इग्नू से जुड़ी खबरें: IGNOU TEE Admit Card 2024 एग्जाम सेण्टर पर लेकर जायें ये खास डॉक्यूमेंट, वरना नहीं दे पाओगे परीक्षा

इग्नू से जुड़ी खबरें: IGNOU TEE Admit Card 2024 जारी कर दिया गया है। परीक्षा अगले महीने पहले सप्ताह से शुरू होने वाली है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। वे अपना एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। जिसका डायरेक्ट लिंक लेख में नीचे दिया गया है। आईए IGNOU TEE Admit Card 2024 कैसे डाउनलोड करें? परीक्षा का टाइम टेबल क्या है? और उम्मीदवारों के लिए इग्नू की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों के बारे में जानते हैं।

IGNOU TEE Admit Card 2024

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से TEE परीक्षा 2024 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। जिसके आवेदन सितंबर महीने से 2 नवंबर तक लिए गए थे। जिन भी अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। वे अपना प्रवेश पत्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। 

2 चरणों में होगी परीक्षा 

परीक्षा 2 दिसंबर को शुरू होने वाली है। जो 9 जनवरी तक जारी रहने वाली है। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। जिसकी पहली पारी सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे जबकि दूसरी पारी 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। 

अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए छात्रों को कोर्स सलेक्ट करके अपना एनरोलमेंट नंबर डालना होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है। 

  • सबसे पहले इग्नू की ऑफीशियली वेबसाइट पर पहुंचे।
  • अब घोषणा टैब पर क्लिक करें।
  • हॉल/टिकट एडमिट कार्ड दिसंबर 2024 TEE वाले विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अब अपना कोर्स सलेक्ट करते हुए एनरोलमेंट नंबर डालें। 
  • अब आपका एडमिट कार्ड डिस्प्ले हो जाएगा।
  • जिसे डाउनलोड करके प्रिंट निकलवा ले।

छात्रों के लिए आवश्यक दिशानिर्देश

परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए इग्नू की ओर से कुछ खास दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिनका छात्रों को एग्जाम देने जाते समय खास रूप से ध्यान रखना होगा।

छात्रों को अपने प्रवेश पत्र के साथ-साथ फोटो आईडी भी एग्जाम सेंटर पर लेकर जाना है। ताकि उनकी पहचान की पुष्टि की जा सके। जिसमें उनका नाम, परीक्षा, विषय जन्म तिथि और अन्य विवरण का मिलान किया जाएगा।

कैदी उम्मीदवारों के लिए सूचना 

जो भी उम्मीदवार TEE परीक्षा 2024 में भाग ले रहे हैं। मगर वह किसी भी कारण से जेल में कैदी हैं। तो उन्हें अपने एग्जाम सेंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं है। उनके लिए एग्जाम जेल परिसर में ही आयोजित करवाई जाएगी। 

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment