Aatish Kapadia Net Worth: ‘खिचड़ी’ फेम आतिश कपाड़िया ने 15 करोड़ में खरीदा मुंबई में आलिशान बंगला, जानिए कितनी है टोटल नेट वर्थ

By: महेश चौधरी

Last Update: July 3, 2025 11:27 AM

Aatish Kapadia
Join
Follow Us

Aatish Kapadia Net Worth: टीवी इंडस्ट्री में ‘खिचड़ी’ और ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ जैसे हिट शोज़ के लिए मशहूर डायरेक्टर और लेखक आतिश कपाड़िया एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई के गोरेगांव इलाके में करीब 15.31 करोड़ रुपये का आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है, जो उनकी सफलता और लग्जरी लाइफ स्टाइल जीने की चाहत को भी दर्शता है. इस मौके पर फैंस उनके नेट वर्थ और लाइफस्टाइल को लेकर भी काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।

Aatish Kapadia Net Worth

टोटल नेट वर्थ की बात करें तो साल 2025 में आतिश कपाड़िया की अनुमानित नेट वर्थ करीब ₹115 करोड़ रुपये मानी जा रही है। यह संपत्ति प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट, रॉयल्टी, और प्रोडक्शन हाउस की कमाई से अर्जित की है। आतिश कपाड़िया भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे सफल राइटर-डायरेक्टर्स की लिस्ट में गिने जाते हैं। 90 के दशक से लेकर आज तक उन्होंने कई सुपरहिट कॉमेडी शोज़ पेश किये है। जो उनकी कमाई का मुख्य सोर्स भी है. इसके अलावा वह ‘Hats Off Productions’ के सह-संस्थापक भी हैं, जिसने ‘खिचड़ी’, ‘बा बहू और बेबी’, ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ जैसे हिट शोज़ दिए हैं। इससे भी आतिश कपाड़िया की अच्छी कमाई होती है।

आतिश कपाड़िया और उनकी पत्नी एलिसन कपाड़िया ने हाल ही में मुंबई के गोरेगांव ईस्ट में स्थित ओबेरॉय फ्लेमिंगो टावर्स में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। यह फ्लैट 3,300 स्क्वायर फीट का है, जिसकी कीमत लगभग 15.31 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह अपार्टमेंट 47वीं मंजिल पर स्थित है और इसमें ओपन व्यू, मॉडर्न इंटीरियर और हाई-क्लास फैसिलिटीज मौजूद हैं। यह प्रॉपर्टी उनके लिए एक बड़ा निवेश भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सौदा जून 2025 में किया गया है।

आतिश कपाड़िया सोशल मीडिया फैनबेस

आतिश कपाड़िया अक्सर मीडिया और सोशल मीडिया की चकाचौंध से दूर रहना ही ठीक समझते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर मात्र 11,000 फॉलोअर्स है। हालांकि उनके शोज ने उन्हें सोशल मीडिया पर भी काफी अच्छी पहचान दिलाई है। और वे लाखों दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं।