भारतीय डाक विभाग (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 के लिए 21,413 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है, खासकर उन उम्मीदवारों के लिए जो 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। इस भर्ती में किसी भी तरह की परीक्षा का आयोजना नहीं होगा, बल्कि चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। Indian Post GDS Recruitment 2025 की संपूर्ण जानकारी निचे दी गई है.
इंडिया पोस्ट GDS भर्ती 2025 (Indian Post GDS Recruitment 2025)
भारतीय डाक विभाग की इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से देश भर से लगभग 21,413 आवेदकों का चयन किया जाएगा। जो ग्रामीण डाक सेवक (GDS), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) पदों के लिए आयोजित की जा रही है। जो भी इच्छुक योग्य उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं। वे आधिकारिक वेबसाइट (indiapost.gov.in) के माध्यम से 3 मार्च 2025 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता और पात्रता मानदंड
- शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार का देश की किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10th/ मैट्रिकुलेशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही अंग्रेजी और गणित में उत्तीर्ण अंक अवश्य प्राप्त किये हों।
- आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
अन्य आवश्यकताएँ:
- स्थानीय भाषा का ज्ञान आवश्यक है।
- कंप्यूटर चलाना आना चाहिए।
आवेदन शुल्क
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार: ₹100
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवार: शुल्क माफ
आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
- “GDS भर्ती 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने के बाद रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
- फॉर्म को सबमिट कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।
चयन प्रकिया और सैलरी
ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों के लिए आवेदकों का चयन सीधे मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। यदि आवेदक ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) पद पर चयनित होते हैं, तो नियुक्ति के बाद ₹12,000 से ₹29,380 प्रति माह का वेतन मिलेगा। वहीं, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक पदों पर नियुक्त उम्मीदवारों को ₹10,000 से ₹24,470 प्रति माह वेतन मिलेगा। हालांकि यह वेतन राज्य और क्षेत्र के आधार पर कम या ज्यादा भी हो सकता है।