Kangana Ranaut अपनी अपकमिंग फिल्म Emergency को लेकर काफी सुर्खियों में है. फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर ताज़ा जानकारी मिल रही है. की फिल्म अब Postponed कर दी गई है. जिसकी जानकारी Kangana Ranaut ने दी है. फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी के जीवन को पर्दे पर उतारा है. इस फिल्म पर 2023 से ही काम चल रहा है. जिसकी दूसरी बार रिलीज़ डेट पोस्टपोंड हो चुकी है. अब फिल्म की नई रिलीज़ डेट सामने आई है. जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे।
Emergency Movie Postponed
Kangana Ranaut की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है. फिल्म को सबसे पहले नवंबर 2023 में रिलीज़ किया जाने की खबरें आई थी. लेकिन किसी कारण से फिल्म की रिलीज़ डेट बदल 14 जून 2024 निर्धारित की गई थी. लेकिन लगता है फैन्स के नसीब लम्बा इंतजार करना लिखा है. जानकारी के मुताबिक फिल्म को फिर से पोस्टपोंड कर दिए गया है. अब फिल्म 14 जून को भी रिलीज़ नहीं होगी।
Emergency Movie Release Date 2024
फिल्म की रिलीज़ डेट में दूसरी बार बदलाव के बाद फिल्म की नई रिलीज़ डेट की घोषणा भी की जा चुकी है. अब ये फिल्म 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है. जिसमे कंगना को काफी हद तक हूबहू इंद्रा गाँधी की तरह दिखाया गया है. पोस्टर को सोशल मीडिया में काफी हाइप मिली है।
Emergency Movie Star Cast List
फिल्म में इंदिरा गाँधी के किरदार में Kangna Ranaut लीड रोल निभाएगी। इसके साथ ही फिल्म में कई बड़े कलाकार महिमा चौधरी, अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, विशाक नायर, दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक और विशाक नायर नजर आने वाले हैं. बता दे फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी कंगना खुद ही है।
इमरजेंसी फिल्म की स्टोरी
फिल्म साल 1975 में इंदिरा गाँधी द्वारा लगाई गई देश में इमरजेंसी के आधार पर तैयार की गई है. जिसमे इमरजेंसी लगाने से लेकर उससे हुए नुकसान और अन्य कई मुद्दों को उकेरने का काम करेगी। इसके आलावा भी इंदिरा गाँधी को देश की शक्तिशाली महिलाओं की श्रेणी में रखते हुए इनके कार्यकाल में हुई अनेकों घटनाओं को फिल्म में फिल्माया जायेगा। यानि ये फिल्म पूर्ण रूप से सत्य घटनाओं के आधार पर ही होगी।
Movie Budget
इमरजेंसी फिल्म का प्रॉडक्शन कंगना ने ही किया है. और वो ही लीड रोल भी निभा रही है. फिल्म के बजट को लेकर कोई भी सटीक जानकारी फ़िलहाल उपलब्ध नहीं कराई गई है. हालाँकि अंदाज फिल्म का बजट 100 करोड़ या इससे थोड़ा ज्यादा हो सकता है.
Kangana Ranout Charge For Movie
कंगना आमतौर पर किसी भी फिल्म के लिए 15cr से 27cr रूपये अधिकतम चार्ज करती है. लेकिन इमरजेंसी फिल्म का प्रॉडकशन भी वह खुद ही कर रही है. ऐसे में रोल के लिए चार्ज लेकर फिल्म के बजट को एक्सपेंड करना ठीक नहीं लगा. इमरजेंसी में कंगना ने अपना कितना चार्ज रखा इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
इन फिल्मों से होगा क्लैश
सितम्बर महीने में ओर भी कई बड़े एक्टर्स की फिल्में रिलीज़ होने के लिए तैयार है. जो कही न कही कंगना की फिल्म को भी प्रभावित करेगी। दो फिल्मों की रिलीज़ डेट एक साथ आने से एक दूसरी फिल्म की परफॉमेंस काफी ज्यादा प्रभावित होती है. फिर चाहे फिल्म कितनी ही बेहतर क्यों न बनी हो. सितम्बर में इमरजेंसी मूवी से क्लैश करने के लिए अजय देवगन की Singham Again, अक्षय और टाइगर की Bade Miyan Chote Miyan, पॉपुलर कॉमेडी सीक्वल Bhool Bhulaiyaa 3 और ह्रितिक रोशन की Fighter आने वाली है।
कंगना और ऋतिक आमने सामने
पिछले काफी समय से बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम कहे जाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन और कंगना के ब्रैकअप की खबरें काफी ज्यादा फैल रही थी. दरअसल दोनों साल 2019 से बाद रिलेशन में थे. लेकिन अचानक से दोनों के बिच दूरिया बनने लगी. और एक समय ऐसा आया की दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. लेकिन अब लगभग 4 साल बाद दोनो की फिल्में एक साथ रिलीज़ होने वाली है. अब देखना ये होगा किसकी फिल्म कमाई की रेस में आगे निकलती है।
तेजस मूवी में किया था शानदार अभिनय
Kangana Ranaut के लास्ट फिल्म ‘तेजस’ आई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई के आंकड़े पर किये है. फिल्म वायुसेना की पायलट गुणीत कौर की बायोग्राफी थी. जिसने 1999 में कारगिल युद्ध में बहादुरी दिखाई थी. बहादुरी उनकी बहदुरी के किस्से इस फिल्म में दिखाए गए थे. इसका टोटल बजट मात्र 60 करोड़ रूपये था. जिसने रिलीज़ से पहले ही 8 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर ली थी.
निष्कर्ष : मनोरंज से जुडी इस खबर में Kangana Ranaut की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी से जुडी जानकारी दी गई है. जिसमें फिल्म की रिलीज़ डेट में हुए बदलाव और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी कवर की गई है. साथ ही फिल्म की नई रिलीज़ डेट और इसके साथ रिलीज़ होने वाली अन्य फिल्मों की जानकारी उपलब्ध है. इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि मिलती है. तो आप हमारी टीम को सूचित कर सकते है.