IMAX Camera जिससे शाहरुख खान की इस फिल्म के अलावा नहीं बनी बॉलीवुड की कोई फिल्म

IMAX Camera: इंडियन सिनेमा से हर साल लगभग हजार फिल्मों से भी ज्यादा फिल्में रिलीज की जाती है। जो कई रिकॉर्ड तोड़ती है, तो कई रिकॉर्ड बनाती है। मगर बॉलीवुड में शाहरुख खान का दबदबा कुछ अलग ही है। जो हमेशा ही अपनी फिल्मों में कुछ नया और हटकर करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों ने ऐसे रिकॉर्ड कायम किए हैं, जिन्हें तोड़ना किसी दूसरे एक्टर के बस की बात नहीं है। जानकारी के लिए बता दे उनकी फिल्मों ने न केवल कमाई के मामले में बल्कि शूटिंग के मामले में भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं। जो शायद ही कभी टूट पाएंगे। शाहरुख खान भारत के एकमात्र ऐसे एक्टर है। जिनकी फ़िल्म आईमैक्स कैमरे से शूट की गई है। यह कैमरा काफी बड़ा और महंगा है। जिसे हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता।

IMAX Camera

आईमैक्स दुनिया के सबसे बेहतरीन कैमरा में से एक है। जिसके दुनिया भर में केवल 26 सेट ही उपलब्ध है। जिनमें से शाहरुख खान के पास भी एक आईमैक्स कैमरा सेट मौजूद है। यह एक एंटीक पीस कैमरा बन चुका है। जिसे खरीदना काफी मुश्किल है। इसके द्वारा सूट होने वाली फिल्में अपने आप में ही खास बन जाती है। इसके साथ ही उसकी चर्चा दुनिया भर में होती है। खबरों के मुताबिक इंडियन सिनेमा में आज तक आईमैक्स कैमरे से सिर्फ एक फिल्म शूट की गई है। यह फिल्म शाहरुख खान की pathan है। आईए इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

IMAX Camera से हुई थी शाहरुख की Pathan Film Shoot 

शाहरुख खान की पठान फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघर में रिलीज की गई थी। जिसने ताबड़तोड़ कमाई कर कई रिकॉर्ड बनाए थे। यह भारत की एकमात्र फिल्म थी। जो imax camera से शूट की गई थी। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद थे। यह एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म हैं। Imax camera काफी महंगा होने के चलते भारत में कम इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही इसे operate करने के लिए कम से कम 20 लोगों की आवश्यकता पड़ती है। यह एक भारी भरकम कैमरा है। जिसमें कुल 120 किलो से ज्यादा वजन है। इसे सावधानी पूर्वक ही एक जगह से दूसरे जगह लाया, ले जाया जाता है। क्योंकि इसका आकार एक बड़े कमरे से भी ज्यादा बड़ा है।

IMAX Camera कितना महँगा है?

इस LUXURY CAMERA के दुनिया भर में केवल 26 पीस है। हालांकि इस दुर्लभ कैमरे को अब कोई बेचता नहीं है। मगर इसकी औसत कीमत 5 से 6 करोड रुपए बताई जा रही है। यह कैमरा वर्तमान में सिर्फ किराये पर दिया जाता है। जिसका एक दिन का किराया लगभग 3 से 3.5 लाख रुपए है।

Dindora Video Shooting By IMAX

भारत के पॉपुलर वीडियो Creator भुवन बाम का एक वीडियो जिसका टाइटल डिंडोरा है। इस विडियो के एपिसोड 3 में एक सूट था, जिसको भी आईमैक्स कैमरे द्वारा शूट किया गया था। भुवन बाम बताते हैं, कि डिंडोरी के एपिसोड 3 में एक ऐसा सीन था। जिसमें एक साथ 7 किरदारों को कवर करना था। जिसके लिए आईमैक्स कैमरे का इस्तेमाल करना था। जिसके लिए भुवम ने शाहरुख खान से मदद मांगी, कि वह इस सूट के लिए कैमरा दे। शाहरुख खान ने दरियादिली दिखाते हुए कैमरे के साथ 10 लोगों की टीम भी इसे ऑपरेट करने के लिए भेज दी थी। भुवन बाम के इस विडियो (डिंडोरा) को करोड़ों लोगों ने देखा हैं।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment