Kota Factory Season 3 : फिर से लौट आये जीतू भैया, विदाई कर देगी इमोशनल,

Kota Factory Season 3 का इंतजार अब नेट्फ्लिक्स ने खत्म कर दिया है। सीजन 1 और 2 से दर्शकों के बीच जगह बना चुके जीतू भईया का किरदार एक बार फिर दिल छू जायेगा। सीजन 3 की कहानी को काफी इमोशनल बनाया गया है. जिसमें पक्की दोस्ती, ईर्ष्यालू भाव के साथ-साथ ज़िम्मेदारी भी दिखाई जाएगी। साथ ही एजुकेशन पॉलिसी पर भी सीजन 3 में बात की जाएगी।

Kota Factory Season 3

Kota Factory दर्शकों को काफी पसंद आया. जिसके बाद अभी तक इसके 3 सीजन रिलीज़ किये जा चुके हैं. हालही में सीजन 3 को नेटफ्लिक्स पर 20 जून को रिलीज़ कर दिया गया है। इसका सबसे पसंदीदा किरदार जीतू भैया है. जो बच्चों से काफी ज्यादा लगाव रखते है. लेकिन ये भी सीजन 3 में धर्म संकट में पड़ जाते है. सीरीज में अन्य कई किरदार है, जिनमें उर्वी सिंह, रेवती पिल्लई, अहसास चन्ना और मयूर मोरे शामिल है. आइये इसके बारे में डिटेल्ड जानकारी लेते है।

जीतू भैया का धर्म संकट

Image: kota factory Jeetu Bhaiya | Source: Google

Kota Factory सीरीज का सबसे अहम रोल जीतू भईया है. जो सबसे पसंदीदा भी है. सीरीज में जिस तरह का किरदार जीतू भईया का है, वो इतना खास है की हर स्टूडेंट चाहता है की उसकी लाइफ में भी एक जीतू भैया होना चाहिए। हालाँकि जीतू भईया के जीवन में भी कुछ कम कठिनाइयाँ नहीं है. वो Season 3 में एक धर्म संकट में फस जाते है की वो जीतू भईया है या फिर जीतू सर.

सीजन 2 में दिखाया गया है की एक स्टूडेंट ने हताश होकर अपन जीवनलीला ही समाप्त कर ली. ये घटना जीतू भैया को इतनी हताश कर देती है की वो कभी इससे उभर नहीं पाए. ये घटना उनके मन को काफी ज्यादा विचलित कर देती है. और जीतू भैया धीरे-धीरे लोगों से दुरी बनाना शुरू कर देते है. जिसके चलते वो काफी ज्यादा डिप्रेशन में चलते जाते है. जहाँ से उनका जीवन पूरी तरह बदलना शुरू हो जाता है.

बच्चों के कठिन से कठिन सवालो के जवाब देने वाले जीतू भैया अब खुद जीवन की उलझनों के जवाब खोजते नजर आने लगे। इसके बाद जीतू भैया अपनी मानसिक हालत को सुधारने के लिए मेंटल हेल्थ थेरेपिस्ट की भी मदद लेते सीजन 3 में नजर आये।

इस सीजन में कई ऐसे सीन देखने को मिले है. जो काफी ज्यादा इमोशनल कर देते है. बच्चों का जीतू भैया से सबसे बड़ा सवाल यही है की वो सेटल कब होंगे ? जिसका जवाब भी सीजन 3 में मिलता है।

ईर्ष्या एक गंभीर विषय

इंसानी स्वभाव ही ऐसा है की जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को खुद से बेहतर करता देखता है, तो उसे उससे ईर्ष्या हो ही जाती है. जिसे इस सीजन में शानदार तरिके से दिखाया गया है. सीजन 3 में मयूर मोरे (वैभव) अपने भाई को अपने पास कोटा बुलाता है. जो हाल फिलहाल में IPL का ट्रायल पूरा करके आया है।

जब वैभव का भाई कोटा आता है तो वैभव के सभी दोस्त उसके भाई से  काफी ज्यादा व्यवहार रखने लगते है. जिससे वैभव को काफी ज्यादा ईर्ष्या होने लगती है. और थोड़े टाइम बाद उसका IPL में फाइनल Selection भी हो जाता है. तब वैभव की ईर्ष्या खुलकर सामने आती है.

जीतू भैया सभी बच्चो को बताते है की किसी की भी मेहनत का उपहास नहीं उड़ाना चाहिए। हर किसी की जर्नी होती है. जिसे वो काफी मुश्किलों को पार कर पूरा करते है. उसके लक्ष्य को हासिल करने के पीछे काफी मेहनत होती है. हमे उसका जश्न मनाना चाहिए न की ईर्ष्या करनी चाहिए।

उदय गुप्ता को होगा अपनी गलती का अहसास

Kota Factory Season 3 में एक किरदार आलम खान (उदय गुप्ता) का है. जो काफी मौज मस्ती करता है. यह कोटा के अन्य बच्चों की तरह बिलकुल भी स्ट्रेस नहीं लेता है. लेकिन सीजन 3 में उसके साथ काफी बड़ी घटना हो जाती है. उदय का शराब पिने की वजह से एक्सीडेंट हो जाता है. जिसके बाद उसके माता-पिता उससे मिलने कोटा आते है. उदय गुप्ता ने अपनी माँ का भरोसा तोडा है. जिसका उसे बाद में काफी पछतावा भी होता है. फाइनल में उसकी माँ उसे कोटा से घर ले जाने का विचार करती है. उसकी माँ और उसके साथ हुई वार्तालाप काफी ज्यादा इमोशनल कर देती है.

पूजा दीदी की अहम भूमिका
kota factory season 3 pooja didi
Image : Kota Factory Puja Didi | Source : Google

इस सीजन में पूजा दीदी का किरदार सभी का दिल जीत रहा है. पूजा दीदी भी अब बच्चो को जीतू भैया की तरह समझाती नजर आती है. जो दर्शको को समझाना चाहती है की बच्चों को हमेशा अपनी नजरो के सामने रखकर तो बिलकुल भी नहीं समझाया जा सकता है. ऐसा करना बच्चों के लिए ठीक नहीं है. पूजा और उदय की माँ के बीच हुई वार्तालाप काफी कुछ सोचने पर मजबूर कर देगी। माँ-बाप अपने बच्चों के बेहतरीन भविष्य के लिए कितना कुछ करते है. और दुनियाभर की समस्याओं से लड़ते है. जबकि बच्चे आखिर में आकर उनके विश्वास को तोड़ ही देते है।

Kota Factory Season 3 Review

Kota Factory Season हर किसी स्टूडेंट की लाइफ से जुड़ा है. इसमें जीतू भैया का किरदार हर किसी को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है. हालाँकि सीरीज में दिखाए गए हर किरदार का अपना एक महत्व है, जो कहानी को आगे बढ़ाने के लिए मददगार है. यह माता-पिता और बच्चो को आपस में समझने में काफी हद तक मदद करता है. और उनकी भावनाओं को व्यक्त करता है. जो काफी रोमांचक लगता है.

निष्कर्ष : इस लेख में Kota Factory Season 3 की जानकारी दी गई है. जिसका सोर्स गूगल है. इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है. तो आप हमे सूचित कर सकते है.

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment