदन करने से पूर्व ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़े. जिसका लिंक निचे दिया गया है।

  • पोस्ट का नाम – IBPS CRP Clerk XIV 2024
  • नोटिफिकेशन – 30/06/2024
  • कुल पद – 6128 Post

IBPS Clerk CRP Clerk XIV

IBPS (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान) की और से सीआरपी क्लर्क-XIV (लिपिक संवर्ग) के लिए साल 2025-26 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जो अगस्त और अक्टूबर 2024 में आयजित की जानी है। रिक्त पदों में रूचि रखने वाले उम्मीदवार निर्धारित समयसीमा में ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते है. वेकेंसी से जुडी सभी आवश्यक जानकारी निचे विस्तृत रूप से उपलब्ध कराई गई है।

IBPS Recruitment 2024 Form Fee

वेकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए निश्चित आवेदन शुल्क तय किया गया है. जिसमें सामान्य, OBC और ईडब्ल्यूएस आवेदक के लिए 850 रूपये प्रति आवेदन, SC/ST और PH कण्डीडेट्स के लिए 175 रूपये निर्धारित किये गए है. जिसका भुगतान आवेदन प्रक्रिया के दौरान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.

  • सामान्य/OBC/ईडब्ल्यूएस: रूपये 850/-
  • SC/ST/पीएच उम्मीदवार: रूपये 175/-
  • भुगतान मेथड : क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

Education Eligibility Criteria

  • आवेदक के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कोई सी भी स्ट्रीम से स्नातक ( बैचलर डिग्री ) होना आवश्यक है.
  • कंप्यूटर सिस्टम की जानकारी हो, अच्छे से कंप्यूटर चलाने में सक्षम होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर अध्यन से जुडी कोई डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
  • हाई स्कूल, कॉलेज या संस्थान से कंप्यूटर सूचना और प्रौद्योगिकी का अध्ययन किया हुआ हो।

आयु सीमा

आवेदक की आयु की गणना 01-07-2024 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 वर्ष हो। अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही सरकार के नियमानुसार आयु में छूट का प्रावधान भी है।

Last Date and Important Dates

  • ऑनलाइन अप्लाई करने की डेट – 01-07-2024
  • आवेदन पात्र में संशोधन और आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि – 21-07-2024
  • प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के आयोजन की डेट – 12-08-2024 से 17-08-2024
  • ऑनलाइन परीक्षा की तिथि – प्रारंभिक – अगस्त, 2024
  • रिजल्ट – सितंबर, 2024

आवश्यक डाक्यूमेंट्स

  • JPG /JPEG फॉर्मेट में स्कैन की गई फोटो (200 X 230 पिक्सल) जिसकी साइज 20-50 KB के बिच होनी चाइये।
  • JPG /JPEG में स्कैन किए गए हस्ताक्षर (ब्लैक पेन से वाइट पेपर पर) (140 x 60 पिक्सल) जिसकी साइज 10 से 20 KB के बिच होनी चाइये।
  • JPG /JPEG में स्कैन किया गया बाएं अंगूठे का निशान (काली/नीली स्याही के साथ सफेद कागज) (240 X 240 पिक्सल) जिसकी साइज 20-50 KB के बिच होनी चाइये।
  • इसके आलावा घोषणा पत्र जिसकी साइज 50 से 100केबी के बिच हो।

वेतन और जॉब रोल

इस पद पर नियक्ति के बाद कण्डीडेड को बैंक के रोजाना का कामकाज में मदद करना होता है. जैसे की ग्राहकों की समस्या सुनना और उनकी मदद करना। एकाउंट्स को मैनेज करना या ग्राहक की रिक्वेस्ट पर उसमे कोई बदलाव या अपडेट करना। बैंक के सीनियर अधिकारी और अन्य कर्मचारियों की सलाह पर काम करना शामिल है।

फाइनल में सलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जिनका मासिक वेतन ट्रेनिंग के दौरान 18 से 21 हज़ार रूपये होगा।

IBPS Clerk Recruitment 2024 में CRP Clerk XIV के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन मांगे जा रहे है. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 6128 रिक्त पद भरें जायेंगे। फाइनल में चयन पाने वाले उम्मीदवारों को अलग-अलग बैंको में नियुक्ति दी जाएगी। सभी बैंको की कैटेगरी वाइज लिस्ट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़े।

  • अप्लाई लिंक – Apply here ( From 01-07-2024 )
  • ऑफिसियल नोटिफिकेशन – Read Here
  • ऑफिसियल वेबसाइट – Visit Here

How to Apply for IBPS Clerk Recruitment 2024

  • आवेदन करने से पहले Eligibility Criteria अवश्य जाँच ले की आप आवेदन करने के लिए योग्य है या नहीं।
  • इसके बाद निर्धारित समय सीमा में https://www.ibps.in/ ऑफिसियल साइट पर जाकर Online Registration करें।
  • अब बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो वेबसाइट में लॉगिन डिटेल्स के साथ लॉगिन करे।
  • इस स्टेप में अपनी निजी जानकारी और एजुकेशन क्वालिफिकेशन सहित सभी आवश्य जानकारी सबमिट करे।
  • माँगे गए सभी डाक्यूमेंट्स उसी साइज में अपलोड करे।
  • इसके बाद लागु आवेदन शुल्क जमा कराये। और अंत में फॉर्म को सबमिट करके प्रिंट निकलवा ले।
  • जब तक उम्मीदवार लागू शुल्क का भुगतान सफलतापूर्वक नहीं कर देता तब तक उसका आवेदन पत्र पूरा नहीं माना जायेगा।

नोट: इस लेख में हमने IBPS Clerk CRP Clerk XIV Recruitment से जुडी जानकारी दी है. आवेदन करने से पहले IBPS द्वारा जारी नोटिफ़िकेशन को जरूर पढ़ें और अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment