पिछले सप्ताह ही खेसारी लाल यादव की डंस फिल्म की घोषणा की गई थी. जिसका अब टीजर भी रिलीज हो चुका है। टीजर में खेसारी लाल यादव का खूंखार रूप दिखाया गया है। जो आज से पहले उनकी किसी भी फिल्म में नहीं देखा होगा। वे लंबे बालों में देशी अंदाज में बीड़ी फूंकते हुए गुंडों का सफाया करते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं डंस फिल्म का टीजर कैसा है? और यह फिल्म कब तक रिलीज होगी?
खेसारी लाल यादव की डंस फिल्म का टीजर आउट
आज से पहले ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव को डांस करते, मजाक करते, गाना गाते या एक्शन अवतार में भी देखा होगा। मगर डंस फिल्म के उनका अलग ही खूंखार रूप देख भोजपुरी सिनेमा हिल गया है। डंस फिल्म के टीजर ने भोजपुरी सिनेमा का माहौल गर्म कर दिया है। टीजर में खेसारी काफी तगड़े एक्शन अंदाज में दिखे हैं। जिससे एक बात तो साफ हो गई है कि यह फिल्म किसी बॉलीवुड फिल्म की तरह तैयार की जाएगी। जिसमें भोजपुरी सिनेमा की अब तक की फिल्मों जैसा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा। यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की एक नई सिरे से शुरुआत कर सकती है। जिसमें अलग ही लेवल का एक्शन और मसालेदार तड़का देखने को मिलेगा।
डंस का टीजर कैसा है: रिव्यू
डंस की शुरुआत मन विचलित कर देने वाले दृश्यों से होती हैं। जिसमें दिखाया जाता है कि एक गांव के सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है। छोटे और यतीम बच्चों के रोने की आवाज कानों में गूंज रही है। इसके बाद टीजर में खेसारी लाल की एंट्री दिखाई जाती है। जिन्होंने लूंगी और काफी साधारण कपड़े पहन रखे हैं। वे देशी अंदाज में बीड़ी फूंकते हुए आगे बढ़ते हैं और गुंडो को धूल चटाते हैं।
टीजर में विलन को किसी बॉलीवुड फिल्म के विलेन की तरह दिखाया गया है। जबकि खेसारी लाल को किसी मामूली और साधारण गरीब व्यक्ति की छवि में पेश किया गया है। टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक दशकों में सस्पेंस क्रिएट करता है। जो उन्हें फिल्म देखने के लिए थिएटर तक खींच लाएगा। खेसारी का एक्शन काफी तगड़ा है। हालांकि यह एक भोजपुरी फिल्म है। इसलिए आपको इसमें ज्यादा लॉजिक और ग्रेविटी ढूंढने की कोशिश तो बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।
डंस फिल्म की कहानी क्या होगी
डंस फिल्म की कहानी को लेकर फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता। मगर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक यह फिल्म बालू माफिया और समाज के लिए प्रेरणादायक कहानी के आधार पर तैयार की जाएगी। खेसारी लाल अपने परिवार और गांव वालों पर हुए अत्याचार का बदला लेने के लिए गुंडों का सामना करने वाला है। फिल्म में जबरदस्त मारकाट और खून खराबा दिखाया जाएगा। जहां अब तक भोजपुरी फिल्मों में बोल्ड सीन और अश्लीलता दिखाइए जाती थी, वही अब भोजपुरी सिनेमा धीरे-धीरे वायलेंस और कॉमेडी फिल्मों की ओर बढ़ रहा है।
डंस फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म को सुधीर सिंह, इंद्रेश बहादुर सिंह और जितेंद्र सिंह मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। जिसमें खेसारी लाल यादव हीरो और आकांक्षा पूरी हीरोइन के तौर पर नजर आएगी। फिल्म की अन्य स्टार कास्ट की फिलहाल जानकारी सामने आना बाकी है। इसका डायरेक्शन धीरज ठाकुर कर रहे हैं।
फिल्म की संभावित रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। यह फिल्म अगले साल 7 फरवरी 2025 को रिलीज होने के लिए शेड्यूल की गई है। हालांकि इससे पहले भी खेसारी लाल की अग्नि परीक्षा और अन्य दो फिल्में देखने को मिलेगी।