Indian Navy Recruitment 2024: भारतीय नौसेना में निकली वेकेंसी, यहाँ दिखे पूरी जानकारी…

Indian Navy Recruitment 2024: भारतीय नौसेना की ओर से नई वैकेंसी का ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसके माध्यम से लगभग 40 से ज्यादा रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इसके लिए योग्य है और रुचि रखते हैं। वह ऑफिशियल वेबसाईट के माध्यम से नियमित समय सीमा में ऑनलाइन मोड़ से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले अपने पात्रता अवश्य जांच कर ले और ऑफीशियली नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़े जिसका लिंक नीचे दिया गया है। 

Indian Navy Recruitment 2024

Indian Navy की ओर से 10+2 ( बीटेक) कैंडिडेट एंट्री Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके माध्यम से 40 रिक्त पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जिसके 18 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे। योग्य और रुचि रखने वाले उम्मीदवार 18 जुलाई से पहले पहले भारतीय नौसेना की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

योग्यता एवं मापदंड 

इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी एग्जामिनेशन 10+2 पैटर्न या इसके समकक्ष उत्तीर्ण की हुई मार्कशीट होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी के पास फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ विषय में काम से कम 70% अंक एवं दसवीं एवं 12वीं में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हुई मार्कशीट हो। उम्मीदवार के पास JEE मैंस 2024 का स्कोरकार्ड हो।

Indian Navy Recruitment 2024 Age Limit 

भारतीय नौसेना में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु के मापदंड निर्धारित किए गए हैं। जिसमें जिन भी उम्मीदवारो की DOB 2 जुलाई 2005 से 1 जनवरी 2008 के बीच की है। वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें यह दोनों दिनांक भी शामिल की गई है। यानी जिन अभ्यर्थियों की जन्म डेट 2 जुलाई 2005 और 1 जनवरी 2008 है। वह भी इस भर्ती में आवेदन करने के योग्य होंगे। इसके अलावा सरकार के द्वारा लागू आयु में छूट का प्रावधान होगा। 

आवश्यक दस्तावेज

आवेदन फार्म में अभ्यर्थियों के सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। जिसकी सूची नीचे दी गई है। अभ्यर्थी इन सभी डाक्यूमेंट्स को पहले से तैयार रखें अथवा इनमें किसी भी प्रकार की त्रुटि है, तो उसका संशोधन आवेदन करने से पहले करें। 

  1. 12वीं कक्षा पास की अंक तालिका। 
  2. JEE MAINS 2024 स्कोरकार्ड।
  3. हाल ही में खींची गई 2 पासपोर्ट साइज फोटो। 
  4. आवेदक का आधार कार्ड। 
  5. वैलिड ईमेल आईडी और एक्टिव मोबाइल नंबर।
  6. सफेद कागज पर आवेदक का हस्ताक्षर। 

यह वेकेंसी भारतीय नौसेना द्वारा जारी की गई जनवरी 2025 की 4 साल की बीटेक पाठ्यक्रम के लिए 10+2 बी.टेक के कैडेड योजना है। जो अग्निवीर योजना के बाहर स्थाई रूप से मान्यता के साथ है।

Indian Navy Recruitment 2024 आवेदन करने की प्रक्रिया

Indian Navy में आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार को अपनी पात्रता की गहराई से जांच कर लेनी चाहिए। इसके लिए आप नौसेना द्वारा जारी किया गया ऑफीशियल नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं। एक बार ऑफीशियली नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद आप भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जिसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दिया गया है। 

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें। 
  2. इसके बाद भर्ती से जुड़ी अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। 
  3. सबसे पहले अभ्यर्थियों को अपना पंजीकरण करना होगा। 
  4. सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद उसी लॉगिन आईडी से लॉगिन करें। 
  5. अब उम्मीदवार को अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, एजुकेशन, क्वालीफिकेशन आदि का सटीकता के साथ विवरण देना होगा। 
  6. सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे मार्कशीट, फोटो, हस्ताक्षर किया हुआ पेपर आदि ध्यानपूर्वक सबमिट करें।
  7. अंत में पूर्ण रूप से भर जाने पर आवेदन पत्र को सबमिट करके उसका प्रिंट आउट निकलवा ले। 
  8. ध्यान रहे अगर आपके आवेदन पत्र पर किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क लागू है, तो उसे पूरा करें अन्यथा आपका आवेदन पत्र खारिज कर दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

सबसे पहले आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को JEE MAINS ऑल इंडिया रैंक लिस्ट 2024 के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाने वाला है। इसके बाद सभी शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इंटरव्यू में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को मेडिकल और एग्जामिनेशन में भाग लेने का मौका मिलेगा। मेडिकल और एग्जाम में फाइनल चयन पाने वाले सभी उम्मीदवार अंत में मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किए जाएंगे।

  1. Apply link – Apply Here 
  2. Official website – Click  Here 
  3. Official notification – Read Here 

निष्कर्ष: इस लेख में Indian Navy द्वारा हाल ही में जारी किए गए Recruitment Notification 2024 का विस्तृत विवरण दिया गया है। जिसमें अभ्यर्थियों की आयु सीमा, योग्यता, आवेदन करने का प्रोसेस, सभी आवश्यक दिनांक और लिंक सहित आवश्यक डॉक्यूमेंट का विवरण दिया गया है। इस लेख का सोर्स गूगल और ऑफिशियल वेबसाइट है। जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर आप हमारी टीम को सूचित कर सकते हैं। हम जल्द से जल्द त्रुटि की जांच करके उसमें बदलाव करने को प्राथमिकता देते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment