वॉर 2 टीजर में कियारा आडवाणी के बिकनी लुक से मचा हंगामा, सोशल मीडिया पर भड़के फैन्स जानें क्या है पूरा मामला

By: महेश चौधरी

Last Update: May 22, 2025 1:36 PM

kiara advani bikni war 2
Join
Follow Us

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी आगामी फिल्म वॉर 2 को लेकर चर्चा में है। फिल्म का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। यशराज स्पाई यूनिवर्स की इस आगामी फिल्म के टीजर में एक्शन और थ्रिलर के साथ साथ कियारा आडवाणी के बिकनी अवतार ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। चलिए जानते हैं वॉर 2 फिल्म में कियारा आडवाणी का लुक कैसा है और वॉर 2 फिल्म कब रिलीज होगी?

कियारा आडवाणी के बिकनी लुक से इंटरनेट में लगी आग

War 2 के टीज़र में कियारा आडवाणी का ग्लैमरस लुक सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। नियॉन ग्रीन रंग की बिकनी में किआरा को समुद्र किनारे दिखाया गया है। जहां उनके लुक को लेकर कई यूजर्स ने तारीफ की तो कुछ ने ट्रोल भी किया। CGI इफेक्ट्स के चलते कुछ लोगों ने इस सीन को ‘फेक’ और ‘ओवरडन’ बताया, लेकिन फैंस ने इस ट्रेंडी और स्टाइलिश काम की सराहना भी की है। कियारा का यह नया अंदाज़ दर्शकों को चौंकाने वाला है, क्योंकि इससे पहले उन्हें इस तरह के लुक में नहीं देखा।

कियारा को बिकनी में देख लोगों ने दिया सुझाव

करण जौहर ने कियारा के इस बिकनी लुक को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तारीफ की है। बॉलीवुड के दूसरे सेलिब्रिटीज ने भी कियारा के इस लुक की जमकर तारीफ की है। हालांकि कुछ फैंस को एक्ट्रेस का यह ओपन लुक कुछ खास पसंद नहीं आया। एक यूजर कहता है कि “क्या सिर्फ मुझे ही ऐसा लग रहा है कि कियारा की बॉडी CGI से बनाई गई है?” यूजर आगे लिखता है कि इसमें एआई जैसे ग्राफिक्स और कॉमिक बुक जैसे किरदार की झलक दिखाई दे रही है।

kiara advani bikni image

कुछ फैंस ने कहा कि कियारा को CGI से नहीं बल्कि स्किन कलर्ड कपड़े और डिजिटल टच अप के साथ यह लुक दिया है। लोगों ने सुझाव दिया है कि एक्ट्रेस को एआई और डिजिटल चेहरा नहीं देना चाहिए। इससे एक्ट्रेस की असल सुंदरता पर्दे पर गुम हो जाएगी।

वार 2 फिल्म कब रिलीज होगी?

वार 2 यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म है। जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल में हैं, जो पहली बार इस फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बनी हैं। War 2 को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्म बनाई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म 15 अगस्त 2025 को रिलीज़ की जाएगी।

Leave a Comment