Kamal Haasan takes AI Course in US: कमल हासन इंडियन सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर और एक्टर हैं। जिन्होंने एक से बढ़कर एक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. मगर इन दिनों यह किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि 69 की उम्र में कॉलेज एडमिशन लेने के कारण सुर्खियों में है. बता दे, डायरेक्ट कमल हासन ने US की एक टॉप संस्थान में एडमिशन लिया है। जहां से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का क्रैश कोर्स पूरा करेंगे। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व को समझा है। और आने वाले समय के सभी प्रोजेक्ट में इसका एडवांस लेवल पर इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं। आईए इसके बारे मे विस्तार से चर्चा करते हैं।
कमल हासन ने लिया AI कोर्स के लिए एडमिशन
साउथ एक्टर और फिल्म डायरेक्टर कमल हासन की 69 की उम्र में भी सीखने के लिए ललक कम नहीं हुई है। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ा कोर्स करने के लिए पिछले हफ्ते ही US की इंस्टिट्यूट में एडमिशन लिया है। बता दे, कमल हासन अपने अपकमिंग सभी प्रोजेक्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जमकर इस्तेमाल करेंगे। वह एआई के महत्व और प्रसार को बखूबी समझते हैं। कमल हासन ने अपने एक इंटरव्यू में जानकारी दी थी की उन्हें नई टेक्नोलॉजी के बारे में एक्सप्लोरर करना और सीखना काफी पसंद है। वो नई-नई टेक्नोलॉजी एक्सपीरियंस करने में दिलचस्पी रखते हैं।
90 दिनों में पूरा होगा कोर्स
बता दे, कमल हासन ने 90 दिनों (3 महिने) के एआई क्रेश कोर्स में एडमिशन लिया है। मगर वह सिर्फ 45 डेज तक ही इस कोर्स को करेंगे। इसके बाद अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के चलते उन्हें बीच में ही यह कोर्स छोड़ना होगा। 69 की उम्र में भी सीखने की अलग लाखों लोगों को इंस्पायर कर रही है। और फैंस उनके इस फैसले का काफी सम्मान कर रहे है।
AI के इस्तेमाल से होंगे ये फायदे
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस काफी तेजी से पैर फैला रहा है। जिसका इस्तेमाल लगभग हर इंडस्ट्री में किया जाने लगा है। चाहे बिजनेस हो, इंडियन सिनेमा या फिर एजुकेशन हर क्षेत्र में एआई का अपना एक खास इस्तेमाल है। इंडियन सिनेमा में एआई के इस्तेमाल से काफी कुछ बदलाव होंगे। जिनका विवरण नीचे दिया गया है।
- फिल्म में AI की मदद से काल्पनिक किरदार जोड़े जा सकेंगे।
- VFX और एडिटिंग में काफी हद तक समय बचेगा। जिसके चलते प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ेगी।
- AI के इस्तेमाल से कम बजट मे भी अच्छी फ़िल्म तैयार की जा सकेंगी।
- लाखों सालों पहले की लोकेशन में फिल्म शूट करने या नए शूटिंग सेट डिजाइन करने में काफी हद तक मदद मिलेगी।
- फिल्म की कहानी तैयार करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करना फायदेमंद होगा।
- बिफोर ओर आफ्टर (before और after) वाले सीन बिना किसी खर्च के आसानी से तैयार किया जा सकेंगे।
कल्की में किया VFX का इस्तेमाल
साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने हालही में कल्की 2898 AD फिल्म में मुख्य खलनायक यास्किन की भूमिका निभाई थी। जिसमें उनके किरदार को तैयार करने के लिए काफी ज्यादा वीएफएक्स का सहारा लेना पड़ा। जहां से उन्हें एआई की अहमियत समझ में आई और उन्होंने यह कोर्स करने का फैसला किया। उनका मानना है कि यदि यास्किन के किरदार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया जाता। तो वीएफएक्स का इस्तेमाल करने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती। जो न सिर्फ फिल्म के बजट को कम करता बल्कि फिल्म की शूटिंग समय में भी काफी ज्यादा बचत होती।
वर्ग फ्रंट की बात करें, तो कमल हासन ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म इंडियन 3 और मणिरत्नम एक्शन ड्रामा ठग लाइफ मे कार्यरत हैं।