iPhone 16 इन बड़े बदलावों के साथ होगा लॉन्च, लो-लाइट में भी कर सकोगे बेहतरीन फोटग्राफी

By: khabardaari.com

On: Monday, August 5, 2024 12:11 PM

iphone 16
Google News
Follow Us

iPhone 16 Leak News: कंपनी हर साल सितंबर महीने में अपने प्रॉडक्ट्स की लॉन्चिंग करती है। ऐसे में जैसे-जैसे सितंबर नजदीक आ रहा है, आईफोन यूजर्स काफी उत्साहित हो रहे हैं। क्योंकि खबरें है कि सितंबर 2024 में iPhone 16 लाइनअप सीरीज की शुरुआत होगी। iphone 16 में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही यह पुराने मोबाइल्स की तुलना में काफी आकर्षक और प्रीमियम डिजाइन में तैयार किया जा रहा है। जिसकी कुछ तस्वीरें पहले ही लीक हो चुकी है। जो ग्राहकों को और ज्यादा उत्साहित कर रही है। लीक्स के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक़ मोबाइल की स्क्रीन भी थोड़ी बड़ी देखने को मिलेगी। आईफोन 16 सीरीज के तीन वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे।

iPhone 16 Updates

मोबाइल iPhone 16
लांच डेटसितंबर 2024
प्रोसेसर A18 Pro chip
डिस्प्ले 6.3”
बैटरी 3,561mAh / 4,006mAh
Official SiteClick here

भरोसेमंद लीक सोर्सेस से मिली जानकारी के मुताबिक आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच, आईफोन प्रो मैक्स में 6.9 इंच की डिस्पले होगी। जबकि आईफोन 12 से लेकर आईफोन के लेटेस्ट मॉडल तक सभी में एक जैसी स्क्रीन साइज देखने को मिलती है। हालांकि आईफोन 16 के लोवर मॉडल में पुरानी स्क्रीन साइज ही दी जाएगी।

iPhone 16 Camera Design

आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स के कैमरे में काफी कुछ बदलने वाला है। खबरों के मुताबिक इनमें टेट्रा प्रिज्म टेलीफोटो कैमरा लगाया गया है। साथ ही इनमें 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी देखने को मिल सकता है। जो लो-लाइट कंडीशन में भी बेहतरीन फोटोज कैप्चर करने में मददगार होगा। 

iPhone 16 प्रॉसेसर

आईफोन 16 के प्रोसेसर में कुछ खास बदलाव दिखने को मिलेगा। यह  A18 प्रोसेसर के साथ तैयार किया गया है। इसके अलावा पुराने मॉडल आईफोन 16 प्रो की तरह ही इसमें wifi 7 का सपोर्ट भी दिया जाएगा। आईफोन 16 और 16 प्लस में 8GB दी जायेगी।

iPhone 16 में होंगे ये बदलाव

आईफोन 16 के कैमरा मॉड्यूल में भी काफी कुछ बदलने वाला है। आईफोन 11 और 12 की तरह ही वर्टिकल मॉड्यूल में आईफोन 16 का कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। हालांकि इनकी तुलना में कैमरा डिजाइन थोड़ा अलग हो सकता है। आईफोन 16 का कैमरा मॉड्यूल पिल शेप्ड का होगा। iPhone 15 Pro में दिए गए एक्शन बटन को आईफोन 16 और 16 Plus में भी बरकरार रखा जाएगा। जिसका उपयोग फोटो को कैप्चर करने में होगा।

iPhone 16 में होगी एडवांस AI Technology

आईफोन 16 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स की भरमार होगी। WWDC में सीरी को लेकर कई बड़े अपडेट्स की उम्मीद है। इसके अलावा मोबाइल में जेनरेटिव एआई बेस्ड कई बेहतरीन फीचर्स सीरी (SIRI) के साथ उपलब्ध होंगे। आईफोन 16 का बेस मॉडल जेनरेटिव एआई के फीचर्स से वंचित किया गया है। मगर आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स ग्राहकों का दिल खुश कर देगा।

iPhone 16 Price in India

आईफोन 16 की कीमतों को लेकर कंपनी की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है। मगर खबरों के मुताबिक आईफोन 16 की शुरुआती कीमत लगभग 80 हजार रुपए से शुरू होगी। आईफोन 16 प्लस की कीमत 88 हज़ार और आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत लगभग 1 लाख 70 हज़ार तक पहुंचेगी।

Leave a Comment