जब भी हिंदी फिल्मों की बात की जाती है, तो दर्शकों को हर बार एक अनोखी कहानी और नए अनुभव का आनंद मिलता है। हालही में जिओ सिनेमा पर रिलीज की गई “क्रिस्पी रिश्ते” फिल्म (Krispy Rishtey Movie) भी कुछ ऐसा ही अनुभव कराती है। जिसमें रिश्तो की अजीब दास्तान और पारिवारिक माहौल का रोमांचक मजा आता है। फिल्म की कहानी दर्शकों का दिल छू गई। जो एक फैमिली ड्रामा हिंदी फिल्म है। फिल्म ने दर्शकों के बीच खास पहचान बना ली है. जिसमें परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद, समझौते, प्यार और संघर्ष का अनोखा मिश्रण पेश किया गया है।
Krispy Rishtey Movie
क्रिस्पी रिश्ते (Krispy Rishtey) फिल्म को 18 अक्टूबर 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर रिलीज किया गया था। यह फैमिली ड्रामा फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गई। जिसको जगत सिंह द्वारा डायरेक्टर और सागर श्रीवास्तव द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इसे स्ट्राइक फिल्म्स और प्राइम ओमकारा प्रोडक्शंस के बैनर तले तैयार किया गया है. फिल्म में जगत सिंह, दिलजोत, मनमीत कौर, बृजेंद्र काला, श्रुति उल्फत, मुरली शर्मा, अशोक कुमार बेनीवाल, भूपेश सिंह, रवि झंकाल, पायल वाधवा और रोनित कपिल जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आये है.
Krispy Rishtey Movie Story
क्रिस्पी रिश्ते फिल्म (Krispy Rishtey Movie) एक परिवार के इर्द-गिर्द तैयार की गई है। जिसमें जगजीत सिंह का किरदार यानी करण, नताशा (मनमीत कौर) से बेइंतहा मोहब्बत करता है। नताशा भी उसकी भावनाओं की कदर करती है और उसे स्वीकार करती है। दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करने लगते हैं। हालांकि इन दोनों की जिंदगी में एक बड़ा मोड़ आता है, जब करण के पिता उसकी शादी दिलजोत यानी अंजलि से तय कर देते हैं।
इसके बाद वह (करण) अपने पिता के आगे बेबस और लाचार हो जाता है और विवाह के लिए मजबूर होकर अपनी प्रेमिका नताशा से रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म कर देता है। यह फिल्म इसी थीम के साथ आगे बढ़ती है। जिसमें इमोशन और सस्पेंस का तड़का लगाया गया है। फिल्म दर्शकों को पसंद आने का वादा करती है।
क्रिस्पी रिश्ते फिल्म एक्टिंग और डायरेक्शन
क्रिस्पी रिश्ते फिल्म में जगजीत सिंह का अभिनय वाकई में काबिले तारीफ है। उनके चेहरे के हाव-भाव और उनकी भावनात्मक संवाद शैली वाले दृश्य फिल्म में जान डाल देते है। खासकर उनके दिल टूटने वाला दृश्य फिल्म और असल दुनिया के बीच का अंतर खत्म कर देता है। दर्शक यह सीन देखकर आंखों में आंसू भर लेते हैं। उनकी जोड़ीदार अंजलि का किरदार भी बेखूबी निभाया गया है। जबकि मनमीत कौर ने नताशा के किरदार से फिल्म को जीवंत कर दिया है। कलाकारों के अभिनय में किसी प्रकार की कोई खामी नजर नहीं आती। आवश्यकता के अनुरूप ही किरदारों की संख्या तय की गई है। कोई भी किरदार अनावश्यक और जबरन ठूंसा हुआ नहीं लगता।
यह फिल्म 15 गानों के मिश्रण से तैयार की गई है। जो दर्शकों को और ज्यादा भावनात्मक रूप से जोड़ती है। इन गानों लिप-सिंकिंग की जगह फिल्म की कहानी को आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है। जिससे गाने बैकग्राउंड म्यूजिक की तरह अनुभव देते हैं।
फिल्म के बैकग्राउंड साउंडट्रेक और एडिटिंग का जबरदस्त तालमेल देखने को मिलता है। जो फिल्म की सफलता का मुख्य कारण भी है। दिवंगत गायक के. के. ने गानों को अपनी जादुई आवाज देकर फिल्म को और भी ज्यादा प्रभावशाली बनाया है। इनके अलावा गायक के रूप में श्रेया घोषाल, पापोन, मोहित चौहान, साबरी ब्रदर्स, ऋचा शर्मा जैसे गायको ने अपनी जादुई आवाज का कला प्रदर्शन किया है।
दर्शकों की पसंद
क्रिस्पी रिश्ते फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई है। फिल्म की कहानी दर्शकों को आखिरी तक बांधे रखने में सफल रही है। प्रेम कहानी के आधार पर गढ़ी-बुनी गई। यह फिल्म परिवार की अंदर की स्थिति को शानदार तरीके से प्रदर्शित करती है। फिल्म में कॉमेडी का भी भरपूर तड़का लगाया गया है। यह फिल्म मनोरंजन जगत में अलग पहचान बनाने में सफल रही है।
फिल्म देखनी चाहिए या नहीं
अगर आपको लव स्टोरी (प्रेम कहानियों) के आधार वाली फिल्में देखना पसंद है. जिसमें भरपूर ड्रामा और पारिवारिक माहौल का अनुभव मिले, तो यह फिल्म आपके मनोरंजन का सर्वोच्चतम विकल्प बनती है। जिससे आप शायद ही असंतुष्ट होंगे। फिल्म की हैप्पी एंडिंग (समाप्ति) की गई। जो उतार-चढ़ाव के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएगी।