Kalki 2898 AD Release Date : प्रभास की अपकमिंग कल्कि को लेकर सोशल मीडिया में काफी ज्यादा हाइप बनी हुई है. फिल्म को लेकर फैन्स का क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है. हर कोई फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. फिल्म में साउथ सुपर स्टार प्रभास लीड रोल में होंगे। जबकि फीमेल स्टार कस्ट में दीपिका पादुकोण नजर आएगी। साथ ही बॉलीवुड के बिग बी (अमिताभ बच्चन) भी अहम भूमिका में होंगे।
फैन्स को लम्बा इंतजार कराने के बाद फाइनली फिल्म की रिलीज़ डेट की मेकर्स ने आधिकारिक घोषणा कर दी है. इस न्यूज़ आर्टिकल में Kalki 2898 AD Release Date, Kalki 2898 AD Total Budget और Kalki 2898 AD Star Cast Fee जैसी जानकारी दी जाएगी।
Kakli 2898 AD Release Date
सुपर स्टार प्रभास की आगामी फिल्म कल्कि का लम्बा इंतजार करने के बाद आखिकार फिल्म के रिलीज़ होने की खबर आ ही गई है. फिल्म की शूटिंग जुलाई 2021 में शुरू हुई थी. जो अब कही जाकर पूरी हुई है. फिल्म को कहानी से लेकर पर्दे तक पहुंचने में लगभग 3 साल से भी ज्यादा का समय लग गया. जानकारी के लिए बता दी फिल्म को 27 जून 2024 को रिलीज़ किया जायेगा। जिसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.
Kalki 2898 AD Star Cast Name
Kalki 2898 AD में प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जिनके साथ दीपिका पादुकोण को-लीड एक्ट्रेस होगी। इनके आलावा भी फ़िल्मी जगह के कई महान सितारें इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए देखें जायेंगे। जिनमें कमल हासन काली, अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबती, सास्वता चटर्जी, कॉमेडी किंग ब्रह्मानंदम राजन और अनंत विधात शर्मा जैसे एक्टर्स का नाम है। फ़ीमेल कास्ट में दिशा पटानी, अन्ना बेन कायरा, कीर्ति सुरेश और प्रभा जैसी एक्ट्रेस शामिल है।
Kalki 2898 AD Movie Story
कल्कि फिल्म की स्टोरी काफी रोचक है। जो धार्मिकता से जुडी हुई है. कल्कि 2898 विष्णु भगवान के 10वें कल्कि अवतार को केंद्र में रखकर बुनी गई फिल्म है. ऐसे ही एक फिल्म साल 2008 में साइंस फिक्शन नाम से पहले भी रिलीज़ की गई थी. जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज़ हो चूका है. जो देखने में जबरदस्त लग रहा है. फिल्म में अमिताभ बच्चन को महाभारत के अश्वस्तथामा का किरदार मिला है. कमल हासन और दिशा पाटनी की जोड़ी शानदार अभिनय करती नजर आएगी। इस फिल्म के जरिये प्रभास और दीपिका पहली बार एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे। जिनके लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
कल्कि 2898 AD डायरेक्टर
कल्कि फिल्म एक धार्मिकता के आधार पर तैयार की गई फिल्म है. जिसमे एक साथ सभी भावनाओं, आवेश और एंटरटेंट में पेश किया जायेगा। जिसके डायरेक्टर नाग अश्विन है. इनको महानती मूवी के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिल चूका है। जानकारी के लिए बता दे पिछले काफी समय से साउथ एक्टर प्रभास भी अपने फैन्स को कुछ खास मसालेदार फिल्म नहीं दे पाए. इनकी साहो सहित पिछली कई फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुई है. अंतिम बार इनकी फिल्म बाहुबली 2 ने सुपरहिट टैग के साथ जमकर कलेक्शन किया था. इसके बाद से ही इनका बॉलीवुड में डाउनफ़ोल शुरू हो गया था।
कई भाषाओं में होगी रिलीज़
प्रभास की ऑडियंस सिर्फ हिंदी भाषा वाली नहीं है. बल्कि तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और साउथ की अन्य कई भाषाओं में भी इसकी फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है. जिसको ध्यान में रखते हुए कल्कि 2898 AD के डायरेक्टर ने कल्कि को भी कई भाषाओं में रिलीज़ करने का सही फैसला किया है। फिल्म को एक साथ कई पर्दो पर कई भाषाओं में रिलीज़ किया जायेगा। प्रभास की आदिपुरुष और राधे जैसी हाई बजट वाली फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रही. लेकिन अब कल्कि को लेकर अच्छा रेस्पॉन्ड देखने को मिल रहा है. जिससे लगता है की प्रभास अपनी खोई हुई पहचान को फिर से बनाने में सफल रहेंगे।
Kakli 2098 AD Total Budget
कल्कि फिल्म में टोटल कितना पैसा खर्च हुआ है, इसके बारे में काफी ज्यादा लोग जानने की इच्छुक है. फिल्म कल्कि की शूटिंग पर 2021 से ही काम चल रहा है. जो जून 2024 में अपने अंतिम चरण पर पंहुचा है. फिल्म को तैयार करने और प्रमोशन में टोटल US$72 मिलियन (600 करोड़) का खर्च आया है. इस बजट के बाद ये इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।
Prabhas Supercar Bujji in Kakli Movie
सुपर स्टार प्रभास हमेशा ही अपनी फिल्मों कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करते है. फिल्म कल्कि में भी प्रभास अपनी लग्जरी मॉडिफाइड कार के चलते सुर्खियों में है. इस कार को सुपरकार बुज्जी कहकर पुकारा जा रहा है. ये एक स्पोर्टी लुक वाली लग्जरी कार है. हालाँकि इस कार ने फिल्म के बजट पर काफी ज्यादा असर डाला है. मगर फिल्म के प्रमोशन और हाइप बनाने के लिए ये कार काफी हद तक कामगार साबित हुई है.
बुज्जी कार को महिंद्रा के इंजीनियरों ने डवलप किया है. जिसका टोटल वजन 6000 किलोग्राम बताया जा रहा है. इस कार को खासकर इसी फिल्म में इस्तेमाल किया जायेगा। जिसे बनाने में लगभग 4 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का खर्च आया है. कार को फिल्म में इस्तेमाल करने के बाद म्यूजियम भी रखवाया जायेगा।
Kalki 2898 AD Official Trailer