करण जौहर की वो सुपरहिट फिल्में, जिनसे मच गया था बॉक्स ऑफिस पर तहलका

By: महेश चौधरी

Last Update: June 18, 2025 10:06 AM

List of Karan Johar's highest-grossing films
Join
Follow Us

बेशक धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर ने सीधे रूप से कुछ गिनी चुनी फिल्में ही डायरेक्ट की है। मगर करण जौहर का नाम फिल्म इंडस्ट्री में आज भी काफी ऊंचे पायदान पर गिना जाता हैं। उनके द्वारा निर्देशित कुछ कुछ होता है, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, माय नेम इस खान और कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। 

करण जौहर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची

जब से करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन की कमान संभाली है, तब से उन्होंने दर्शकों को हर बार कुछ खास और अनोखी कहानी वाली फिल्म परोसने की कोशिश की है। वह दर्शकों की रुचि और उनकी मांग का खास तौर पर ख्याल रखते हैं और बदलते दौर के साथ अपने काम में भी बदलाव लाते हैं। चलिए करण जौहर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची पर एक नजर डालते हैं।

कुछ कुछ होता है – सालों बाद भी दर्शकों की पहली पसंद

करण जौहर ने बतौर डायरेक्टर “कुछ कुछ होता है” फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। जो साल 1998 में रिलीज हुई थी। फिल्म में काजोल, रानी मुखर्जी और शाहरुख खान के बीच लव एंगल दिखाया गया था। करण जौहर कि यह पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। जो आज भी दर्शकों द्वारा उतने ही उत्साह के साथ देखी जाती है। फिल्म के साथ-साथ फिल्म के गाने सदाबहार हो गए। जो आज भी पूरी ताजगी देते हैं। कुछ-कुछ होता है फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने उस दौर में भी 91 करोड़ का कलेक्शन किया था। जो अपने जमाने की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई थी।

कभी खुशी कभी गम – ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर

“कभी खुशी कभी गम” फिल्म करण जौहर के डायरेक्शन में बनी दूसरी फिल्म है. जो साल 2001 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई और गाने हिट। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और करीना कपूर ने लीड रोल निभाया था। इस फैमिली ड्रामा फिल्म का बजट मात्र 40 करोड़ था। जिसने दुनिया भर से लगभग 120 करोड़ का कलेक्शन कर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का टैग हासिल किया। फिल्म में फैमिली ड्रामा के साथ साथ रोमांटिक एंगल भी दिखाया गया था। जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी। जिसमें रणबीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और जया बच्चन जैसे बड़े कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने दुनिया भर से लगभग 397 करोड़ का कलेक्शन किया था। जो अपने बजट के मुकाबले लगभग दो गुना ज्यादा है।

स्टूडेंट ऑफ द ईयर

साल 2012 में रिलीज हुई स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म के जरिए वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट निकली. फिल्म मात्र 59 करोड़ के बजट में बनी थी, जिसने दुनिया भर से लगभग 97 करोड़ का कलेक्शन कर सुपरहिट का टैग हासिल किया। यह फिल्म डांस और कॉलेज लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसने सबसे ज्यादा युवाओं का ध्यान खींचा।

माई नेम इज खान 

करण जौहर द्वारा निर्देशित “माय नेम इस खान” फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी। जिसमें एक बार फिर शाहरुख खान और काजल की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया। फिल्म एक ऐसे व्यक्ति पर फिल्माई गई थी, जो एस्परगर सिंड्रोम रोग से ग्रसित है। मात्र 85 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया पर से 225 करोड़ का कलेक्शन किया था।