iPhone 16 Series Price: एप्पल द्वारा 9 सितंबर 2024 को किये जाने वाले इट्स ग्लोटाइम (its glow time) इवेंट में आईफोन 16 सीरीज लाइनअप लॉन्च करने की घोषणा की जा चुकी है। जिसमें चार स्मार्टफोन और कई अन्य प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाने वाले हैं। जिनमें स्मार्ट वॉच और इयरबड्स शामिल है। आईफोन 16 सीरीज में काफी कुछ बदलने वाला है। जिसको लेकर आईफोन यूजर्स की उत्सुकता काफी बढ रही है। 16 सीरीज मोबाइल के डिजाइन, कैमरा सेटअप और फीचर्स में जबरदस्त बदलाव देखने को मिलेगा। आईये आईफोन 16 सीरीज लॉन्चिंग से जुड़ी कुछ ताजा जानकारी पर नजर डालते हैं।
Table of Contents
iPhone 16 Series Updates
एप्पल हर साल सितंबर महीने में अपने नए प्रॉडक्ट्स की लॉन्चिंग करता आया है। इस बार भी 9 सितंबर को इट्स ग्लो टाइम इवेंट में आईफोन 16 सीरीज से पर्दा उठने वाला है। जिसमें 4 मॉडल आईफोन 16, 16 प्लस, 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स लॉन्च किये जाने वाले हैं। एप्पल आईफोन 16 लाइनअप में कैमरा सेटअप से लेकर फीचर्स और डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही कुछ एक्स्ट्रा हार्डवेयर फीचर्स (क्विक एक्शन बटन) भी देखने को मिलने वाले हैं।
iPhone 16 Features
iPhone 16 कई बेहतरीन फीचर्स के साथ तैयार किया गया है। जिसके बेस मॉडल में A17 प्रो चिप और प्रो मॉडल में A18 Pro चिपसेट दिया गया है। इसमें iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। जिसमें मल्टी कोर सीपीयू और जीपीयू के साथ न्यूरल इंजन सपोर्ट मिलाता है।
आईफोन 15 सीरीज के टॉप मॉडल में एक क्विक एक्शन बटन देखने को मिलता है। जो आईफोन 16 सीरीज के सभी मॉडल में लोअर राइट कॉर्नर पर देखने को मिलेगा। जिसके माध्यम से लैंडस्केप फोटो क्लिक और अन्य कई क्विक एक्शन किए जा सकेंगे।
कंपनी लगातार अपने सभी डिवाइसेज में AI टेक्नोलॉजी इंटीग्रेटेड करने को बढ़ावा दे रही है। जिसके कारण आईफोन 16 सीरीज में प्राथमिक रूप से एआई फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। जो यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाने के साथ-साथ शानदार कैमरा क्वालिटी के लिए भी जिम्मेदार होंगे।
iPhone 16 डिस्प्ले साइज
iPhone 16 सीरीज के चारों मोबाइल अलग-अलग डिस्पले साइज की पेशकश करते हैं। जिसमें बेस मॉडल 6.1 इंच और प्रो मैक्स मॉडल 6.9 इंच की डिस्प्ले के साथ तैयार किया गया है।
iPhone 16 | 6.1” |
iPhone 16 Plus | 6.7” |
iPhone 16 Pro | 6.3” |
iPhone 16 Pro Max | 6.9” |
iPhone 16 बैटरी
एप्पल यूजर्स को हमेशा से ही कम बैटरी बैकअप की शिकायत रही है। जो आईफोन 16 सीरीज में काफी हद तक दूर होने वाली है। आईफोन 16 का बेस मॉडल 3,561 mAh और टॉप मॉडल 4,676 mAh की बैटरी क्षमता के साथ तैयार किया गया है। सभी डिवाइस 40W के वायर्ड चार्जिंग और 20W के मेगा सेफ वायरलेस चार्जिंग की सुविधा देते हैं।
आईफोन 16 | 3,561 mAh बैटरी |
आईफोन 16 प्लस | 4,006 mAh बैटरी |
आईफोन 16 प्रो | 3,577 mAh बैटरी |
आईफोन 16 प्रो मैक्स | 4,676 mAh बैटरी |
iPhone 16 Series Price
फिलहाल कंपनी की ओर से आईफोन 16 सीरीज से जुड़ी कीमतों का कोई खुलासा नहीं किया गया है। मगर खबरों के माने तो आईफोन 16 का बेस मॉडल लगभग 66,300, 16 प्लस मॉडल 74,600, आईफोन 16 प्रो मॉडल 91,200 रूपये, जबकि प्रो मैक्स मॉडल 99,500 रूपये में लॉन्च किया जा सकता है।
आईफोन 16 के साथ एप्पल वॉच और Airpods 4 भी होंगे लॉन्च
वैसे तो एप्पल द्वारा एक समय पर अपना सिर्फ एक ही प्रोडक्ट लॉन्च किया जाता है। मगर इस बार कंपनी ने अपनी लॉन्चिंग में कई मेजर चेंज किये हैं। आईफोन 16 सीरीज के साथ-साथ एप्पल वॉच सीरीज 10, एप्पल वॉच अल्ट्रा SE 3, वॉच अल्ट्रा 3 और AirPods 4 पर भी लॉन्च करने वाली है।
Apple Watch 10 Series
एप्पल द्वारा लांच की जाने वाली इस एडवांस स्मार्ट वॉच में अपग्रेडेड ECG और हार्ट रेट सेंसर लगाया जाएगा। जो अपनी रीडिंग एक्यूरेसी को को काफी इंप्रूव करेगा। यह वॉच स्लिप एनीमिया को डिटेक्ट करने में काफी हद तक सफल होगी। स्लीप एनीमिया एक ऐसी बीमारी है। जिसमें व्यक्ति कि सोते हुए अचानक सांस रुक जाती है। वॉच के बेस मॉ़डल में 44mm डिस्प्ले और टॉप मॉडल में 49 एमएम की डिस्प्ले साइज देखने को मिलेगी।
AirPods 4
एप्पल द्वारा ट्रू वॉयरलैस हेडफोन बाजार में लॉन्च करने का दावा किया का रहा है। जो मिड रेंज और एंट्री लेवल एयरपोड्स पर होंगे। इन अपकमिंग एयरपोड्स में लाइटिंग कंटेनर को यूएसबी सपोर्ट से रिप्लेस किया गया है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 और H2 चिप देखने को मिलेगी।
iPhone 16 Series First Sale Date
9 सितंबर को लॉन्च किए जाने वाले सभी एप्पल प्रोडक्ट्स की बिक्री 20 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। जिसकी डिलीवरी 22 सितंबर से शुरू हो सकती है। सबसे पहले एप्पल स्टोर और आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे। इसके बाद धीरे-धीरे सभी शॉपिंग प्लेटफार्म और ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध होंगे।