भोजपुरी सिनेमा की हिट मशीन यानी खेसारी लाल यादव लगातार कई फिल्मों से भोजपुरी जनता का दिल जीत रहे हैं। अब उनकी एक और आगामी फिल्म डंस का ऐलान हो चुका है। जिसके साथ ही फिल्म के पोस्टर और रिलीज डेट की जानकारी भी सामने आ चुकी है। फिल्म डंस के पोस्टर में खेसारी लाल यादव एकदम गजब के लग रहे हैं। डंस में उनका लुक, उनकी अब तक की सभी फिल्मों से सबसे हटकर रहने वाला है। जिसमें वे घनी दाढ़ी और काफी दमदार किरदार में नजर आएंगे। आइए जानते हैं खेसारी लाल यादव की डंस फिल्म कब रिलीज होगी? और फिल्म से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी।
खेसारी की डंस का मोशन पोस्टर जारी
3 दिसंबर को ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन यूट्यूब चैनल पर डंस फिल्म का फर्स्ट लुक वीडियो जारी किया गया है। जिसकी शुरुआत खेसारी लाल यादव से होती है। वे माचिस की तिल्ली से बीड़ी सुलगा रहे हैं। जिसके बैकग्राउंड में तेजी से बिजली कड़कने की आवाज और भागदौड़ मचाते लोग नजर आ रहे हैं। पोस्टर में खेसारी लाल यादव का हुलिया भी काफी अलग नजर आया है। वे इस फिल्म में काफी हटकर लुक के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं।
मोशन पोस्टर रिलीज करने के साथ ही खेसारी लाल यादव ने अपनी उत्सुकता भी जाहिर की है। वे कहते हैं कि हमारी कोशिश हमेशा ही अपने पुराने से बेहतर करने की रही है। हम हमेशा दर्शकों के लिए कुछ नया और मजेदार लेकर आते हैं। दर्शक मेरी हर फिल्म को खूब सपोर्ट करते हैं। मुझे उम्मीद है कि डंस फिल्म को भी दशकों से उतना ही प्यार और सपोर्ट मिलेगा।
कैसी होगी फिल्म की कहानी
फिलहाल डंस फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है। जिसकी कहानी के बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। मगर मोशन पोस्टर से एक बात तो साफ हो जाती है, कि यह फिल्म हार्डकोर एक्शन, ड्रामा और म्यूजिकल लव स्टोरी के साथ दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन करने वाली है। जिसमें रियल स्टंट और खेसारी लाल यादव का बाहुबल भी देखने को मिलेगा।
कब होगी रिलीज
फिल्म के मोशन पोस्टर के साथ ही निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। यह फिल्म अगले साल 7 फरवरी 2025 को भोजपुरी सिनेमा में रिलीज की जाएगी। हालांकि इससे पहले खेसारी लाल यादव की एक और फिल्म अग्नि परीक्षा रिलीज हो जाएगी। जिसकी मौजूदा समय में शूटिंग जारी है।
डंस मूवी स्टार कास्ट डिटेल्स
इस आगामी धमाकेदार फिल्म में खेसारी लाल यादव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इनके साथ फिल्म में हिंदी सिनेमा के कई चर्चित कलाकार भी नजर आने वाले हैं। जिसमें मुख्य रूप से शाहवर अली का नाम लिया जा रहा है। इनके अलावा देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, महेश आचार्य, पप्पू यादव, विजया लक्ष्मी, जे नीलम, प्रेम दुबे, श्रद्धा नवल, जेपी सिंह, प्रकाश जैस गौरी शंकर जैसे कलाकार सहायक भूमिका में नजर आयेगे।
फिल्म को धीरज ठाकुर डायरेक्टर कर रहे हैं, जिसे स्पिन कॉर्पोरेशन के बैनर तले तैयार किया जाएगा। वही फिल्म निर्माता की बात करें, तो फिल्म का निर्माण सुधीर सिंह द्वारा किया जा रहा है। जिन्होंने दूल्हा मिलल दिलदार जैसे कई फिल्मों का निर्माण किया है।
वही वर्क फ्रंट की बात करें तो खेसारी लाल यादव की फिल्म राजाराम का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जो जल्द ही भोजपुरी सिनेमा में तहलका मचाने वाली है।