अक्सर बॉलीवुड में देखा जाता है कि कोई बड़ा सुपरस्टार या फिल्म मेकर किसी स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस से शादी करता है। ऐसा होना आम बात है। मगर इन्डियन सिनेमा में ऐसे कई उदाहरण है। जिसमें एक्ट्रेस ने अपने से कम सफल, गरीब और स्ट्रगलिंग एक्टर से शादी करके मिसाल कायम की है। इन कपल्स की लव स्टोरी शूटिंग सेट से शुरू होकर सात जन्मों के बंधन तक पहुंची है। और वो अभी एक बेहतर जीवन जी रहे हैं।
गरीब और कम सफल एक्टर से शादी करने वाली एक्ट्रेस
अपने से कम सफल या स्ट्रगलिंग गरीब एक्टर से शादी करने वाली एक्ट्रेस में कियारा आडवाणी, सोहा अली खान, ट्विंकल खन्ना और ऐश्वर्या जैसी अभिनेत्रीयो का नाम शामिल है। जिन्होंने अपना जीवनसाथी चुनते समय किसी बड़े स्टार को नहीं बल्कि अपने पसंद के गरीब एक्टर को चुना है। और आज यह जोड़ियां काफी खुश और बेहतरीन जीवन जी रही है।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
बॉलीवुड के पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी मूल रूप से शेरशाह फिल्म के शूटिंग सेट से शुरू होती है। दोनों सबसे पहले लस्ट स्टोरीज के सेट पर मिले थे। जहां से इनके बीच प्यार के फूल खिलने लगे। लस्ट स्टोरेज के सेट पर ही इन दोनों को शेरशाह फिल्म के लिए कंफर्म कर लिया गया था। जिसके बाद दोनों कलाकार शेरशाह शूटिंग के दौरान एक दूसरे के काफी करीब आए और इनकी लव स्टोरी जितनी बेहतरीन फिल्मी किरदारों में नजर आती है। उतनी ही बेहतरीन पर्दे के पीछे भी चलती रही। फिल्म हिट साबित हुई। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को काफी सपोर्ट किया और एक बेहतरीन करियर स्थापित करने में एक दूसरे की मदद की। कियारा आडवाणी की कुल नेटवर्क से लगभग 40 करोड़ बताई जाती है।
सोहा अली खान और कुणाल खेमू
सोहा अली खान ने साहब बीवी और गैंगस्टर 3, घायल वंस अगेन, 99, रंग डे बसंती और वॉर छोड़ो ना यार जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। जबकि कुणाल खेमू ने ब्लड मनी, मलंग, गुड्डू की गन और कलंक जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों ने साल 2015 में कुछ करीबियों और परिवार के साथ सामान्य सी शादी करके अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। दोनों आज भी काफी खुश नजर आते हैं। इनका प्यार आज भी बरकरार है। दोनों ने एक दूसरे को कैरियर को मजबूती देने में काफी हद तक मदद की है। कहा जा सकता है, कि सोहा अली खान ने कुणाल का कैरियर बनाने में बड़ा योगदान दिया है।
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में शादी की थी। हालांकि अक्षय कुमार शादी से पहले भी एक बड़े स्टार बन चुके थे। मगर इसमें ट्विंकल खन्ना का बड़ा योगदान है। दोनों काफी खुश और बेहतरीन वैवाहिक जीवन जी रहे हैं।
धनुष और ऐश्वर्या
भले ही धनुष और ऐश्वर्या अब तलाक लेकर अलग हो चुके हैं। मगर इस बात से जरा भी इनकार नहीं किया जा सकता कि धनुष को अपना करियर बनाने में ऐश्वर्या ने अतुल्य योगदान दिया है। स्ट्रगलिंग और कैरियर के शुरुआती दिनों में धनुष का ऐश्वर्या ने साथ निभाकर मिसाल कायम की है। लगभग 18 साल के लंबे वैवाहिक रिश्ते के बाद दोनों ने 2022 से अलग रहने का फैसला किया है।
अर्पिता खान और आयुष शर्मा
बॉलीवुड किंग सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने सलमान खान फिल्म नाम से प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है। इन्होंने तेरे नाम, ट्यूबलाइट और दबंग 3 जैसी फिल्मों में कैमियो रोल भी किया है। अर्पिता ने स्ट्रगलिंग एक्टर आयुष शर्मा से पिछले साल शादी रचाई है। आयुष शर्मा एक नए युवा एक्टर है। जो लगातार बॉलीवुड में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।