Kanguva Real Story: तमिल सुपरस्टार सूर्या इन दिनों अपनी आगामी फिल्म कांगुवा को लेकर काफी सुर्खियों में है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जो देखने में काफी भयानक अनुभव देता है। यह फिल्म एक वास्तविक कहानी के आधार पर तैयार की गई है। जो इतिहास के पन्नों में कहीं दबकर ओझल हो गई थी। फिल्म में जबरदस्त वॉर, मारधाड़, राजगद्दी पाने का लालच और विश्वासघात का मिश्रण देखने को मिलेगा। सस्पेंस से भरपूर यह फिल्म 14 नवंबर 2024 को थियेटर्स में रिलीज की जाएगी। आईए फिल्म जानते हैं कांगुवा फिल्म की असली कहानी क्या है? और फिल्म से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।
कांगुवा फिल्म की कास्ट
यह एक मल्टी स्टार फिल्म होगी। जिसमें मुख्य भूमिका में सुपरस्टार सूर्या नजर आने वाले हैं। फिल्म में दिशा पटानी, बॉबी देओल, योगी बाबू, नटराजन, जगपति बाबू, कोवाई सरला और प्रकाश राज जैसे कलाकार सहायक भूमिका में होंगे। इस ऐतिहासिक एक्शन वॉर फिल्म के डायरेक्टर शिवा हैं। जिन्होंने फिल्म की कहानी को भी लिखा है। जबकि फिल्म ग्रीन स्टूडियो और यूवी क्रिएशंस द्वारा प्रोड्यूस की गई है।
Kanguva Real Story
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह कहानी “एस वेंकटेशन” की सबसे चर्चित किताब “वेल परी” को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. जो तमिलनाडु के 1500 साल पुराने इतिहास को कुरेदने का काम करेगी। फिल्म दो अलग-अलग कालखंडों के बीच सफर करती है। ट्रेलर से साफ हो जाता है कि यह फिल्म कांगुवा एक योद्धा की कहानी को दिखाने का प्रयास करेगी। जो अपने लोगों पर हो रहे जुल्म से बचाने का काम करेगा।
वही कांगुवा की असली कहानी की बात करें तो यह फिल्म तमिलनाडु के 15 साल पुराने इतिहास से जुड़ी हुई है। वेंकटेशन के उपन्यास वेलपरी से जानकारी मिलती है कि राजा बेलपरी दक्षिण भारतीय इतिहास का एक महत्वपूर्ण राजा था। जो अपनी वीरता और शौर्य के लिए दूर-दूर तक जाना जाता था। वह उस समय के सभी प्रमुख राजवंशों से ज्यादा गुनी, बलवान और प्रभावशाली था। उसका औदा अद्वितीय माना जाता है।
राजा वेलपरी ने बड़ी बहादुरी से दक्षिण भारत में अपना मजबूत साम्राज्य खड़ा किया । जिसने कर्नाटक,।आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में भी अपने साम्राज्य का विस्तार किया।
अपनी जनता से काफी प्रेम करने वाला यह राजा प्रकृति प्रेमी के रूप में भी याद किया जाता है। प्रसिद्ध कहानियों से जानकारी मिलती है कि उन्होंने एक बार अपना रथ सिर्फ इसलिए छोड़ दिया था। ताकि उस रथ का सहरा लेकर एक बेल (पेड़) विकसित हो सके। यह घटना उनके पर्यावरण के गहरे संबंध को दर्शाती है। इनका जिक्र प्राचीन तमिल साहित्य में भी मिलता है। साथ ही उनकी कहानी का “पुराणनूरु” में भी विस्तार से वर्णित की हुई मिलती है। कांगुवा के किरदार में वेलपुरी के चरित्र को दिखाने का काम किया जाएगा।
कांगुवा फिल्म का ट्रेलर
कांगुवा फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के सस्पेंस को कई गुना बढ़ाने का काम करता है। जिसमें घनघोर अंधेरा, आग में धधकतें अंगारे और जंगल से लेकर समुद्र तक में सर धड़ से अलग करते सीन दर्शकों को थियेटर्स तक खींच लाने का काम करेंगे। ट्रेलर में सैनिकों के कटे हुए हाथ जो समुद्र में गिरते नजर आ रहे हैं। दूसरे सीन में सैनिकों के कटे हुए सर आसमान में किसी गुब्बारे की तरह उछलतें नजर आ रहे हैं। और लाशों का ढेर इस बात का दिलासा दिलाते हैं की फिल्म में एक्शन, वॉर और थ्रिल का जबरदस्त मजा मिलेगा।
भी वर्क फ्रंट की बात करें तो सुपरस्टार सूर्या अपनी आगामी फिल्म सूर्या 43 (बिना टाइटल के) की भाग-दौड़ में शामिल है। यह फिल्म एक गैंगस्टर के किरदार के इर्द गिर्द बुनी गई है। जिसका डायरेक्शन सुधा कोंगरा द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म भी साल के आखिरी तक थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।