Janki Bodiwala Net Worth 2025: अजय देवगन की फिल्म शैतान से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जानकी बोदीवाला कितनी अमीर है?

By: महेश चौधरी

Last Update: May 19, 2025 11:37 AM

Janki Bodiwala Net Worth 2025
Join
Follow Us

जानकी बोदीवाला ग्लैमर दुनिया की जान-मानी अभिनेत्री और मॉडल है। जिन्होंने गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जानकी ने बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया और फिल्म इंडस्ट्री में भी खूब खुर्खियां बटोरी है। साल 2015 में “छेलो दिवस” फिल्म से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करके जानकी ने बहुत कम समय में कई हिट फिल्में दी। इसके बाद साल 2024 में उन्होंने हिंदी फिल्म शैतान से बॉलीवुड में डेब्यू किया। ग्लैमर दुनिया में लंबे करियर के दौरान उन्होंने न केवल नाम बल्कि दौलत भी खूब कमाई है। चलिए जानकी बोदीवाला की कुल कमाई जानते हैं।

जानकी बोदीवाला (Janki Bodiwala)

विवरणजानकारी
Name (नाम)जानकी बोदीवाला
Birth Place (जन्मस्थान)अहमदाबाद, भारत
Age (उम्र)29 वर्ष
Height (ऊंचाई)5 फीट 4 इंच
Net worth (कुल संपत्ति)लगभग 13-15 करोड़

Janki Bodiwala Net Worth 2025

साल 2025 में जानकी बोदीवाला की नेटवर्थ लगभग ₹13 से ₹15 करोड़ के बीच है। जानकी ने यह संपत्ति फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, और सोशल मीडिया प्रमोशन्स से अर्जित की है। जानकी सालाना ढ़ाई से साढ़े तीन करोड़ के बिच कमाती है. फ़िल्में और मॉडलिंग उनकी कमाई का सबसे बड़ा स्रोत है।

जानकी बोड़ीवाला की फ़िल्में हैं कमाई का मुख्य श्रोत

जानकी बोदीवाला की कुल कमाई का मोटा हिस्सा फिल्मों में अभिनय करने से आता है। जानकी सबसे ज्यादा गुजराती फिल्मों में नजर आती है। उन्होंने “तंबुरो”, “छुट्टी जशे छक्का”, और “बाउ ना विचार” जैसी कई सुपरहिट फिल्में की है. जानकी धीरे धीरे हिंदी सिनेमा में भी वह अपने पाँव जमा रही है। जानकी जल्द ही रानी मुखर्जी के साथ मर्दानी-3 फिल्म में नजर आएगी। इसके आलावा जानकी मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, इवेंट्स और अवार्ड शोज भी करती है. जिनसे उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

जानकी बोदीवाला इंस्टाग्राम फैनबेस

जानकी बोदीवाला सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 1.7 मिलियन फॉलोअर्स और फेसबुक पर 245K फॉलोअर्स है। वह अपने प्रोजेक्ट्स लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी तस्वीर और रील वीडियो अपलोड करती है। वह सोशल मीडिया के जरिए ब्रांड स्पॉन्सरशिप करके भी काफी अच्छी कमाई करती है।

Leave a Comment