झनक शुक्ला की शादी की तवीरें आई सामने, लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी के साथ गुपचुप रचा ली शादी

झनक शुक्ला की शादी: 90s की सबसे फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट झनक शुक्ला अब मिस से मैसेज बन चुकी है। उन्होंने 12 दिसंबर को एक निजी विवाह आयोजन में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी से शादी रचाई है। झनक शुक्ला की शादी की फोटोज अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है। जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही है। शादी में परिवार के लोग और खास दोस्त शामिल हुए थे।

झनक शुक्ला की शादी

झनक का पिछले साल 7 जनवरी को स्वप्निल सूर्यवंशी के साथ रोका (शादी की महत्वपूर्ण रश्म या सगाई) हुआ था। अब झनक ने स्वप्निल सूर्यवंशी के साथ शादी रचाकर नए जीवन की शुरुआत की है। झनक के लिए यह दिन काफी खास रहा। वह काफी खूबसूरत लग रही थी। अपनी शादी के दिन झनक ने काफी साधारण और खूबसूरत साड़ी पहनी है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।

झनक शुक्ला की शादी की तस्वीरें

शादी के मुख्य दिन झनक और स्वप्निल ने एक दूसरे को कंट्रास्ट करते हुए ट्रेडीशनल इंडियन कपड़े पहने हैं। जिसमें स्वप्निल ने ऑफ व्हाइट कड़ाई वाली शेरवानी और झनक ने लाल साड़ी पहनी है। कपल के आउटफिट एकदम साधारण थे।

https://www.instagram.com/p/DDj2rV9vLol/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

झनक ने लाल कलर की साड़ी और मैचिंग के घुंघट के साथ ब्लाउज का टीमअप किया है। झनक की शादी का जोड़ा पूरी तरह से हाथों से तैयार किया गया था। जिसमें बारीक से बारीक जरी-जरदोजी के साथ खूबसूरत डिजाइन डाला हुआ है। बॉर्डर लाइन पर खूबसूरत कशीदाकारी कढ़ाई करते हुए फिनिशिंग की गई है। 

चोली के रियर में ज्यादा रिवलिंग नहीं दी गई। हॉफ स्लीव्स पर देवों के देव महादेव और पार्वती मां की तस्वीर उतारी गई है। जिसमें दोनों एक दूसरे को वर्णमाला पहनाते नजर आ रहे हैं। गृहस्थ जीवन की शुरुआत के लिए माता पार्वती और महादेव को आदर्श रूप से देखा जाता है। 

झनक की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ पूरी हुई है। झनक ने दुपट्टे पर सात वचन लिखवाकर शादी की रस्में पूरी की है। 

झनक शुक्ला के पति कौन है और क्या करते है?

झनक शुक्ला के पति स्वप्निल सूर्यवंशी पेशे से एक इंजीनियर है। झनक और स्वप्निल लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशन में थे। झनक ने बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर किरदार निभाया है। जिन्हें हम रोबोटिक गर्ल के नाम से भी जानते हैं।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment