हालही में सुपर स्टार प्रभास की Kalki 2898 AD रिलीज़ हुई है. जिसने Box Office पर शानदार Colletion की है. फिल्म का ओपनिंग डे काफी अच्छा रहा. फिल्म में पहले ही दिन लगभग 190 करोड़ की कमाई कर सबको चौका दिया। फिल्म कल्कि का क्लैश जट्ट एंड जूलियट 3 से था. जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर सकती। फिर भी इसकी पहले दिन की ओपनिंग लगभग 3 करोड़ के साथ चल रही है. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Kalki 2898 AD Opening Day Collection
नाग अश्विन की 3डी फिल्म Kalki 2898 AD को इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 191.5 करोड़ का Colletion किया है। धार्मिकता और साइंस फिक्शन के आधार पर तैयार की गई इस फिल्म का निर्माण वैजयंती मूवीज ने किया है। यह गुरुवार को एक साथ कई भाषाओं तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज हुई।
वैजयंती मूवीज ने सोशल मीडिया पर बताया, ‘कल्कि 2898 ई.’ का पहले दिन का कलेक्शन 191.5 करोड़ रूपये रहा। भारतीय सिनेमा के इतिहास की इस सबसे महंगी फीचर फिल्म की लागत 600 करोड़ रु. बताई गई है। इसके साथ ही कल्कि तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली भारतीय फिल्म भी बन गई है।
कल्कि के साथ ही दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ को भी रिलीज़ किया गया था. दोनो फिल्मों के बिच क्लेश हुआ है. हालाँकि कल्कि के आगे ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ दूर-दूर तक भी नहीं टिक पाई. इसका फर्स्ट डे ओपनिंग कलेक्शन मात्र 3 करोड़ के लगभग रहा।
जट्ट एंड जूलियट 3 पहले दिन की कमाई
दिलजीत दोसांझ इन दिनों पंजाबी फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म साल 2012 में आई फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट’ की तीसरा पार्ट है। इस फिल्म ने बीते गुरुवार (27 जून) फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ के साथ सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया है और इसे समीक्षकों के साथ दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। पहले दिन ही ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 3.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। इसी के साथ यह फिल्म भारत में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली पंजाबी फिल्म बन गई है। देश में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई वाली पंजाबी फिल्म का रिकॉर्ड गिप्पी ग्रेवाल की ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ के नाम है.
जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.55 करोड़ रुपए कमाए थे। यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। पिछली दोनों फिल्मों का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। 2012 में आई ‘जट्ट एंड जूलियट’ पर दर्शकों ने काफी प्यार लुटाया था।
दोनों के बिच क्लैश
सिर्फ पंजाबी सिनेमा के नजरिये से देखा जाये तो ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ की ओपनिंग शानदार रही है. मगर इसके साथ कल्कि की तुलना की जाये तो दोनों फिल्मों के कमाई में एक बड़ा अंतर साफ नजर आता है. फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3 पहले दिन 3 करोड़ के कमाई के आधार पर आगे बढ़ रही है. जबकि कल्कि ने बॉक्स ऑफिस को झटका देते हुए सीधे ही लगभग 190 करोड़ बटोर लिए. इससे साफ हो जाता है की प्रभाव की कई फिल्मों के फ्लॉप के बाद ये मूवी प्रभाव की डूबती नाव बचाएगी।
Kalki 2898 AD Hit Or Flop
कल्कि की पहले दिन की बम्पर कमाई के बाद यह कहना गलत नहीं होगा की फिल्म सुपर हिट होगी। एक्सपर्ट्स की माने तो यह फिल्म लगभग 800 से हज़ार करोड़ रूपये की कमाई करने की पुरे चांस रखती है. फिल्म का बजट लगभग 600 करोड़ है. ये अपने बजट के बराबर कमाई रिलीज़ के दो या तीन दिन के अंदर कर लेगी। फिल्म को लेकर फैन्स में क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है. सोशल मीडिया में भी फिल्म को काफी सपोर्ट मिल रहा है।
प्रभाव की बैक टू बैक कई फिल्में फ्लॉप हुई है. जिनके बाद उनको ट्रोल का सामान करना पड़ रहा था. उनकी अंतिम फ्लॉप मूवीज में राधेश्याम, सालार और शाहो का नाम आता है. लेकिन रामायण के आधार पर तैयार की गई फिल्म आदिपुरुष ने प्रभास की सबसे ज्यादा छवि खराब की है. साल 2017 में आई फिल्म बाहुबली 2 प्रभास की अंतिम सुपरहिट मूवी थी. जिसके बाद कल्कि का प्रदर्शन बेहतर चल रहा है।
निष्कर्ष: इस लेख में हमने प्रभास की लेटेस्ट मूवी कल्कि 2898AD के ओपनिंग कलेक्शन की जानकारी दी है. जिसमे मूवी के बजट और ओपनिंग डे कलेक्शन को कवर किया गया है. इसके साथ ही कल्कि के साथ रिलीज़ पंजाबी मूवी जट्ट एंड जूलियट 3 का प्रदर्शन और कमाई के साथ-साथ अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. इसका सोर्स गूगल है. इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो आप हमे सूचित कर सकते है।