करणवीर मेहरा का टेलीवजन इंडस्ट्री के साथ-साथ रियलिटी शोज में भी दबदबा, पढ़ें संघर्ष और सफर की कहानी

By: महेश चौधरी

On: Tuesday, March 25, 2025 11:27 AM

Karan Veer Mehra Journey
Google News
Follow Us

Bigg Boss 18 Winner करणवीर मेहरा भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री के एक जाने-माने चेहरा है। जिन्होंने अपने दमदार अभिनय कौशल और रियलिटी शोज में शानदार प्रदर्शन करके लाखों दर्शकों का दिल जीता है। बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने रातों-रात स्टारडम कायम कर लिया और अपने करियर को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। चलिए जानते हैं करणवीर मेहरा कौन है…

कौन हैं करण वीर मेहरा

28 दिसंबर 1982 को दिल्ली में जन्मे करण वीर मेहरा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मसूरी के वाइनबर्ग एलन स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स से विज्ञापन और सेल्स प्रमोशन में स्नातक किया। इनके पिता का राजीव मेहरा है. वैसे तो करणवीर मेहरा का असली नाम करण मेहरा था. मगर लगातार करियर में मिल रही असफलताओं के बाद इनकी दादी की इच्छा पर उन्होंने अपने नाम में ‘वीर’ जोड़ा, जो उनके दिवंगत दादा को सम्मानित करने के लिए था।

2004 में की सिनेमा करियर की शुरुआत ​

करण वीर मेहरा ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में टीवी शो ‘रीमिक्स’ से की, जिसमें उन्होंने आदित्य का किरदार निभाया। इस शो के बाद उन्होंने ‘साथ रहेगा ऑलवेज’, ‘परी हूं मैं’, ‘पवित्र रिश्ता’, ‘बहने’, ‘हम लड़कियां’ और ‘तेरा क्या होगा आलिया ‘विरुद्ध’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम करके अपनी करियर को आगे बढ़ाया। उनकी शानदार अभिनय क्षमता और मल्टी टेलेंट ने उन्हें इंडस्ट्री में एक खास पहचान दिलाई। ​

खतरों के खिलाड़ी 14 से चमकी किश्मत 

लंबे समय तक टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करने के बाद करणवीर ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में भाग लिया। जहां उन्होंने कृष्णा श्रॉफ और गश्मीर महाजनी को टक्कर देते दिए ट्रॉफी पर कब्जा किया। ट्रॉफी के साथ करणवीर को 20 लाख और एक नई कार मिली। इस शो में मिली जीत के बाद करणवीर की किस्मत बदल गई। 

बिग बॉस 18 के बने विजेता

साल 2025 में करणवीर ने देश की सबसे बड़े और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रियलिटी शो बिग बॉस 18 में भाग लिया। जिसमें करणवीर में सहनशीलता, मानसिक दृढ़ता और राजनीतिक चाल के चलते खूब लोकप्रियता मिली और फाइनल में उन्हें विजय घोषित किया गया। बिग बॉस 18 की ट्रॉफी के साथ उन्हें 50 लाख रुपए की राशि मिली।

करणवीर मेहरा कुल नेटवर्थ  

करण वीर मेहरा की कुल संपत्ति 2025 में लगभग 12 करोड़ रुपये आंकी गई है। उनकी आय का स्रोत टेलीविजन शो, वेब सीरीज, फिल्में और रियलिटी शोज़ हैं। इसके अलावा, दिल्ली में उनका एक आलीशान घर भी है. करणवीर के सोशल मीडिया पर भी काफी तगड़ा फेनबेस है. उनके इंस्टा पर करीब एक मिलियन फॉलोवर्स है. जहाँ वे अपने प्रोजेक्ट्स और लाइफस्टाइल से जुडी पोस्ट्स साझा करते है. सोशल मीडिया से भी भी करण की काफी अच्छी कमाई होती है.

Leave a Comment