Karishma Tanna Net Worth 2025: करोड़ो की मालिक है ये TV एक्ट्रेस, नेटवर्थ जानकर रह जाओगे दंग

By: महेश चौधरी

On: Sunday, April 6, 2025 2:36 PM

Karishma Tanna Net Worth 2025
Google News
Follow Us

Karishma Tanna Net Worth 2025: भारतीय सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल और अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है। वह लंबे समय से भारतीय टेलीविजन के क्षेत्र में काफी बेहतरीन कर रही है। उन्हें टीवी सीरियल से न केवल नाम और फेम मिला है बल्कि उन्होंने करोड़ों रुपए की संपत्ति भी बनाई है। चलिए करिश्मा तन्ना की कुल कमाई और उनके काम के बारे में जानकारी लेते हैं।

Karishma Tanna Net Worth 2025

साल 2025 के मुताबिक करिश्मा तन्ना की कुल संपत्ति करीब 50 करोड रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। जो उन्होंने रियलिटी शो, टेलीविजन शो, विज्ञापन और सोशल मीडिया के जरिए अर्जित की है। उनकी कमाई का सबसे बड़ा स्रोत टेलीविजन शोज है। वह भारत के कई फेमस और लंबी अवधि तक चलने वाले टीवी शोज में नजर आ चुकी है। जिनमें क्योंकि सास भी कभी बहू थी, नागिन 3 और तेरी गली जैसे शोज का नाम शामिल है।

करिश्मा तन्ना हर महीने लगभग 50 लाख रुपए के करीब कमाती है और प्रति एपिसोड लगभग 2 लाख रुपए चार्ज करती है। औसत रूप से तमन्ना सालाना 5 से 6 करोड़ की कमाई करती है।

करिश्मा तन्ना ने बिग बॉस रियलिटी शो के आठवें सीजन में भाग लिया था। जहां वह पहली रनर-अप भी रही थी। हालांकि शो की विजेता गौतम गुलाटी थी। मगर इस शो से करिश्मा तन्ना को भी काफी प्रसिद्धि मिली। जिससे उनके करियर में काफी बदलाव आया। इसके अलावा जरा नाच के दिखा, नच बलिए ओर झलक दिखला जा जैसे रियलिटी शोज में भी करिश्मा अपना जलवा दिखा चुकी है।

करिश्मा तन्ना कार कलेक्शन

करिश्मा लग्जरी गाड़ियों की भी शौकीन है। उनके पास लगभग 75 लाख कीमत की बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, मर्सिडीज़ बेंज ई-क्लास, मर्सिडीज़ बेंज GLS और हुंडई क्रेटा जैसी दूसरी गाड़ियां भी है। इसने अलावा तमन्ना के पास मुंबई में एक 3 बीएचके लग्जरी फ्लैट भी है।

Leave a Comment