Jio Phone Call Ai Feature: 29 सितंबर को हुई रिलायंस एजीएम मीटिंग 2024 में मुकेश अंबानी द्वारा कई आगामी फीचर्स की जानकारी दी गई है। जिसमें Jio Phone Call Ai Feature ग्राहकों का सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा हैं। यह फीचर कॉलिंग एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बनाएगा। जिसमें कॉल के दौरान ट्रांसलेशन, ट्रांसक्रिप्शन और इमर्सिव रिकॉर्डिंग जैसी सुविधाएं मिलने वाली है। कॉल की संपूर्ण वार्तालाप टेक्स्ट के रूप में ट्रांसलेट की जा सकेगी। आईए जानते हैं कि जियो फोन कॉल एआई फीचर क्या है और यह किस प्रकार काम करेगा।
Table of Contents
Jio Phone Call AI Features
Reliance Industries के अध्यक्ष मुकेश अंबानी द्वारा जिओ फोन कॉल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर की घोषणा की गई है। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा मददगार साबित होगा। जो अपने कॉल डाटा रिकॉर्ड को लंबे समय तक सुरक्षित सहजन चाहते हैं। Jio Phone Call Ai Feature किसी भी कॉल को रियल टाइम में ट्रांसलेट और शॉर्ट ओवरव्यू करने की क्षमता रखता है।
कॉल को टेक्स्ट में कन्वर्ट करके जिओ क्लाउड में वार्तालाप को सेव करेगा। जैसे बाद में किसी भी दूसरी भाषा में भी बदला जा सकता है। यह सारी प्रक्रिया 100% ऑटोमेटेड होगी। हालांकी इसे शुरू करने के लिए ग्राहकों को पहले इसे सेट करना होगा। Jio Phone Call Ai Feature चालू करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में 1800-732-673 नंबर सेव/डायल करें।
- अब इस नंबर पर कॉल करें, यह वेलकम मैसेज के साथ एआई स्टेटस की जानकारी देगा।
- कॉलिंग के दौरान वार्तालाप को टेक्स्ट में ट्रांसलेट करने के लिए #1 दबाएं।
- अगर आप इस फीचर को टर्न ऑफ करना चाहते हैं तो #2 दबाएं या दोबारा शुरू करने के लिए #1 दबाना होगा।
- अगर आप कॉलिंग के दौरान एआई फीचर्स को निष्क्रिय करना चाहते हैं, तो #3 दबाएं।
- जानकारी के लिए बता दे, इस फिचर का इस्तेमाल करते समय भी कॉल रिकॉर्डिंग करने पर यह सामने वाले यूजर को कॉल रिकॉर्ड होने का अलर्ट वॉयस मैसेज भेजेगा।
Jio Phone Call AI Feature के फायदे
- यूजर अपने कॉल डाटा रिकॉर्ड को ऑटोमेटिक रूप से सेव करके लंबे समय तक सुरक्षित रख सकेंगे।
- इस फीचर की मदद से लोग ऐसे लोगों से भी वार्तालाप करने में सक्षम होंगे। जो उनकी भाषा को नहीं जानते।
- घंटे के वार्तालाप को समराइज करके कुछ ही मिनट में रिव्यू और रिवाइज किया जा सकता है।
Jio Cloud पर होगा पूरा डाटा स्टोर
जिओ फोन कॉल एआई फीचर्स से जुड़ा संपूर्ण डाटा जैसे कॉल रिकॉर्डिंग,ट्रांसक्रिप्शन और ओवरव्यू ऑटोमेटिक तौर पर जिओ क्लाउड में सिस्टमैटिक तरीके से सेव हो जाएगा। साथ ही कॉलिंग के आवश्यक बिंदु कलरफुल या बोल्ड होकर हाईलाइट होंगे। जिसे बाद में एक्सेस, एडिट और शेयर किया जा सकता है। इस फीचर की फिलहाल घोषणा की गई है। यह कब से शुरू होगा। इसको लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं है। मगर खबरें है, कि यह फीचर दिवाली के आसपास सभी जिओ मोबाइल में देखने को मिल सकता हैं।
जिओ क्लाउड पर मिलेगा 100 जीबी स्टोरेज फ्री
मौजूदा समय में जिओ क्लाउड स्टोरेज का अनलिमिटिड इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। मगर जिओ फोन कॉल एआई फीचर लांच होने के साथ ही कंपनी द्वारा जिओ क्लाउड स्टोरेज में 100 जीबी स्टोरेज एकदम मुफ्त में सभी ग्राहको को दिया जाएगा। जिसका इस्तेमाल वह अपने डॉक्यूमेंट और अन्य डिजिटल सामग्री को सुरक्षित सेव करने के लिए भी कर सकते हैं। हालांकि 100 जीबी स्टोरेज पूरा भरने के बाद यदि यूजर चाहता है, तो उसे सब्सक्रिप्शन मॉड्यूल के तहत ओर स्टोरेज की सुविधा मिल सकेगी।
आकाश अम्बानी ने संभाली कमान
मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने जून 2022 से रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड में अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति पाई है। वह कंपनी में लगातार कई नए और बड़े बदलाव करने की योजना के साथ काम कर रहे हैं। साथ ही जिओ के सभी आगामी प्रोजेक्ट्स उनकी देखरेख में पूरे होने वाले हैं। जिनम जिओ फोन कॉल एआई, जियो ब्रेन एआई प्लेटफॉर्म, जिओ टीवी OS और जिओ फाइबर ऑप्टिकल सर्विस आदि शामिल है।