भारत में डिजिटल कंटेंट की दुनिया में पिछले कुछ सालों में काफी बड़ा बदलाव आया है। जहां पहले लोग कॉमेडी और शॉर्ट वीडियो देखना पसंद करते थे। वही अब पॉडकास्ट देखना ज्यादा पसंद करने लगे हैं। क्रिएटर की नजर से भी बड़ा भूचाल आया है। अब हर कोई पॉडकास्टर बनने की राह पर चल रहा है। पॉडकास्ट वीडियो से बिजनेस नॉलेज स्वास्थ्य और फाइनेंस से जुड़ी गहरी जानकारी मिलती है। चलिए जानते हैं भारत के पांच सबसे बड़े पॉडकास्टर कौन हैं और पहले नंबर पर किस क्रिएटर का नाम आता है।
सतीश रे (Satish Ray)
सतीश रे अपने चटपटे अंदाज के चलते फेमस है। जो अपने पॉडकास्ट वीडियो में किसी भी किरदार को ऐसे निभाते हैं जैसे वह किरदार उन्होंने खुद जिया हो। इनके वीडियो में वह अपने संघर्ष के दिनों, मुंबई की जिंदगी, एक्टिंग के सफर और सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों के जीवन को करीब से दिखाने का प्रयास करते हैं। जिससे दर्शक काफी हद तक कनेक्ट भी होते हैं। सतीश रे पंचायत वेब सीरीज और कई टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं। उनकी नेटवर्थ की बात करें तो इनकी टोटल नेटवर्थ करीब 4 करोड रुपए बताई जाती है।
प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli)
सोशल मीडिया पर फीमेल क्रिएटर्स का दबदबा भी काफी मजबूत है। जिनमें पॉडकास्ट क्रिएटर के तौर पर प्राजक्ता कोहली ने काफी मजबूत फैन बेस जमाया हुआ है। प्राजक्ता अपने पॉडकास्ट वीडियो में मेंटल हेल्थ, सेल्फ केयर, रिलेशनशिप, करियर, सोशल इश्यूज और अन्य कई मुद्दों पर गहराई से बातचीत करती है। इनके ब्रॉडकास्ट वीडियो ऑडिबल फॉर्मेट में भी उपलब्ध होते हैं। इनकी पॉडकास्ट में बिजनेसमैन, एक्टिविस्ट और ग्लोबल आईकन नजर आ चुके हैं। जिससे इन्हें काफी मजबूती मिली है। वहीं इनकी नेटवर्थ की बात करें तो इनकी नेटवर्थ करीब 16 करोड रुपए के आसपास बताई जाती है। जो यूट्यूब से हर महीने करीब 30 से 40 लाख रुपए तक कमाती है।
रियल हिट (RealHit)
Real Hit नाम से मौजूद पॉडकास्ट यूट्यूब चैनल तीन दोस्तों की मदद से ऑपरेट हो रहा है। जिनमें दीपक चौहान, पियूष गुर्जर और शुभम गांधी का नाम आता है। इन्होंने साल 2015 में अपने रियल हिट यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। जो आज एक एंटरटेनमेंट ब्रांड में बदल चुका है। इनके यूट्यूब चैनल पर आर्टिस्ट, कॉमेडियन, एस्ट्रोलॉजिकल, फाइनेंस एक्सपर्ट, हैकिंग एक्सपर्ट और डिजिटल वर्ल्ड से जुड़े कई एक्सपर्ट आ चुके हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर प्रकार की ऑडियंस इनके यूट्यूब चैनल से जुड़ी है। इनकी नेटवर्थ की बात करें तो इनकी कुल संपत्ति संयुक्त रूप से 6 से 8 करोड़ हैं। जबकि रियल हिट चैनल से प्रति माह करीब 4 लाख से 20 लाख रुपए तक कमाते हैं।
रणवीर अल्लाहबादिया – The Ranveer Show
रणवीर अल्लाहबादिया भारत के दूसरे सबसे बड़े पॉडकास्ट वीडियो क्रिएटर है। जिन्हें मॉडर्न पॉडकास्टिंग के जनक भी कह सकते है। इन्होंने ही भारत में बड़े स्तर पर लंबी बातचीत के फॉर्मेट वाले पॉडकास्ट वीडियो को मैन स्ट्रीम किया है। यह The Ranveer Show चैनल पर (टीआरएस) हिंदी और इंग्लिश दोनों ही तरह के कंटेंट पर फोकस करते हैं।
इनका कंटेंट आध्यात्मिक इतिहास स्वास्थ्य और एलियंस यानी रहस्य से जुड़ा होता है जो लोगों का ध्यान खींचता है। उनके चैनल पर कई बॉलीवुड अभिनेता, योगी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और भी कई नामी हस्तियां आ चुकी हैं। इनकी नेटवर्थ की बात करें तो यह करीब 55 से 60 करोड रुपए की संपत्ति के मालिक है। साथ ही यह एक टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के को-फाउंडर भी है। जो उनकी आय का बड़ा सोर्स है।
कौन है भारत का नंबर वन पॉडकास्टर
अब बात करते हैं उस क्रिएटर की जिन्हें भारत का सबसे बड़ा पॉडकास्टर का टैग मिला है। भारत के नंबर वन पॉडकास्टर का नाम है राज शमानी। जिन्होंने पॉडकास्ट कंटेंट क्रिएशन की दुनिया में वह मुकाम हासिल किया है जो हर पॉडकास्ट क्रिएटर का सपना होता है। वह अपने यूट्यूब चैनल राज शमानी पर फाइनेंस बिजनेस जिओ पॉलिटिक्स और एंटरप्रेन्योरशिप से जुड़े लोगों को आमंत्रित करते हैं।
हाल में इन्होंने भारत के सबसे बड़े भगोड़े विजय माल्या को अपनी वीडियो पर लाकर सबको चौका दिया। जो लगभग नामुमकिन था। हालांकि यह वीडियो भारत से बाहर सूट हुआ था। भारत की कई बड़ी एजेंसियां भी विजय माल्या तक पहुंच बनाने में नाकाम रही। मगर राज शमानी के पॉडकास्ट में इनका आना काफी बड़ी बात थी। यह पॉडकास्ट काफी विवादों में रहा।
इसके अलावा राज शमानी के पॉडकास्ट वीडियो में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बिल गेट्स भी आ चुके हैं। जो अपने आप में ही काफी बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा CIA इंटेलिजेंस ऑफीसर और अमेरिकी वायुसेना के पूर्व सैनिक एंड्रयू बस्टामेंटे भी उनके चैनल पर फीचर हो चुके हैं।
राज शमानी ने दुनिया की टॉप 1% के नाम चिन हस्तियों को अपने चैनल पर लाकर यह साबित कर दिया है कि वह केवल भारत की नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे बड़े पॉडकास्ट कंटेंट क्रिएटर है। वही बात करें राज शमानी की नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब 11 मिलियन डॉलर यानी 90 से 91 करोड़ के आसपास से बताई जाती है।












