iPhone 16 Pro और Pro Max का धमाकेदार लॉन्च: जानें भारत में कीमतें और फीचर्स

iPhone 16 Pro Series: एप्पल द्वारा आधिकारिक तौर पर ग्लोबल मार्केट में आईफोन 16 सीरीज लॉन्च कर दी गई है। जिसमें स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल शामिल है। नए लाइनअप 16 सीरीज में आईफोन 16, 16 प्लस, 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स मॉडल लॉन्च किये गए है। पुराने मॉडल की तुलना में इनके डिजाइन और परफॉर्मेंस में मेजर इंप्रूवमेंट किये गए हैं। जो 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे और 20 सितंबर से सेल लाइव कर दी जाएगी. इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और रिटेल आउटलेट से खरीदारी की जा सकती है।

iPhone 16 Pro Series

आईफोन 16 प्रो सीरीज में पहली बार टाइटेनियम बॉडी इस्तेमाल की गई है। जो ज्यादा मजबूत और लाइट वेट के साथ तैयार की गई है। इसमें एडवांस A18 प्रो बायोनिक चिपसेट लगाया गया है। जो बेहतरीन परफॉर्मेंस और एनर्जी एफिशिएंसी प्रदान करेगा। A18 Pro बायोनिक चिपसेट को सेकंड जेनरेशन 3nm ट्रांजिस्टर पर तैयार किया गया है। जिसमें 6 कोर GPU है। यह अपने पुराने मॉडल A17 प्रो से लगभग 20% ज्यादा तेजी से काम करता है। साथ ही यह A17 प्रो से 20% कम पावर कंज्यूम करता है।

iPhone 16 Pro Series Camera Quality

आईफोन 16 प्रो सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम लगाया गया है। जो 48 मेगापिक्सल के फ्यूजन कैमरा से लैस है। इसमें सेकंड जेनरेशन क्वाड-पिक्सल सेंसर है. जो 48 मेगापिक्सल प्रो-RAW और HEIF फोटो में 0 शटर लैग की अनुमति देता है। प्रो सीरीज के दोनों मोबाइल 4K120 वीडियो कैप्चर की सुविधा देते हैं।

इनमें ऑटो फोकस के साथ 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा लगाया गया है। दोनों ही मॉडल 5x टेलिफोटो लेंस के साथ 120 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है। ओवरऑल आईफोन 16 सीरीज के चारों ही मोबाइल शानदार कैमरा क्वालिटी और बेहतरीन फोटोशूट का अनुभव देते हैं।

iPhone 16 Pro Series Display Size

iPhone 16 Pro में 6.3 और प्रो मैक्स में 6.9 इंच की सुपर रेटना XDR डिस्प्ले दी गई है। जिसके पतले बॉर्डर हैं। जो मोबाइल पर ग्रिप बनाने पर बेहतरीन अनुभव देते हैं। 16 प्रो पानी और धूल प्रतिरोधी है। जिसे लेटेस्ट जेनरेशन की सिरेमिक शील्ड के इस्तेमाल से तैयार किया गया है. यह किसी भी अन्य स्मार्टफोन ग्लास की तुलना में दो गुना ज्यादा अधिक मजबूत और टिकाऊ है।

नॉइस कैंसिलेशन फीचर्स

आईफोन 16 प्रो सीरीज में वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान स्पैटियल ऑडियो कैप्चर सहित कई अन्य एडवांस ऑडियो रिकॉर्डिंग सुविधाएं मिलती है। नई ऑडियो मिक्स टेक्नोलॉजी में बैकग्राउंड की सभी आवाजों को मुख्य आवाज से अलग करने के लिए मशीन लर्निंग का उपयोग किया जाता है। इन फ्रेम फीचर में केवल उसी व्यक्ति की आवाज रिकॉर्ड होगी जो कैमरा में फोकस किया जा रहा है। प्रो सीरीज में बेस मॉडल के स्टूडियो और सिनेमैटिक फीचर भी उपलब्ध है।

SOS इमरजेंसी फीचर

आईफोन 16 के बेस मॉडल और प्रो मॉडल में SOS इमरजेंसी फीचर दिया गया है। हालांकि यह फिचर फिलहाल US में ही उपलब्ध कराया गया है। और सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज में ही सपोर्ट करता है। मगर कंपनी द्वारा जानकारी दी गई है कि आने वाले 1 साल में यह दुनिया की सबसे ज्यादा बोली की जाने वाली 10 लैंग्वेज में सपोर्ट करेगा। इस फिचर की सहायता से किसी भी आपातकालीन स्थिति जैसे एक्सीडेंट आदि में 911 डायल करके मदद ली जा सकती है।

यह फीचर ऐसी लोकेशन पर भी काम करेगा, जहां नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। क्योंकि यह फीचर सीधे तौर पर सेटेलाइट से कनेक्ट किया गया है।

आईफोन 16 प्रो कैमरा कंट्रोल फीचर

आईफोन 16 प्रो में कैमरा कंट्रोल को काफी हद तक इंप्रूव किया गया है। जो कई फीचर्स को ऑन स्क्रीन इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। जैसे किसी भी फोटो को कैमरा से कैप्चर करने के बाद डायरेक्ट चैट जीपीटी या गूगल AI से फोटो से जुड़ी जानकारी सर्च की जा सकती है।

किसी भी रेस्टोरेंट की फोटो कैमरा से शूट करके रेस्टोरेंट के मेनू, ओपनिंग और क्लोज टाइम सहित अन्य इंपॉर्टेंट जानकारी डायरेक्ट प्राप्त की जा सकती है। जो यूजर्स का टाइम बचाएगा।

फोटो के बैकग्राउंड में मौजूद किसी भी ऑब्जेक्ट को सिंगल क्लिक में रिमूव किया जा सकता है। इसके अलावा उनके रिफ्लेक्शन और शैडो को भी हटाया जा सकता है।

iPhone 16 Pro and 16 Pro Max बैटरी क्षमता

आईफोन 16 प्रो सीरीज में शानदार बैटरी बैकअप की सुविधा दी जाएगी। यह मोबाइल मैगसेफ चार्जर से 5-30W पावर एडेप्टर/25W के चार्जर से लगभग 30 मिनट में ही 0 से 50% तक चार्ज हो सकता है. आईफोन 16 प्रो एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 27 घंटे का वीडियो प्लेबैक और आईफोन 16 प्रो मैक्स फुल चार्ज होने के बाद 33 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देगा।

iPhone 16 Pro and 16 Pro Max Price in India

आईफोन 16 प्रो 4 वेरिएंट और आईफोन 16 प्रो मैक्स 3 वेरिएंट में उपलब्ध है। जिनकी कीमतों की सूची नीचे उपलब्ध कराई गई है।

मोबाइल वेरिएंट iPhone 16 Pro iPhone 16 Pro Max
8/128₹1,19,900उपलब्ध नहीं 
8/256₹1,29,990₹1,44,900
8/512₹1,49,900₹1,64,900
8/1TB₹1,50,900₹1,84,900
iPhone 16 Pro and 16 Pro Max all Variant Price in India
Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment