IGNOU Admission 2024: इग्नू ने शुरू किए 14 नए कोर्स, देखें पूरी डिटेल्स

IGNOU Admission 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से सत्र 2024-25 के एडमिशन शुरू हो गए है. IGNOU ने चार MBA कोर्स और के साथ-साथ 13 नए कोर्स भी शुरू किये है. जानकारी के लिए बता दे 2 जुलाई को IGNOU के फाउंडिंग वाईस चांसलर के सम्मान में 29वें जी राम रेड्डी मेमोरियल लेक्चर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

इस दौरान 14 नए कोर्सेज की घोषणा की गई. जिसमे डिप्लोमा, MBA और पोस्ट ग्रेजुएशन सहित अन्य 14 से अधिक कोर्स शामिल है. जो भी इच्छुक अभ्यर्थी इन कोर्सेज में रूचि रखता है, वो IGNOU की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

भगवद् गीता सहित 14 कोर्स जोड़े

इग्नू में UG, PG और अन्य कोर्सेज में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है. जानकारी के लिए बता दे, इग्नू ने इसी साल लगभग 14 नए सोर्सेज जोड़े है. जिनमें श्रीमद्भगवतगीता से जुड़ा भगवत गीता स्टडीज में MA कोर्स भी शामिल किया है. इसके आलावा भी बिज़नेस, एग्रीकल्चर, हेल्थ केयर, लॉजिस्टिक्स, हॉस्पिटल मैनेजमेंट और सल्पाई चेन मैनेजमेंट जैसे कई बड़े कोर्स शामिल है.

IGNOU Admission 2024 नए कोर्स की लिस्ट

इग्नू द्वारा शुरू किये गए सभी कोर्सेज की सूचि निचे दी गई है. जो भी उम्मीदवार किसी भी कोर्स को एनरोल करना चाहता है, वो इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सम्बंधित कोर्स का विवरण पढ़कर अप्लाई कर सकता है.

  1. एमएससी इन होम साइंस कम्युनिटी डेवलपमेंट एंड एक्सटेंशन
  2. मास्टर ऑफ आर्ट (भगवत गीता स्टडीज) एमएबीजीएस
  3. मास्टर ऑफ साइंस (केमिस्ट्री) एमएससीसीएचईएम
  4. मास्टर ऑफ साइंस (जियोलॉजी) एमएससीजओओ
  5. मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट) एमबीएएचसीएचएम
  6. मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एग्री बिजनेस मैनेजमेंट) एमबीएएबीएम
  7. मास्टर ऑफ साइंस (जियोइंफॉर्मेटिक्स) एमएससीजीआइ
  8. मास्टर ऑफ साइंस (फिजिक्स) एमएससीपीएच
  9. मास्टर ऑफ साइंस (बॉयोकेमिस्ट्री) एमएससीबीसीएच
  10. मास्टर ऑफ साइंस (जियोग्राफी) एमएससीजीजी
  11. मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (कॉन्स्ट्रक्शन मैनेजमेंट) एमबीएसीएम
  12. पीजी डिप्लोमा इन रिहैबिलिटेशन साइक्लॉजी पीजीडीआरपी
  13. मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट) एमबीएएलएस
  14. पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट पीजीडीडीआरआरएम

IGNOU Admission 2024 Apply Online

IGNOU द्वारा कराये जा रहे किसी भी कोर्स में रूचि है तो उम्मीदवार 15 जुलाई तक एडमिशन ले सकते है. जिसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन मोड़ से की जा सकती है. IGNOU Admission 2024 के लिए ignouadmission.samarth.edu.in वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा। चयन किये गए सोर्स का एक निश्चित शुल्क/फीस ऑनलाइन मोड़ से ही जमा करानी होगी। फीस जमा कराने की प्रक्रिया पूरी न करने की स्थिति में आवेदन पत्र ख़ारिज कर दिया जायेगा। जब अभ्यर्थी का आवेदन प्रोसेस पूरा हो जायेगा, तब उसे ईग्नू की ओर से इनरोलमेंट नंबर उपलब्ध करा दिया जायेगा।

योग्ताएं

हॉस्पिटल मैनेजमेंट और हेल्थ केयर के MBA प्रोग्राम में एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों के ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। साथ ही सरकार के नियमानुर आरक्षित श्रेणियों के स्टूडेंट्स को 5% की छूट दी जाएगी।

IGNOU Admission 2024 Form Fee

ईग्नू में एडमिशन लेने के लिए सभी सेमेस्टर्स की अलग-अलग फीस है. जिनकी लिस्ट निचे दी गई है.

  • सेमेस्टर 1 के लिए INR 15,500
  • सेमेस्टर 2 के लिए INR 15,500
  • सेमेस्टर 3 के लिए INR 17,500
  • सेमेस्टर 4 के लिए INR 15,500

M.A. Bhagavadgita Studies

ईग्नू में एमए भगवद् गीता अध्ययन एक अन्य कोर्स जोड़ा गया है. जिसका पूरा नाम M.A. Bhagavadgita Studies या MABGS है. इस कोर्स का पाठ्यक्रम कई विश्वविद्यालय के कुलपति और आचार्यों ने मिलकर तैयार किया है. जिसके को ऑर्डिनेटर प्रोफेसर देवेश कुमार मिश्र है. M.A. भगवद् गीता स्टडीज प्रोग्राम में इस साल केवल 500 सीटों के लिए एडमिशन लिया जायेगा।

इसकी समयावधि 2 साल की होगी। यह कोर्स फिलहाल हिंदी भाषा में ही कराया जा रहा है। जिसे आगे चलकर इंग्लिश में भी कराया जायेगा। एमए भगवद् गीता अध्ययन की सालाना फीस 6,300 रूपये निर्धारित की गई है. यानि केवल 12,600 रूपये में ये दो साल का कोर्स पूरा हो जायेगा।

कोर्स मोडODL (ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग)
स्कूलस्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज
कोर्स की अवधि2 साल
भाषाहिंदी
स्पेसलाइजेशभगवद् गीता स्टडीज
पत्रताभारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या उच्च डिग्री होनी चाहिए
कुल फीस6,300+6,300= 12,600

निष्कर्ष: इस शिक्षा से जुड़े लेख में IGNOU Admission 2024 से जुडी जानकारी दी गई है. जिसमे IGNOU द्वारा हाल ही में जोड़े गए नए 14 कोर्सेज की जानकारी दी गई है. जो भी अभ्यर्थी इसमें रूचि रखता है. वो ऑफिसियल साइट के माध्यम से 15 जुलाई तक कोर्स का विवरण पढ़कर अप्लाई कर सकता है।

देश में पहली बार किसी विद्यालय द्वारा खास प्रकार से भगवद् गीता पर कोर्स शुरू किया है. जो केवल दो साल में पूरा करा दिया जायेगा।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment