Indian 2 का ट्रेलर जारी – कमल हासन का एक्शन अवतार लोगों को खूब पसंद आया

कमल हासन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म Indian 2 को लेकर चर्चा का विषय बने हुए है. फिल्म में वो लीड रोल में नजर आने वाले है. जिसका ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. फिल्म में कमल हासन के साथ सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह भी अहम रोल में नजर आएंगे। ये एक एक्शन से भरपूर फिल्म होगी। जो देश के करप्ट सिस्टम को निशाने पर रखेगी और देश की बेरोगारी और रिश्वतखोरी को पर्दे पर उतारेगी।

Indian 2 का ट्रेलर रिलीज़

कमल हासन स्टारर फिल्म Indian 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में कमल के साथ सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में नजर आएंगे। ट्रेलर की शुरुआत रकुल प्रीत के डायलॉग से होती है। रकुल कहती हैं…’कैसा देश है ये, पढ़े-लिखों के पास काम नहीं, काम है तो उस लायक पगार (सैलरी) नहीं, टैक्स भरो लेकिन कोई फैसिलिटी नहीं। चोर चोरी करता ही करेगा, अपराधी अपराध ही करेगा।

फिल्म देशभक्ति और राजनैतिक मुद्दों पर आधारित नजर आ रही है जहां ट्रेलर में दिखाया जा रहा है कि कमल हासन कैसे सिस्टम की गंदगी को साफ करने के लिए कई अलग-अलग अवतार में दिखाई देते हैं। कमल ट्रेलर में कहते हैं… ‘ये स्वतंत्रता का नया जन्म है। यहां गांधी के रास्ते पर तुम हो, नेता जी के रास्ते पर मैं हूं।’ ये फिल्म 12 जुलाई को कई भाषाओं में रिलीज होगी। ये 1996 की तमिल ब्लॉकबस्टर ‘इंडियन’ की सीक्वल है।

Indian 2 Star Cast

फिल्म Indian 2 में इंडियन सिनेमा के कई कलाकारों ने काम किया है. जिनमें खास रोल निभाने वाले कलाकारों की संख्या लगभग 42 है. फिल्म में कमल हासन, सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इनके आलावा नेदुमुदी वेणु, काजल अग्रवाल, ब्रह्मानंदम, मार्क बेनिंगटन, विवेक, एस जे सूर्या, वेन्नेला किशोर, अराश शाह, गुलशन ग्रोवर,ऐश्वर्या राय और समुथिरकानी का नाम शामिल हैं।

Kamal Haasan Charge For Indian 2

indian 2
Image: Kamal Hasan indian 2 movie | Source : Google

Kamal Hasan फ़िल्मी दुनिया के जाने-माने चेहरे हैं. जिन्होंने एक से बढ़कर एक कई शानदार फिल्में दी है. जिसके चलते ये एक फिल्म में रोल करने का चार्ज भी काफी ज्यादा लेते हैं. कमल हासन ने Indian 2 में रोल करने के लिए लगभग 150 करोड़ रूपये का चार्ज लिया है. जो उनकी अंतिम फिल्म विक्रम में लिए चार्ज से भी कई गुना ज्यादा है. और आगामी फिल्म कल्कि 2898AD में भी 40 करोड़ रूपये ही चार्ज किए हैं, उन्होंने हालही में लोकेश कनगराज की मूवी के लिए 50 करोड़ चार्ज किये थे।

Kalki 2898AD को लेकर एक इंटरव्यू वीडियो में सपना ने बताया की इस फिल्म के लिए कमल सर को तैयार करना काफी मुश्किल रहा. उन्होंने एक साल तक फिल्म के लिए हां नहीं कही. उसके बाद प्रभास ने कमल सर से बात की. जिसमें वो कमल सर को फिल्म के लिए राजी करने में सफल रहे।

Indian 2 Release Date

फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. जिसका ट्रेलर भी रिलीज़ किया जा चुका है. फिल्म का ट्रेलर काफी ज्यादा पसंद आया है. लोगों ने जमकर सपोर्ट किया है. Indian 2 को 12 जुलाई को थियेटरों में रिलीज़ किया जायेगा। जिसका फैन्स बेसब्री से इतंजार कर रहे है. फिल्म कुल 2 घंटे 30 मिनिट की है. जिसमे शानदार एक्शन और दर्शक बोर न हो इसलिए कॉमेडी और ड्रामा सीन भी देखने को मिलेंगे।

इनसे होगा क्लैश

जुलाई महीने में और भी कई फिल्में रिलीज़ होने वाली है. जिनका असर INDIAN 2 की कमाई पर पड़ने वाला है. जुलाई में Beverly Hills Cop, Deadpool & Wolverine, Despicable Me 4.Dìdi, Fly Me to the Moon और द इमेजिनरी जैसी कई और फिल्में रिलीज़ होगी।

एक ही पार्ट में होने वाली थी रिलीज़

फिल्म के निर्देशक एस शंकर ने बताया की फिल्म को पहले एक ही पार्ट में बनाया जाना था. लेकिन जब वो एडिटिंग के लिए सेट पर बैठे और उनको लगा की एक ही पार्ट में फिल्म को समेटना काफी मुश्किल है. और ऐसा करने पर फिल्म का सही अर्थ ही खत्म हो जायेगा। और दर्शकों को फिल्म की मूल भावना समझने में भी काफी उलझन होगी। इसलिए इस फिल्म को दो पार्ट्स में बाँट देना ही उचित होगा। फिल्म का पहला भाग सिर्फ एक राज्य के इर्द-गिर्द तक ही सिमित था. लेकिन अब पार्ट 2 पूरे देश की कहानी को एक साथ पेश किया जायेगा।

निष्कर्ष : फिल्म INDIAN 2 को लेकर ताज़ा अपडेट दी गई है. जिसमे फिल्म की रिलीज़ डेट, स्टार कास्ट लिस्ट, और फीस के साथ-साथ स्टोरी को भी कवर किया गया है.। फैन्स फिल्म की रिलीज़ डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. जो 12 जुलाई को पूरा होने वाला है. लेख से जुडी कोई शिकायत या सुझाव है तो आप हमे संपर्क कर सकते है.

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment