iPhone 16 Series Updates: जैसे-जैसे समय निकल रहा है आईफोन यूजर्स की बेसब्री बढ़ती जा रही है। ब्लूमबर्ग में छपी एक खबर के मुताबिक एप्पल 10 सितंबर को आईफोन 16 सीरीज को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने वाला है। इसके साथ ही एप्पल पॉड्स और एप्पल वॉच भी लॉन्च की जाने की खबरें हैं। आईफोन 16 सीरीज में 4 मोबाइल देखने को मिलेंगे। जिनको नए डिजाइन और नए फीचर्स के साथ तैयार किया गया हैं। आईए इनकी कीमतों और खूबियों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।
iPhone 16 Series Updates
आईफोन 16 में 4 मोबाइल आईफोन 16, 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स शामिल है। आईफोन 16 सीरीज में 3nm आर्किटेक्चर आधारित स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल में iOS 18 चिपसेट जबकि प्रो और प्रो मैक्स वर्जन में iOS 18 प्रो चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिलेगा। हालांकि एप्पल CPU और GPU के कोर काउंटर में प्रो और नॉन प्रो में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है। Apple 16 series के चारों मोबाइल एप्पल इंटेलिजेंस फीचर के साथ देखने को मिलेंगे।
iPhone 16 Series Features
डिस्प्ले: आईफोन 16 प्रो का डिस्प्ले साइज 6.3 इंच और प्रो मैक्स का डिस्प्ले साइज 6.9 इंच होने की खबरें मिल रही है। हालांकि कंपनी की ओर से इस प्रकार की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Battery: आईफोन 16 के बेस मॉडल 3551 mAh और 16 प्लस मॉडल में 4006 mAh, 16 प्रो मॉडल में 3577 mAh और 16 प्रो मैक्स में 4376 mAh क्षमता की दमदार बैटरी देखने को मिलेगी। यह 40W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता हैं।
Price: आईफोन 16 प्रो में 128 जीबी स्टोरेज विकल्प को एलहटाया जाने की ख़बर हैं। जिसके बाद 16 प्रो वर्जन 256GB के साथ $999 कीमत के साथ उपलब्ध हों सकता हैं। जबकि प्रो मैक्स मोबाइल की कीमत $1199 के करीब बताई जा रही है।
Camera: आईफोन 16 सीरीज में सबसे बड़ा बदलाव कैमरा सेटअप में देखने को मिलेगा। इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप को होरिजेंटल कैमरा सेटअप के साथ रिप्लेस कर दिया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल क्षमता का कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।
Apple Watch Series 10 & AirPods
ब्लूमबर्ग के एक नामी रिपोर्टर द्वारा जानकारी दी गई है, कि 10 सितंबर को होने वाले इस इवेंट में आईफोन 16 सीरीज के साथ-साथ एप्पल वॉच सीरीज 10 और नए AirPods की भी लांचिंग की जाएगी। जो 18 सितंबर तक बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। एप्पल इयरबड्स सेकंड और थर्ड जनरेशन के साथ बाजार में लॉन्च किए जाएंगे। जबकि एप्पल वॉच सीरीज 10 अपने पुराने वर्जन के मुकाबले थोड़ी पतली और नए डिजाइन में हो सकती है।